होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद सबसे पहला काम होता है वर्डप्रेस इनस्टॉल करना अब ऐसे मे बहोत से शुरवाती ब्लॉगर ये नहीं जानते की वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे , क्यों की वर्डप्रेस को अच्छी तराह से स्टेप बाई स्टेप इनस्टॉल करना बहोत जरुरी होता है तो आज के इस आर्टिकल मे , आपको एक एक स्टेप बताऊंगा की कैसे आप बड़ी आसानी से अपने होस्टगैटर होस्टिंग मे वर्डप्रेस को आसानी से इनस्टॉल कर सकते है
सबसे पहला स्टेप होता है कण्ट्रोल पैनल (Control Panel) मे लॉग इन करना आप एक न्यू ब्लॉगर है और आपने अभी अभी होस्टिंग ख़रीदा है तप आपको कुछ प्रॉब्लम हो सकती है कण्ट्रोल पैनल को ओपन करने मे तो मे आपको सबसे पहले बताता हु की कण्ट्रोल पैनल कैसे ओपन करे मे आपको hostgator होस्टिंग की मदद से सिखाऊंगा यदि आपने और कोई होस्टिंग खरीद रखा है तो लगभग सब मे सैम प्रोसेस है
1.सबसे पहले आपको hostgator मे लॉग इन करना है जिस ईमेल से आपने होस्टिंग ख़रीदा था लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करे hostgator login.
- sitemap क्या है ब्लॉग के लिए sitemap कैसे बनाये
- google search console मे ब्लॉग को कैसे add करे
- 5 जरुरी wordpress plugin जो आपको install करना चाहिए
2.इसके बाद वेलकम पेज खुलेगा जहा आपको Manage Orders पे क्लिक करना है फिर list/Search Orders पे क्लिक करे फिर अपना डोमेन नेम पे क्लिक करना है
3. अब आपको Admin details पे क्लिक करना है फिर एक छोटा सा विंडो ओपन होगा इसमे आपको control panel का url और user id और password मिलेगा इसकी मदद से आप लॉग इन कर सकते है
वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे
इंटरनेट से वेब होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद सबसे पहले दिमाग मे आता है वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे तो आइये अब अब सीखते है की वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करते है
वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे स्टेप बाई स्टेप गाइड
स्टेप 1. जब आप control panel के url पे क्लिक करेंगे तो कण्ट्रोल पैनल का पेज खुलेगा उसके बाद आपको इसमे user name और password डाल के लॉग इन करना है
स्टेप 2. जैसे ही आप कण्ट्रोल पैनल मे लॉग इन करते है तो कण्ट्रोल पैनल का पेज ओपन होगा आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है
स्टेप 3. अब आपको software के आप्शन मे Softaculous Apps installer का एक आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है
स्टेप 4. अब wordpress पे क्लिक करे फिर install के आप्शन मे क्लिक करे फिर domain choose करे फिर site name और site description डाले .
अब admin account के अन्दर admin username और admin password डाले इसके बाद install पे क्लिक करे
अब आपका wordpress install हो चूका है तो अब आपने जान लिया है की वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे अब इसके बाद आपको वर्डप्रेस ओपन करना है और पोस्टिंग करना शुरू करदेना है उससे पहले आपको कुछ जरुरी सेटिंग करना होता है वोर्द्प्रेस इनस्टॉल करने के बाद उसके लिए आप ये पोस्ट पढ़े वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद जरुरी सेटिंग्स