ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग सबसे ज्यादा जरुर चीज़ है लेकिन इसके बाद जब हम wordpress install करते है तब हमें पता नहीं होता की शुरुवात मे हमें किस तराह के settings करने चाहिए अपने wordpress ब्लॉग मे तो आज के इस पोस्ट मे, मे आपको बताऊंगा की wordpress install करने के बाद हमें क्या क्या जरुरी चीज़े setup करनी चाहिए जो शुरुवात मे ब्लॉग के लिए जरुरी है
बहोत से शुरुवाती ब्लॉगर होस्टिंग खरीदने के बाद wordpress install तो कर लेते है उसके बाद सीधा पोस्टिंग करना शुरू कर देते है जो की सही नहीं है पोस्ट करने से पहले आपको कुछ जरुरी सेटिंग करना बहोत इम्पोर्टेन्ट है ये इम्पोर्टेन्ट सेटिंग आपके वर्डप्रेस ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाता है जो की आपके पोस्ट को Google Search Engine मे लाने मे बहोत मदद करता है तो चलिए अब सीखते है जरुरी सेटिंग जो की आप wordpress install करने के बाद करे
WordPress install करने के बाद जरुरी setup
वर्डप्रेस एक फ्री ओपन सोर्स control management system(CMS) है जो की PHP भासा मे बनाया गया है या फिर आसान भासा मे कहे तो ये एक एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है तो चलिए अब जान लेते है की वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद क्या करे
wordpress install के बाद जरुरी setup
1. सबसे पहले टाइम जोन (Timezone) को select करे
wordpress install करने के बाद सबसे पहला काम है टाइम जोन को सेलेक्ट करे ये आप्शन आपको सेटिंग्स(settings) मे जाके General मे मिलेगा general आप्शन के अन्दर आपको timezone का आप्शन मिलेगा वह पे आपको kolkata चुनना है क्यों की kolkata इंडिया मे आता है या फिर आप चाहे तो UTC +5:30 चुन सकते है
2. Default post category को बदले
writing आप्शन के अन्दर आपको default post category सेटिंग सेटअप करना है क्यों की ये बाई डिफ़ॉल्ट uncategorized रहता है और आप जब भी कोई पोस्ट लिखेंगे और बिना केटेगरी चुने पोस्ट को publish कर देते है तो publish किया हुआ पोस्ट सीधा uncategorized केटेगरी मे चला जायेगा
ये भी पढ़े
- साईट मैप क्या है ब्लॉग के लिए sitemap कैसे बनाये
- robots.txt फाइल क्या है ये ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है
3. Update Services मे ping services को ऐड करे
इसके बाद आपको update services ऐड करना होता है ये बहोत ही जरुरी होता है जब हमारे ब्लॉग या वेबसाइट मे कोई अपडेट होता है तो ये सीधा सर्च कंसोल को बताता है की हमारे वेबसाइट मे कोई अपडेट हुआ है या नहीं तो ये भी एक बहोत ही इम्पोर्टेन्ट सेटिंग है जो आपको wordpress install करने के बाद करना चाहिए इसके बाद आपको save changes पे क्लिक कर के सेटिंग को save करना है ज्यादा जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े ping services क्या है वर्डप्रेस मे कैसे ऐड करे
4. Default Avatar को सेलेक्ट करे
अवतार का आसान मतलब होता है फोटो जब कोई आपके ब्लॉग के पोस्ट मे कमेंट करता है तो वो अवतार यानि फोटो आपके कमेंट करने वालो के साथ दीखता है तो आप किस तराह का अवतार दिखाना चाहते है वो सेलेक्ट करले ये आप्शन आपको सेटिंग्स मे जाके discussion के आप्शन मे मिलेगा वहा से आप अवतार चेंज कर सकते है
5. Permalinks Settings मे post name को select करे
post name का आप्शन आपको सेटिंग मे जाके permalinks के अन्दर मिलेगा,permalinks चुनना बहोत जरुरी है क्योंकी जितना छोटा आपके पोस्ट का url होगा उतना अच्छा होगा , wordpress install करके permalinks links को सेटअप करना बहोत जरुरी है SEO के लिए
सरांस
तो ये है जरुर सेटिंग्स जो आपको wordpress install करने के बाद करना है एक बार फिर से मे आपको बता दू सबसे पहले आपको timezone मे kolkata सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको default post category को सेलेक्ट करना है फिर आपको update सर्विस मे ping services ऐड करनी है उसके बाद आपकोdefault avatar बदलना है ये आप्शन आपको discussion आप्शन के अन्दर मिलेगा इसके बाद लास्ट मे आपको permalinks सेटिंग्स के अन्दर post name को सेलेक्ट कर के सेटिंग्स को सेव करदेना है
तो ये थे कुछ जरुरी सेटिंग्स जो आपको wordpress install करने के बाद करना है तो आप हमें बताये ये पोस्ट आपको कैसा लगा अगर आपको कुछ भी पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के जरुर पूछे
Hii admin very nice post