अगर आप अपने रोजाना लाइफ में कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम यूज़ करते है या फिर अगर आप एक कंप्यूटर के स्टूडेंट है तो आपने इन्टरनेट की दुनिया में वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन आपको ये नहीं पता की आखिर ये वर्चुअल बॉक्स होता क्या है इसका क्या यूज़ है और इसे कहा से डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे अपने कंप्यूटर में तो आज के इस आर्टिकल में आप वर्चुअल बॉक्स के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे (What is virtual box in hindi) व्हाट इस वर्चुअल बॉक्स इन हिंदी.
कई बार हम अपने कंप्यूटर सिस्टम में एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ कर कर के थक जाते है तो ऐसे में हम कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर के यूज़ करना चाहते है लेकिन हम अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को भी साथ साथ में यूज़ करना चाहते है यानि हम अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अन्दर एक दूसराऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करके यूज़ करना चाहते है तो ऐसे में हमें ये नहीं होता की कैसे हम एक ही कंप्यूटर सिस्टम में कई सरे ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे ही मैक(Mac os) , लिनक्स (Linux) , या फिर विंडोज को इनस्टॉल कैसे करे तो ये सब आप आसानी से वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) की मदद से आप आसानी से कर सकते है आइये जान लेते है आखिर क्या होता है वर्चुअल बॉक्स.
वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) क्या है
वर्चुअल बॉक्स एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है जिसका पूरा नाम ओरेकल वीएम वर्चुअल बॉक्स (Oracle vm Virtual Box) है जिसे हम आम तोर पे वर्चुअल बॉक्स या फिर वर्चुअल मशीन (Virtual Machine) भी कहते है ये एक सॉफ्टवेर है जिसे आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर के एक वर्चुअल कंप्यूटर या फिर वर्चुअल मशीन बना सकते है जिसमे आप किसी भी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते है और यूज़ कर सकते है ये सॉफ्टवेर बिलकुल फ्री है आप इसे वर्चुअल बॉक्स की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैवर्चुअल बॉक्स(Virtual box) के अन्दर आप एक वर्चुअल मशीन यानि की वर्चुअल कंप्यूटर बना सकते है आप जितना मर्जी वर्चुअल कंप्यूटर इस सॉफ्टवेर के अन्दर बना सकते है इसके बाद आप इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर के एक कंप्यूटर की तरह इस वर्चुअल बॉक्स को काम में ला सकते है.
वर्चुअल बॉक्स को यहाँ से डाउनलोड करे
डाउनलोड वर्चुअल बॉक्स (For window os)
डाउनलोड वर्चुअल बॉक्स (For other operating system)
वर्चुअल बॉक्स में काली लिनक्स इनस्टॉल कैसे करे
काली लिनक्स क्या है
कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे
वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) यूज़ करने के फायदे
- ये सॉफ्टवेर बिलकुल फ्री है आप इसे फ्री में डाउनलोड और यूज़ कर सकते है
- ये सॉफ्टवेर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है चाहे वो मैक हो लिनक्स हो या फिर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम हो
- वर्चुअल बॉक्स के अन्दर आप जितने चाहे वर्चुअल मशीन क्रिएट कर सकते है और ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर के यूज़ कर सकते है
- अगर आप एक कंप्यूटर में एक से ज्यादा ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर के यूज़ करना चाहते है तो आप इस सॉफ्टवेर की मदद से आसानी से कर सकते है
Good .
thanks
thanks for uploading blog.
can you tell me what’s the requirement of ram, rom and processor for installing Linux in virtual box.
please reply.
aapk pass kam se kam 4gb ram i3 processor aur hard disk me 30gb tak storage free hona hahiye
Virtual box me Windows 8.1 nahi chal Raha hai Kyu
Install hi nahi hi raha hai
Please help me
sir what is the size of virtual box???