जब आपको पैसे जमा कराना होता है तब आप सिर्फ एक ही चीज़ पे भरोसा कर सकते है वो है बैंक (Bank) तो बैंक में पैसे जमा कराने के लिए आपको सबसे पहले बैंक अकाउंट ओपन करना होगा किसी भी बैंक में और जब आप बैंक अकाउंट (Bank Account) का फॉर्म भरते है तो आपसे पूछा जाता है की आप बचत खाता यानि सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है या फिर करंट अकाउंट यानि चालू खाता तो ज्यादातर आम आदमी लोग बचत खाते ही ओपन करते है लेकिन आखिर ये बचत खाता क्या होता है ? (What is Saving Account in hindi) , सेविंग अकाउंट का मतलब क्या होता है (Meaning of Saving Account) और बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे और इसके लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?
बैंक अकाउंट कई तरह के होते है जिसमे से एक एक सेविंग अकाउंट (Saving Account) है सेविंग अकाउंट का मतलब होता है बचत खाता है ये एक नार्मल और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला खाता है किसी भी बैंक अकाउंट में ज्यादतार लोग इसी अकाउंट टाइप (Account Type) का इस्तेमाल करते है चलिए जानते है विस्तार में की आखिर बचत खाता किसे कहते है इसका क्या मतलब होता है (What is Saving Account Meaning in hindi) व्हाट इस सेविंग अकाउंट मीनिंग इन हिंदी और ये इसके लिए जरुरी चीज़े क्या क्या है.
Saving Account क्या होता है ? बचत खाता का मतलब
सेविंग अकाउंट (Saving Account) जिसे हम बचत खाता भी कहते है ये बैंक में एक ऐसा अकाउंट होता है जहा पर आपने अपने बचाए हुए पैसो को थोडा थोडा करके जमा कर सकते है ये खाता एक आम आदमी के लिए बेहद फायदे मंद होता जहा पर आप अपने कमाए हुए पैसो से खर्चा चला कर बचे कुचे पैसो को सेविंग अकाउंट में जमा करा सकते है और सालाना इस पर ब्याज भी पा सकते है पैसे सेव करने के लिए सबसे सुरक्षित खाता मान जाता है
जैसा की आपको नाम से पता चल रहा है बचत खाता यानि सेविंग अकाउंट (Savings Account) जहा पर आप कुछ पैसे को बचाना चाहते और समय आने पर उसे काम लाया जा सकते है ऐसे इस्थिति में सेविंग अकाउंट इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है इस अकाउंट में साल में कुल जमा राशी पर ब्याज मिलता है अब ये ब्याज दर हर बैंक की अलग अलग होती है लेकिन ज्यादातर सेविंग अकाउंट में आपको ब्याज यानि इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) 3% से 4% के बीच होता है
ज्यादतर बैंक जैसे की पीएनबी बैंक (PNB Bank) या फिर एसबीआई (SBI) जैसे बैंक में आपको ये अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम यानि की (Minimum Balance) 1000 या 3000 से 5000 हजार होनी चाहिए और ये समय क साथ साथ बदलती रहती है अगर आप अपने बचत खाते में इससे कम राशी रखते है तो इसके लिए आपको भुक्तान करना है बैंक आपके अकाउंट से इसके लिए पैसे काटेंगे, ये अकाउंट महीने के सैलरी वाले लोगो और स्टूडेंट्स के लिए सही माना जाता है ये एक नार्मल बैंक अकाउंट होता है जो की हर कोई इस्तेमाल कर सकता है इस तरह के खाते में एक दिन में आप एटीएम से एक लिमिट तक ही राशी निकल सकते है और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है
बचत खाते में ब्याज कितना मिलता है Saving account interest Rate
ये एक सवाल है जो हर किसी में मन में रहता है बैंक अकाउंट ओपन करते वक्त ही सेविंग अकाउंट में ब्याज कितना मिलता है तो ज्यादातर बैंको में आपको saving अकाउंट में इंटरेस्ट (Interest) सालाना 3% से 4% के बीच दिया जाता है लेकिन कुछ बैंक्स ऐसे भी है जो आपको इससे ज्यादा ब्याज देते है लेकिन उनकी कुछ सरते होती है आपको अकाउंट में कम से कम इतना बैलेंस जरुर होना चाहिए.
चालू खाता (Current Account) क्या होता है ?
बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?
बचत खाते (Saving Account) में कितना मिनियम बैलेंस होना चाहिए
हर बैंक में बचत खाते है न्यूनतम सीमा अलग अलग होती है और ये समय के अनुसार बदल भी सकती है जैसे की कुछ बैंक में ये राशी 1000 रूपये है तो कुछ बैंक में ये राशी 3000 से 5000 के बीच है अगर इससे कम बैलेंस आपको रखोगे तो आपका इसके लिए भुगतान देना होगा जो आपके अकाउंट से कटेगा
बचत खाते (Saving Account) में कितने तक पैसे जमा कर सकते है
सेविंग अकाउंट लिमिट क्या है बैंक की ये एक सवाल है जो बहोत से लोग करते है देखो किसी भी बैंक अकाउंट में बचाते खाते में जमा करने की अधिकतम राशी की कोई लिमिट नहीं है आप जितना मर्जी पैसा जमा करा सकते है लेकिन हमेशा ध्यान रहे अगर आपके बैंक अकाउंट में सालाना ढाई लाख या इससे ज्यादा डिपाजिट (Deposit) करते हो तो आपको इनकम टैक्स रीटर्न (Income Tax Return) फाइल करके आईटीआर (ITR) विभाग को बताना होगा वरना आपको नोटिस आ सकता है
बचत खता (Saving Account) खोलने के लिए क्या क्या जरुर डाक्यूमेंट्स चाहिए
आप किसी भी बैंक में जाके चाहे वो पंजाब नेशनल बैंक यानि पीएनबी (PNB) हो या फिर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि एसबीआई (SBI) हो सभी बैंक में आपको एक बचत खाता खोलने के लिए कुछ जरुर डाक्यूमेंट्स चाहिए होते है जैसे की एड्रेस प्रूफ (Address Proof) आपका नाम या पहचान करनी वाले डॉक्यूमेंट इत्यादि आपको किसी भी एक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते है प्रूफ के लिए
- लेटेस्ट फोटो (latest Photo) : दो लेटेस्ट कलर फोटो
- वोटर आईडी कार्ड (Voter id Card) : जी हा अगर आप एक भारतीय नागरिक है और सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते है तो एक एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के तोर पे पहचान पत्र इस्तेमाल कर सकते है
- पैन कार्ड (Pan Card) : आज कल ज्यादातर बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपसे आपका पैन कार्ड डिटेल्स जरुरी मांगती है ये भी एक जरुरी डाक्यूमेंट्स है जो आपके बैंक खता खोलते वक्त माँगा जाता है
- आधार कार्ड (Aadhar Card) : आधार कार्ड आज क समय में एक बहोत ही जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है हर जगह आधार कार्ड माँगा जाता है तो बांको में भी आप आधार कार्ड को एक एड्रेस प्रूफ (Address Proof) की तरह इस्तेमाल कर सकते है सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए
- पासपोर्ट (Passport) : अगर आपके इंडियन पासपोर्ट (indian Passport) है तो इसका इस्तेमाल भी आप बैंक अकाउंट में एड्रेस के लिए कर है
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) : आप ड्राइविंग लाइसेंस को बैंक में अपनी पहचान और एड्रेस प्रूफ की तरह इस्तेमाल कर सकते है
तो यहाँ पर आप इन सभी में से किसी भी डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते है किसी भी बैंक अकाउंट में बचत खाता यानि (Saving Account) ओपन करने के लिए तो बस आपको जिस भी बैंक में खाता ओपन करने है उस बैंक में जाये और वो आपको बैंक अकाउंट ओपन करने के फॉर्म (Form) देंगे वो फॉर्म आपो भरना होगा जो डिटेल्स उसमे मांगी जाती है और इसे एड्रेस प्रूफ यानि डाक्यूमेंट्स के साथ उसी बैंक में जाके जमा कराना होगा और कुछ दिनों के अन्दर आपका सेविंग ओपन हो जायेगा