आज के समय में स्मार्ट फ़ोन हर किसी के पास होता है स्कूल के बच्चे हो या फिर कॉलेज में पढने वाला विद्यार्थी हर किसी के पास एक स्मार्ट फ़ोन होता है अब ऐसे में आप अपने स्मार्ट फ़ोन को मोबाइल सीसी टीवी (Mobile CCTV Camera ) बनाना सीखना चाहते है तो ये बहोत ही आसान है लेकिन उससे पहले आपको सीसी टीवी के बारे में जाना होगा की इससे हम क्या क्या कर सकते है और हमें अपने मोबाइल को cctv कैमरा बनाने के लिए आपको क्या क्या चीज़ की जरुरत होगी.
मोबाइल सीसी टीवी कैमरा बनानें के फायदे : Mobile CCTV Camera
सबसे पहले हम जान लेते है की अगर आप अपने मोबाइल को सीसी टीवी बनाते है तो उस से हम क्या क्या कर सकते है और इसके फायदे क्या क्या है और हम इस मोबाइल सीसी टीवी कैमरे को किस तरह यूज़ कर सकते है आइये जानते है
- सबसे पहले फायदा तो ये है की आपको अलग से सीसी टीवी कैमरा खरीदने जरुरत नहीं है आपके पास जो मोबाइल है उसी को आप यूज़ कर सकते है
- आप इस मोबाइल सीसी टीवी (mobile cctv camera )को अपने घर में सिक्यूरिटी के लिए यूज़ कर सकते है
- अगर आप किसी पे नजर रखना चाहते है तो आप अपने मोबाइल को यूज़ कर के कर सकते है
- रियल टाइम रिकॉर्डिंग (Real Time Recording) कर सकते है आवाज के साथ
Mobile CCTV Camera बनाने के लिए क्या क्या चीज़ चाहिए
- सबसे पहले आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन यानि की एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए
- दूसरा आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए जिस पर आप अपने mobile cctv camera की मदद से निगरानी रख सकते है
- आपके पास मोबाइल और लैपटॉप दोनों में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए बिना इन्टरनेट कनेक्शन के आप अपने मोबाइल और लैपटॉप के बीच कनेक्शन नहीं बना सकते
अपने मोबाइल को Mobile CCTV Camera कैसे बनाये
1. IP Webcam को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे
सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल(android mobile) में एक एप (App) इनस्टॉल करना है जिसका नाम है IP Webcam ये एप बिलकुल फ्री और आप google play store में जाके इसे डाउनलोड कर सकते है आप बस play store में जाना है और आप सर्च करना है IP Webcam फिर इसे इनस्टॉल कर लीजिये या फिर आप नीचे डाउनलोड पे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है DOWNLOAD
2. Start Server पे क्लिक करे
इनस्टॉल करने के बाद आपको इस एप को ओपन करना है और सबसे नीचे आना है यहाँ आप एक आप्शन मिलेगा जिसका नाम है Start Server ,इसके बाद मोबाइल के स्क्रीन में आपको ip address दिखेगा ये ip address आप कही लिख ले क्यों यही आईपी एड्रेस आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में डालना है
3. IP एड्रेस ब्राउज़र में डाले
अब ipv4 एड्रेस को ब्राउज़र में दाल के आईपी वेब केम की साईट को ओपन कर ले लेकिन ध्यान से ip address सही होना चाहिए अगर आप गलत एड्रेस डालते है तो ये कनेक्ट नहीं होगा
4. Video Renderer के Flash पे क्लिक करे
अब आई पी वेबकेम का पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको दो आप्शन मिलेंगे एक आप्शन एक Video Renderer और दूसरा Audio Player आपको video स्क्रीन देखने के लिए Video Renderer के आप्शन Flash पे क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने Mobile CCTV Camera के स्क्रीन खुल जायेगा अब आप यहाँ स्क्रीन में देख सकते है
टिप्स : अगर आप लाइव आवाज सुनना चाहते है तो ऑडियो प्लेयर में फ़्लैश पे क्लिक करे या स्क्रीन जहा पे आपको कैमरा दिख रहा है वह पे वोइस के पास क्लिक करके फिर आप वोइस सुन सकते है
स्मार्ट फ़ोन को Mobile CCTV Camera बनाये फुल विडियो
अगर आप ये विडियो जो स्क्रीन में दिखाई दे रहा है उसे रिकॉर्ड यानि सेव करना चाहते है तो विडियो स्क्रीन के नीचे आपको दो आप्शन मिलेंगे एक record circular और एक record manual तो आपको record manual पे क्लिक करना है फिर विडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगा और जब आप नेट डिसकनेक्ट करेंगे तो ये विडियो अपने आप ही आपके फ़ोन में save हो जायेगा . तो इस तराह आप अपने मोबाइल को mobile cctv camera की तराह यूज़ कर सकते है
i am you big2 fan
hahaha sukriya lekin kis khus me bhai
Very good information. I love your website
Bahut Achi jankari di hai apne Thanx sir
sir ye video save kahan hoga
mobile me
Bahut achi jankari hai sir g
Thanku sir