मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है जिसमे आप आज के टाइम घर बैठे कुछ भी कर सकते है लेकिन मोबाइल में आज कल बहोत से चीज़े ऐसी हो जो की बच्चो के लिए सही नहीं है या फिर आपने देखा है की बहोत बार आपके बच्चे या फिर रिश्तेदार के बच्चे आपसे फ़ोन मांग लेते है गेम्स खेलने के लिए तो ऐसे में आप उन्हे मन भी नहीं कर सकते तो ऐसे में आप मोबाइल को बच्चो के लिए सेफ कैसे बना सकते है तो इस पोस्ट में , में आपको 5 सबसे बढ़िया और फ्री Parental control android apps के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आपके फ़ोन मई बच्चे गेम्स खेलने के अलावा कुछ और नहीं कर सकते है
यदि आप अपने मोबाइल में इन्टरनेट चलाते है तो आपने अकसर देखा होगा की कभी फ़ोन में कुछ ऐसे पिक्चरस या वीडियोस आ जाते है जो की बच्चो के लिए सही नहीं तो ऐसे में आप अपने बच्चो के लिए इन्टरनेट सेफ कैसे बना सकते है या फिर आप चाहते है की आपके बच्चे मोबाइल में सिर्फ उन्ही चीजों को देख पाए जो आप दिखाना चाहते है तो ये सब कैसे हो सकते है तो में आपको कुछ एप्स के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन में निगरानी रख सकते है की आपके बच्चे क्या सर्च कर रहे है या फिर आप अपने फ़ोन में पोर्न वेबसाइट या फिर पोर्न कीवर्ड को आसानी से ब्लाक कर सकते है तो चलिए एक एक कर के इन एंड्राइड एप्स के बारे में जान लेते है
Parental Control Android Apps
1. Kids Place App (किड्स प्लेस एप):
किड्स प्लेस Parental control android apps ये बहोत ही मजेदार एंड्राइड एप्स है और ये एप आपके बच्चो के लिए एकदम सेफ है इस एप्स की मदद से आप अपने फ़ोन में एक अलग से स्क्रीन बना सकते है जिसे पासवर्ड लगा होगा और इस सक्रीन में आपके बच्चे गेम्स के अलावा कुछ और नहीं खेल पाएंगे और न ही किसी भी तराह की चीज़ की फ़ोन मई एक्सेस कर पाएंगे. यहाँ से करे एप डाउनलोड DOWNLOAD APP
2. Kids World App(किड्स वर्ल्ड एप):
किड्स वर्ल्ड Parental control android apps की मदद से आप अपने फ़ोन में टाइमर सेट कर सकते है की कितने देर तक आपके बच्चे आपके फ़ोन में गेम्स खेल सकते है या फिर आप चाहे तो एप्स , वीडियोस , फोटोज, सेलेक्ट कर सकते है और आपका बच्चा उन्ही गेम्स वीडियोस, और फोटो को देख सकता है उसके सिवा वो और कुछ एक्सेस नहीं कर सकते इस एप को आप यहाँ से डाउनलोड करे DOWNLOAD APP
3. Shield My Teen (शील्ड माई टीन):
शील्ड माई टीन Parental control android apps की मदद से आपके बच्चे आपके फ़ोन में क्या कर रहे है इन सब एक्टिविटी पर आप नजर रख सकते है या फिर आप चाहे तो अपने डिवाइस में बच्चो के लिए रूल्स सेट कर सकते है इत्यादि इस एप को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है DOWNLOAD APP
4. Safe Browser (सेफ ब्राउज़र):
सेफ ब्राउज़र Parental control android apps की मदद से आप अपने मोबाइल में बच्चो के लिए ब्राउज़र सेफ बना सकते है यानि आप चाहते है की ब्राउज़र में कुछ ऐसे कीवर्ड जो आप ब्लॉक करना है जो आपने बच्चो के लिए सही नहीं है तो ये आसानी से इस एप की मदद से कर सकते है इस एप को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है DOWNLOAD APP
5. Family Center (फॅमिली सेण्टर):
फॅमिली सेण्टर Parental control android apps के यूज़ से आप अपने फ़ोन में बच्चो के लिए इन्टरनेट ब्लॉक कर सकते है और सिर्फ गिने चुने ईपीएस दिखा सकते है जो आपके बच्चो के लिए सेफ है और यदि आप अपने बच्चे को कार्टून वीडियोस दिखाना चाहते है तो भी आप इस एप की मदद से आसानी से कर सकते इस एप को आप यहाँ डाउनलोड कर सकते है DOWNLOAD APP
Parental Control Android Apps – फुल विडियो
- एंड्राइड एप कैसे बनाते है वेबसाइट ब्लॉग और बिजनेस के लिए
- 5 मजेदार एंड्राइड एप्पस जो आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेंगे
तो ये थे पाच parental control android apps जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को सेफली(Safely) फ़ोन दे सकते है आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है आपके बचे आपके फ़ोन में गेम्स खेलने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते.