इन्टरनेट आज के ज़माने में बहोत ही ज्यादा जरुरी है ज्यादातर काम आज कल इन्टरनेट से ही होता है अब ऐसे में आप मोबाइल नेट को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में शेयर कर के इन्टरनेट प्रयोग करना चाहते है तो ये बहोत ही आसान है तो में आपको इस आर्टिकल में 2 स्टेप बाई स्टेप तरीका बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल इन्टरनेट को शेयर करके अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इस इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते है
आज कल हर स्मार्ट फ़ोन में एक फीचर होता है जिसे हम हॉटस्पॉट (Hotspot) कहते है इस फीचर की मदद से आप अपने मोबाइल के इन्टरनेट को किसी के साथ भी शेयर कर सकते है ये फीचर आपको आज के ज़माने में हर फ़ोन के अन्दर मिलेगा तो मई आपको इसी फीचर का प्रयोग बताऊंगा
मोबाइल नेट को कंप्यूटर में चलाने के लिए जरुरी चीज़े
अगर आप अपने मोबाइल के इन्टरनेट को अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में यूज़ करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी चीज़े होनी चाहिए तभी आप अपने मोबाइल से इन्टरनेट को शेयर कर सकते है तो आइये इनके बारे मई जान लेते है
- सबसे पहले आपका फ़ोन स्मार्ट फ़ोन (Android Phone ) होना चाहिए
- आपके फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन (internet connection) होना चाहिए
मोबाइल नेट को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे
तो चलिए अब सीखते है की कैसे आप स्मार्ट फ़ोन के फीचर (जिसे हम मोबाइल हॉटस्पॉट भी कहते है) की मदद से आप अपने मोबाइल के इन्टरनेट कनेक्शन को कंप्यूटर में यूज़ कर सकते है इसके साथ आप अपने मोबाइल नेट को फ्रेंड्स या फैमिली के फ़ोन से भी जोड़ सकते है और इन्टरनेट का लुप्त उठा सकते है
1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग (Setting) में जाना है
2. अब आपको Mobile hotspot and tethering पे क्लिक करे
3. अब Mobile Hotspot पे क्लिक करे
4. अब फीचर को on करे
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]जरुर पढ़े :जैसे ही आप फीचर को on कर देते है तो आपका हॉटस्पॉट on हो गया लेकिन शुरुवात में ये wifi जो आपने अपने फ़ोन से बनाया है वो ओपन रहता है और कोई भी यूजर आपके मोबाइल नेट का प्रयोग कर सकता है उसकी लिए आपको अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाना होगा तो अब में आपको पासवर्ड लगाना बताऊंगा की कैसे आप अपने हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगा सकते है [/box]
मोबाइल हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाये
उसके लिए आपको More पे क्लिक करे फिर Configure Mobile Hotspot पे क्लिक करे उसके बाद आप ये करे :
- Network Name डाले जो भी नाम आप अपने हॉटस्पॉट का रखना चाहते है
- सिक्यूरिटी(Security) में WPA2 PSK चुने
- फिर पासवर्ड (Password) डाले यानि जो भी यूजर आपके फ़ोन के नेट यूज़ करना चाहता है उसे पासवर्ड डालना होगा
- फिर Save पे क्लिक कर के सेटिंग्स को सेव कर ले
ये सब सेटिंग्स मोबाइल में करने के बाद अब आप इस नेट को किसी भी दुसरे डिवाइस जैसे की मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप के साथ जोड़ सकते है और इन डिवाइस मै इन्टरनेट का लुप्त उठा सकते है तो चलिए अब सीखते है की कैसे आप अपने कंप्यूटर में इस मोबाइल नेट को कनेक्ट यानि जोड़ सकते है
कंप्यूटर में मोबाइल के नेट को कैसे चलाये
1.अब आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के नेटवर्क पे क्लिक करना है ये नेटवर्क का साइन आपको नीचे की साइड दिखेगा जैसे मेने फोटो में दिखाया हुआ है
2.अब जो आपके नेटवर्क का नाम है उसे चुने और उसपे क्लिक करे फिर कनेक्ट(connect) पे क्लिक करे और फिर पासवर्ड डाले और next पे क्लिक करे फिर yes पे क्लिक करे फिर आपके मोबाइल नेट आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हो जायेगा
तो इस तराह आप अपने स्मार्ट फ़ोन के यूज़ से मोबाइल इन्टरनेट को अपने दोस्तों घरवालो और अपने कंप्यूटर में शेयर कर सकते है तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरुर बताये या फिर आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे .
Mere computer me network wala icon nahi diya hai.mera hp computer windows 7 ultimate hai.
network connection me jaiye waha aapko connect ka option mil jayega
Mere computer me wi fi ka option hi nahi hai to mai kaise karu??. Please tell me.
WIFI DRIVER INSTALL KIJIYE APNE COMPUTER ME YA FIR AAP APNE COMPUTER ME SEARCH KIJIYE NETWORK AND SHARING CENTER AAPKO WAHA OPTION MIL JAYEGA
सर मेरा pc मोबाइल होटसपोट से कनेक्ट कयो नहीं हो रहा है
Troubleshoot problems बता रहा हे तो सर मेरी हेल्प करो सर please
wifi network show kar raha hai kya pc me agar show nahi kar raha hai to aapke pc me wifi ka driver install nahi kar raha hoga
Mene new WiFi adapter liya.Jo computer me USB lgaya.fir mobile me hotspot on kiya but not connection .
सर मेरे कंप्यूटर में वाई फाई कनेक्ट तो हो रहा है लेकिन नेटवर्क acsasa से नहीं बता रहा है
सर जी wifi driver कहाँ से और कैसे डालके install करु