आज के समय में हर चीज़ डिजिटल हो गया है आपको कुछ नहीं करना पड़ता , घर बेठे बेठे आप काम हो जाता चाहे वो ईमेल भेजना हो या ऑनलाइन शोपिंग करना हो या फिर दुनिया की खबर के बारे में जानना हो हर चीज़ डिजिटल हो गया है तो ऐसे में आज के टाइम में आपके पास जो डॉक्यूमेंट है उसे आप आसानी से PDF File में कन्वर्ट कर सकते है और उसे कही पे भी भेज सकते है दुनिया में.
तो इस पोस्ट में हम जानेगे की पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) होता क्या है पीडीऍफ़ फाइल कैसे फायदे और नुकशान क्या क्या है और किस तरह हम अपने फोटोज (photos) , वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल (Word Document File) , पॉवरपॉइंट फाइल (Powerpoint File ) इत्यादि को हम एक PDF File बना सकते है
पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है ?
पीडीऍफ़ एक फाइल फॉर्मेट है पीडीऍफ़ का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल (Portable Document File) , जो की आपके फाइल को एक पोर्टेबल फाइल जैसे की कोई टेक्स्ट फाइल , फोटोज , वर्ड डॉक्यूमेंट इत्यादि को एक पढ़ने वाले फाइल (Readable file) मे कन्वर्ट कर देता है उसके बाद आप इस फाइल को इन्टरनेट की मदद से कही पे भी भेज सकते है और उसे पढ़ सकते है लेकिन पीडीऍफ़ फाइल को पढने के लिए आपके पास पीडीऍफ़ रीडर (PDF Reader) सॉफ्टवेर होना चाहिए तभी आप इस फाइल को ओपन कर सकते हो
पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) के फायदे :
- पीडीऍफ़ फाइल आप किसी भी डिवाइस मे ओपन कर सकते है जैसे की मोबाइल कंप्यूटर इन्टरनेट इत्यादि में
- आप आसानी से पीडीऍफ़ फाइल ओपन कर सकते है इसके लिए सॉफ्टवेर आता है adobe pdf reader जो की बिलकुल फ्री है
- PDF File का साइज़ बहोत छोटा है ये आपके आपके फाइल को कॉम्प्रेस करदेता है
- पीडीऍफ़ का यूज़ आप प्रिंटआउट , इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर के लिए यूज़ कर सकते है
पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) के नुकशान :
- अगर आप पीडीऍफ़ फाइल को बनाने के बाद एडिट करना चाहते है तो उसके बाद आप इसे फ्री में एडिट नहीं कर सकते.
- अगर आपको पीडीऍफ़ फाइल ओपन करना है तो आपके डिवाइस में पीडीऍफ़ रीडर इनस्टॉल होना जरुरी है तभी आप ओपन कर सकते है.
- पीडीऍफ़ फाइल में टेक्स्ट एडिट करना थोडा मुस्किल हो जाता है क्यों इसमे जो भी डाटा स्टोर होता है वो इमेज (image) के फॉर्म में ऐड होता है
पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) कैसे बनाये
1. पीडीऍफ़ क्रिएटर इनस्टॉल करे
अगर आप अपने फोटोज डॉक्यूमेंट ,टेक्स्ट फाइल , वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है तो सबे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना होगा जो की फ्री है इसका नाम है पीडीऍफ़ क्रिएटर आप इस सॉफ्टवेर को यहाँ पे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है Download PDF Creator इसके बाद आप इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करले फिर ओपन करे.
2. अब पीडीऍफ़ क्रिएटर (PDF Creator) पे क्लिक करे
अपने कंप्यूटर में पीडीऍफ़ फाइल को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे ओपन करने के बाद आपको PDF Creator का आप्शन मिलेगा तो आपको उसपे क्लिक करना है
3. अब फाइल को चुने जिसे पीडीऍफ़ फाइल बनाना है
अब आपको वो फाइल चुनने है जिसका आप पीडीऍफ़ फाइल (pdf file) बनाना चाहते हो या फिर आप ड्रैग एंड ड्राप (Drag & Drop) भी कर सकते हो जिसका मतलब ये है की आप फाइल उठा के सीधा ब्लैक स्क्रीन बॉक्स के अन्दर डाल सकते हो
4. अब save सिंबल पे क्लिक करे
जैसे ही आप अपने सभी फाइल्स जिन्हें आप पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है उन्हे सेलेक्ट कर लेते है उसके बाद ये अपने आप आपके फाइल को पीडीऍफ़ फाइल मे कन्वर्ट करदेगा अब आपको इसके बाद सेव करना है अपना पीडीऍफ़ फाइल तो उसके लिए आपको सेव सिंबल पे क्लिक करना है
[alert-success]इसके बाद आपका पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) बन जायेगा इसके बाद आप इसे ओपन कर के पढ़ सकते है लेकिन इसके लिए आपके कंप्यूटर मे पीडीऍफ़ रीडर इनस्टॉल होना चाहिए आप पीडीऍफ़ रीडर यहाँ से डाउनलोड कर सकते है Download PDF Reader
- एसडी कार्ड (SD Card) क्या है कितने प्रकार के होते है
- Hard disk partition delete कैसे करे कंप्यूटर या लैपटॉप में
- टीम व्यूअर (Team Viewer) कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे
[/alert-success]
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति … शानदार पोस्ट …. Nice article with awesome depiction!! 🙂 🙂
pdf फाईल कैसे बनाये और इसकी साईज कैसे बनाये
bhut hi achi jankari share ki hai aap ne