WordPress ping list एक बहोत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट है सर्च इंजन के लिए जब भी आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग मे पोस्ट को पब्लिश करते है या फिर किसी भी तराह का अपडेट अपने वेबसाइट मे करते है तो ऐसे मे सर्च इंजन को कैसे पता चलता है की आपके ब्लॉग मे नया पोस्ट पब्लिश हुआ है
आज के इस पोस्ट मे , मे आपको wordpress ping list क्या होता है और आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग मे कैसे ऐड कर सकते है और ping की मदद से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को फ़ास्ट इंडेक्स कर सकते है इन सब चीजों के बारे मे बताऊंगा तो आइये जान लेते है
WordPress ping list क्या होता है ?
वर्डप्रेस पिंग लिस्ट को हम ping update services भी कहते है ये एक तराह का सर्विस होता है जिसे हम आसान भासा मे सुचना देने वाला भी कह सकते है ये एक तराह का सुचना यानि इनफार्मेशन देने का काम करता है इसके लिए आपको कोई भी अलग से wordpress plugin करने के जरुरत नहीं है जब आप वर्डप्रेस इनस्टॉल करते है तो आपको ये update services का आप्शन सेटिंग के अंदर मिल जायेगा
- 5 जरुरी सेटिंग्स वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद
- robots.txt फाइल क्या है ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है
- 5 जरुरी wordpress plugin जो आपको install करना चाहिए
जब भी हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग मे किसी भी तराह का नया अपडेट करते है या फिर ब्लॉग मे कोई भी नये पोस्ट को पब्लिश करते है जैसे ही आप पब्लिश करते है तो ये जितने भी ping update service जो आपने ऐड की है उन सभी सर्विसेस के पास एक मेसेज जाता है की आपने एक नया पोस्ट पब्लिश किया है और इन्ही wordpress ping list की मदद से सर्च इंजन आपके पोस्ट को फ़ास्ट यानि जल्दी इंडेक्स करता है तो ये है बहोत ही जरुरी ping list service है जो आपके पोस्ट को गूगल या फिर दुसरे सर्च इंजन मे जल्दी इंडेक्स करने मे मदद करता है
wordpress ping list कैसे ऐड करे
1.सबसे पहले वर्डप्रेस के Settings मे जाए फिर Writing पे क्लिक करे
2. अब नीचे दिए गए ping list service को कॉपी करके update services के अंदर पेस्ट करदे और फिर सेटिंग को सेव करदे
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]
http://rpc.pingomatic.com http://rpc.twingly.com http://api.feedster.com/ping http://api.moreover.com/RPC2 http://api.moreover.com/ping http://www.blogdigger.com/RPC2 http://www.blogshares.com/rpc.php http://www.blogsnow.com/ping http://www.blogstreet.com/xrbin/xmlrpc.cgi http://bulkfeeds.net/rpc http://www.newsisfree.com/xmlrpctest.php http://ping.blo.gs/ http://ping.feedburner.com http://ping.syndic8.com/xmlrpc.php http://ping.weblogalot.com/rpc.php http://rpc.blogrolling.com/pinger/ http://rpc.technorati.com/rpc/ping http://rpc.weblogs.com/RPC2 http://www.feedsubmitter.com http://blo.gs/ping.php http://www.pingerati.net http://www.pingmyblog.com http://geourl.org/ping http://ipings.com http://www.weblogalot.com/ping[/box]
तो ये है पिंग अपडेट सर्विसेस की आप wordpress ping list के लिए वर्डप्रेस के ऑफिसियल वेबसाइट मे जाके देख सकते है इसके लिए यहाँ क्लिक करे update services यहाँ पे आपको लेटेस्ट पिंग अपडेट की लिस्ट मिल जाएगी
सारांस
wordpress ping list की मदद से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को फ़ास्ट इंडेक्स कर सकते है जब आप अपने ब्लॉग मे कुछ नया अपडेट करते है या फिर आप अपने पुराने पोस्ट मे कुछ मॉडिफिकेशन करते है या फिर आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करते है तो ऐसे मे wordpress update service आपके इस पोस्ट के सभी ping service को भेजता है और फिर सर्च इंजन इसी पिंग की मदद से आपके पोस्ट को फ़ास्ट इंडेक्स करता है और आपका पोस्ट जल्दी से सर्च इंजन मे आ जाता है तो इस पोस्ट के लिए बस इतना ही अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो हमें जरुर बताये या फिर आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के पूछ सकते है
- sitemap क्या है ब्लॉग के लिए sitemap कैसे बनाये
- google search console मे ब्लॉग को add कैसे करे
- yoast seo plugin बेस्ट सेटिंग