वर्डप्रेस ब्लॉग में एक बहोत पोपुलर प्लगइन है जिसे हम Yoast seo plugin कहते है ये प्लगइन हर ब्लॉगर यूज़ करता है क्यों की इसमें आपको लगभग सभी फीचर फ्री में मिलते है जिनका आप प्रयोग कर के अपने ब्लॉग में Search engine optimization setup कर सकते है लेकिन आपको इस फीचर के बारे में थोडा सा पता होना चाहिए की ये प्लगइन कैसे आपके वर्डप्रेस ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाता है और आप अपने ब्लॉग में इस प्लगइन को कैसे setup करे.
जितने भी ब्लॉगर जिन्होंने अभी अभी ब्लोगिंग शुरू किया है उनको Yoast seo के बारे में जादा पता नहीं होता उन्हे बस ये पता होता है की ये एक प्लगइन है हमें अपने वर्डप्रेस में इनस्टॉल करना है बस इतना ही लेकिन उन्हे सेटअप कैसे करना है ये नहीं पता होता तो में आपको इस पोस्ट में एक एक चीज़ के बारे में बताऊंगा वो भी स्क्रीनशॉट के साथ लेकिन उससे पहले में आपको कुछ बताना चाहूँगा यदि आप एक न्यू ब्लॉगर है और आपने अभी तक वर्डप्रेस में सेटिंग नहीं किया है तो आपको इस पोस्ट को पढने के बाद ये आर्टिकल जरुर पढ़े वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद 5 जरुर सेटिंग्स क्यों की ये सेटिंग भी आपके ब्लॉग को optimize करता है
Yoast SEO plugin के फीचर्स
ब्लॉग को optimize करने के लिए ज्यादातर ब्लॉग yoast Seo plugin का ही यूज़ करते है क्यों की ये बेस्ट है और फ्री भी है इसमें आपको बहोत सरे फीचर मिल जायेंगे जिसे यूज़ कर के आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते है आइये पहले में आपको इन फीचरस के बारे में बताता हु उसकी बाद में आपको इन्हें setup करना बताऊंगा .
- सबसे पहला फीचर है Dashboard इसके अन्दर आप और भी फीचर मिलेंगे जैसे webmaster tool , security इत्यादि
- अगला फीचर है titles & metas इसके अन्दर आपको homepage post type जैसे फीचर को setup करना है
- इसके बाद अगला फीचर आता है social का जिसमे आपको अपने facebook ,twitter, इत्यादि जानकारी डालनी है
- social के बाद अगला फीचर है XML sitemap जो की बहोत ही इम्पोर्टेन्ट फीचर है
- फिर आएगा Advanced फीचर जिसमे permalinks इत्यादि सेटअप करना है
- इसके बाद आएगा Tools फीचर जिसमे आपको bulk editor,file editor जैसे फीचर मिलेंगे
- फिर लास्ट में search console का फीचर मिलेगा
तो चलिए अब हम इन फीचर्स के बारे में एक एक कर के अच्छी तराह जान लेते है में आपको बेस्ट सेटिंग बताऊंगा screenshot के साथ आपको यही सेटिंग करना है अपने yoast seo plugin में ,
वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए Yoast Seo plugin सेटिंग्स
1. Dashboard फीचर
सबसे पहला फीचर है डैशबोर्ड इसके अन्दर आपको पहले तीन फीचर dashboard , general , features इसमें आपको कुछ नहीं करना जैसे है वैसे ही रहने देना है आपको सीधा Your info पे क्लिक करना है
Your info: इसमें आपको सबसे पहले अपने website का नाम उसके बाद आपको अगला alternate name डालना है जो भी आप डालना चाहते हो वैसे आप इसे खाली भी छोड़ सकते हो इसके बाद आपको company और person का नाम डाले जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है उसके बाद सेटिंग को save करदे.
Webmaster Tools : अगला फ़ातुर है webmaster tool जो की एक बहोत इम्पोर्टेन्ट है सर्च इंजन के लिए इसमें आपको bing webmaster tools , google search console और yandex webmaster tools का आप्शन मिलेगा आपको बस इस्पे क्लिक कर के वेरीफाई करना है जैसे ही आप इस्पे क्लिक करेंगे तो आपको एक code मिलेगा आपको वो code कॉपी कर के इसके अन्दर पेस्ट करदेना है और सेटिंग्स को save करदेना है .
Security : webmaster tools के बाद अगला फीचर आता है security का इसके अन्दर आपको कुछ भी नहीं करना जैसा है वैसे ही रहने दे और सेटिंग को save करदे . ये फीचर आपको तब यूज़ करना है जब आपके ब्लॉग में एक से ज्यादा author हो. अगर आपने अपने ब्लॉग में कोई author ऐड किया है और आपको उसपे भरोसा नहीं है ज्यादा तो आप इस फीचर को Enable कर सकते है
2. Title & Metas फीचर
इस फीचर में आपको अपने ब्लॉग का title और description डालना है जो आप सर्च इंजन में दिखाना चाहते है इसके अन्दर आपको बहोत सरे फीचर मिलेंगे जैसे general,homepage,post type, इत्यादि आइये इनके बारे में अच्छे से जान लेते है और setup कर लेते है
General : इस आप्शन के अन्दर आपको title separator ,enabled analysis का आप्शन मिलेगा आपको इसमें कुछ नहीं करना जैसा है वैसे ही सेटिंग को छोड़ दे yoast seo plugin में ये सेटिंग by default ही रहने दे
Homepage : यहाँ पे आपको title template के अन्दर अपने blog का title डालना है और फिर meta description template के अन्दर अपने ब्लॉग के के बारे में लिखे शोर्ट में . जब भी कोई यूजर सर्च इंजन में आपका वेबसाइट डालके सर्च करता है तब title template और title description शो करता है
Post Type : पोस्ट टाइप एक बहोत ही इम्पोर्टेन्ट फीचर है सर्च इंजन के लिए इस फीचर के यूज़ से आप अपने पोस्ट को सर्च इंजन में किस तरह दिखाना चाहते है वो आपको इसके अन्दर सेटिंग करना है नीचे दिए गए screenshot में जैसे दिखाया गया है वैसे ही सेटिंग को सेलेक्ट करे फिर save पे क्लिक कर के सेटिंग को save करले.
Taxonomies: yoast seo plugin में ये फीचर आपके category और tags के लिए होता है आपको सर्च इंजन में टैग्स और केटेगरी को हाईड करना है तो आपको ये फीचर यूज़ करना है तो आपको noindex सेलेक्ट करना है नीचे जैसे बताया है वैसे ही सेलेक्ट कर और सेटिंग को save कर दे
category : में Metarobots और Yoast SEO meta box में आपको दोनों nonindex करना है
Tags : में भी आपको Metarobots और Yoast SEO meta box में आपको दोनों nonindex करना है
Format : enabled को सेलेक्ट करना है और meta robots में noindex सेलेक्ट करना है और सेटिंग को save कर दे
Archives : इस फीचर की मदद से आप अपने ब्लॉग में archives को सर्च इंजन में show और hide कर सकते है अगर आप इस फीचर को enable करते है तो सर्च इंजन में डुप्लीकेट कंटेंट show हो सकते है इशलिये आपको ये फीचर noindex ही करना है जैसे मेने नीचे screenshot में है वैसे ही सेटिंग को save करे
other : अगर आप सर्च इंजन में subpages को hide करना चाहते है तो इस फीचर का यूज़ कर सकते है वैसे आपको इस फीचर में कुछ नहीं करना yoast seo plugin के अन्दर ये फीचर by default बेस्ट है
3. Social फीचर
इस फीचर के अन्दर आपको अपने social profile के बारे में डालना है जैसे की facebook twitter youtube इत्यादि इससे या फायदा होगा की सर्च इंजन को पता चल जायेगा की कोनसा social profile इस website या ब्लॉग से जुडा हुआ है जब कोई आप ब्लॉग को सर्च इंजन में सर्च करेगा तो ब्लॉग के साथ नीचे social profiles पे show होंगे तो आपको बस facebook twitter youtube google+ का url डालना है बस और सेटिंग को save कर देना है
4. XML Sitemaps फीचर
इस फीचर के अन्दर आपको xml sitemap enable करना है उसके बाद google search console में sitemap को submit मारना है अगर आप sitemap submit करना नहीं जानते तो ये पोस्ट पढ़े ब्लॉग के sitemap को google सर्च console में कैसे submit करे .
General : इसमें आपको कुछ नहीं करना जैसा है वैसे ही रहने देना है
User Sitemap : इस आप्शन में भी आपको कुछ नहीं करना जैसे है वैसे ही रहने देना है
Post Type : इस आप्शन के अन्दर आपको Post और Pages को में In Sitemap चुने और Media में Not in Sitemap चुने और setting को save करदे
Excluded Post : इसमें आपको कुछ नहीं करना जैसा है वैसे ही रहने दे .
Taxonomes : yoast seo plugin में इसे भी न छेड़े जैसा है वैसे ही रहने दे .
5.Advanced फीचर
इसके अन्दर आपको breadcrumbs permalinks और Rss जैसे फीचर मिलेंगे इसके आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है वैसे ही सेलेक्ट करे
Breadcrumbs Settings : breadcrumbs को अगर आप सर्च इंजन में show करते है तो इसे सर्च इंजन में कुछ फरक नहीं पड़ता तो इसे disable ही रहने दे breadcrumb के बारे में ज्यादा जानना है तो यहाँ क्लिक करे
Permalinks : yoast seo plugin में इस आप्शन का यूज़ ये है की अगर आप सर्च इंजन में catchhow.com/wordpress ऐसा url यानि बस category दिखाना चाहते है तो keep सेलेक्ट करे और अगर आप full url दिखाना चाहते है तो remove सेलेक्ट करे.
RSS : इस फीचर की मदद से ये आपके कंटेंट को अपने आप ही rss में ऐड कर देता है वैसे ये इतना भी जरुरी नहीं है आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते है
६.Tools फीचर
ये फीचर yoast seo plugin में बहोत ही काम का फीचर है इसमें आपको तीन आप्शन मिलेंगे bulk editor , file editor , import & export का चलिए इनके बारे में जान लेते है
Bulk Editor : इस फीचर की मदद से आप आपने पोस्ट के title description pages को सर्च इंजन में अलग तरह से दिखा सकते है
File Editor : इसके अन्दर आप robots.txt file को edit या changes कर सकते हो या फिर आप .htaccess file में भी कुछ changes करे सकते हो
Import & Export : इस आप्शन में आप yoast seo plugin की सेटिंग्स का बैकअप यानि सेटिंग्स को import export कर सकते है अगर बाद में आप कभी इसी yoast सेटिंग को दुबारा यूज़ करना चाहते है तो आप कर सकते है इसमें आपको code मिलता है जिसे आप किसी भी yoast seo plugin यूज़ कर सकते है
- 5 जरुरी प्लगइन वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए
- wordpress ping list क्या है वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है
सरांस
तो ये है yoast seo plugin के लिए बेस्ट सेटिंग जैसे आप इन सब सेटिंग्स को save कर लेते है उसके बाद आपका ब्लॉग seo फ्रेंडली बना जायेगा लेकिन ध्यान रहे सब सेटिंग को save करने के बाद एक बार दुबारा चेक कर ले हो सकता है आपने कही गलती से दूसरा आप्शन न सेलेक्ट करदिया होगा इशलिये एक बार जरुर चेक करे तो दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट कर के जरुर बता और अगर आप को कुछ भी पूछना है तो नीचे कमेंट box में कमेंट कर के पूछसकते है