स्मार्ट फ़ोन आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है चाहे मोबाइल में फेसबुक चलाना हो या वीडियोस देखने हो या फिर कुछ भी सर्च करना हो मानो जैसे बिना मोबाइल के ये सब संभव नहीं है अब ऐसे आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपने भी मोबाइल में बैटरी प्रॉब्लम का सामना जरुर किया होगा आपके मोबाइल में भी बैटरी बहोत जल्दी ख़तम हो जाता है और आप मोबाइल को बार बार चार्जिंग में लगा के थक गए है आप अपने स्मार्टफ़ोन(Smartphone) की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते है यानि बैटरी को सेव करना चाहते ज्यादा से ज्यादा तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है जिन्हें आप फॉलो करके अपने मोबाइल में बैटरी को काफी हद तक सेव कर सकते है स्मार्ट फ़ोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते है यहाँ पर में आपको एंड्राइड मोबाइल में बैटरी को सेव करने के बारे में बताऊंगा (how to increase battery life on android phones tips in hindi) हाउ टू इनक्रीस बैटरी लाइफ ओन एंड्राइड मोबाइल्स फ़ोन टिप्स इन हिंदी.
मोबाइल फ़ोन में बैटरी बचाने के कई सारे उपाए है लेकिन में आपको कुछ जरुरी और इम्पोर्टेन्ट टिप्स दूंगा जो आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा देगा और आपके मोबाइल में बैटरी इतनी जल्दी ख़तम नही होगा साथ ही ये सेटिंग्स करने के बारे आपके मोबाइल का डाटा की बहोत सेव होगा आपने देखा होगा कई बार हमारे मोबाइल में डाटा काफी जल्दी ख़तम हो जाता है और हमें पता ही नहीं चलता तो आज हम आपको कुछ बैटरी सेविंग टिप्स ( Mobile Battery life saving tips) और मोबाइल डाटा सेविंग टिप्स देने वाले है जिन्हें फॉलो करके मोबाइल में आप डाटा और बैटरी बचा सकते है आइये जान लेते है ये टिप्स कोनसे है.
बैटरी लाइफ (Battery Life) कैसे बढ़ाये एंड्राइड मोबाइल में बैटरी सेव करे
1. मोबाइल के बैकग्राउंड डाटा को बंद करे
सायद आप नहीं जानते होंगे आपके एंड्राइड मोबाइल के बैकग्राउंड में सभी मोबाइल एप्स चलते है जिसके वजह से आपके मोबाइल का डाटा खर्च होता है और ज्यादा डाटा खर्च होने से आपके मोबाइल का बैटरी जल्दी ख़तम होता है आपने गोर किया होगा जब आप मोबाइल में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तभी आपके मोबाइल की बैटरी बहोत जल्दी ख़तम हो जाता है लेकिन अगर आप बिना नेट के फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो फ़ोन की बैटरी काफी लम्बी चलते है तो ये बैकग्राउंड में चल रहे मोबाइल एप्स की वजह से होता है आपके बैटरी खाते है
मोबाइल हैंग प्रॉब्लम ठीक कैसे करे
मोबाइल फ़ोन हीट क्यों करता है ? कैसे अपने मोबाइल को हीट होने से बचाए
तो ऐसे में आप उन सरे एप्स जिनको आप चाहते है की बैकग्राउंड में डाटा का इस्तेमाल न करे तो आप उन सभी ईपीएस के बैकग्राउंड डाटा रेस्ट्रिक्ट (Background data restrict) यानि बंद कर सकते है जिसके वजह से आपके मोबाइल का बैटरी सेव होगा और मोबाइल डाटा भी और आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) बढ़ जाएगी पहले से ज्यादा तो इसके लिए दिए गए स्टेप्स फॉलो करे
- मोबाइल की settings में जाये
- अब data usage पे क्लिक करे
- अब Background data पे क्लिक करे
- अब जिस एप्स एप डाटा टर्न ऑफ़ करना चाहते है उसे बंद करे
2. प्ले स्टोर में ऑटो अपडेट को बंद करे
मोबाइल बैटरी लाइफ (Mobile battery life) सेव करने का दूसरा दूसरा टिप्स ये है की आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर (Play store) में जाके ऑटो अपडेट एप्स (Auto update Apps) को बंद करे क्यों की आपने देखा जब भी आप किसी वाईफाई(Wifi) से कनेक्ट होते है और किसी मोबाइल में अपडेट आया है तो प्लेस्टोर बिना आपसे पूछे सारे एप्स को अपडेट करदेता है जिसके आपके मोबाइल की बैटरी बहोत ही जल्दी ख़तम हो जाती तो ये भी एक कारण है जिसके वजह से मोबाइल में बैटरी बहोत जल्दी ख़तम हो जाता है
- play store ओपन करे
- अब मेनू पे क्लिक करे
- अब settings पे क्लिक करे
- अब auto updates पे क्लिक करे
- अब do not update आप्शन को चुने
3. लोकेशन ब्लूटूथ वाईफाई को बंद करे
अक्सर लोग मोबाइल में कई चीजों का इस्तेमाल नहीं करते फिर भी उसे ओन करके रखते है जो की बैटरी लाइफ (Battery life) को कम करदेता है आपके एंड्राइड मोबाइल का बैटरी काफी जल्दी ख़तम हो जाता है आपने देखा होगा जब आप मोबाइल में ब्लूटूथ (Bluetooth) का इस्तेमाल करते है तब आप ओन करते है और यूज़ न होने पर उसे बंद करना भूल जाते है ऐसे ही वाईफाई यूज़ करते वक्त होता है तो अगर आप मोबाइल की बैटरी को सेव करना चाहते है तो ये सब चीज़े इस्तेमाल न होने पर इन्हें बंद करे इससे मोबाइल में थोडा बहोत बैटरी जरुर सेव होगा
इसके साथ ही बहोत से लोग मोबाइल में जीपीएस(GPS) या नेविगेशन को ओन करके रखते है लोकेशन को बंद करना भूल जाते है सायद आपको पता होगा बहोत से मोबाइल एप्स आपके लोकेशन का इस्तेमाल करते है जो बैटरी और डाटा दोनों खाते है तो ज्यादा यूज़ न होने पर इन्हें ऑफ(OFF) यानि बंद करना ही बेहतर होगा
4. मोबाइल की ब्राईटनेस कम करे
मोबाइल में बैटरी जल्दी ख़तम होने का एक में कारण मोबाइल ब्राईटनेस (Mobile Brightness) भी है अगर आप अपने मोबाइलके ब्राईटनेस को ऑटो मोड में लगा देते है या फिर मोबाइल की ब्राईटनेस को फुल में यूज़ करते है तो इससे मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) काफी कम हो जाएगी और बैटरी बहोत जल्दी ख़तम होगा इसके साथ ही बहोत बार हमारा मोबाइल हीट करने लग जाता है ब्राइटनेस की वजह से तो ध्यान रहे बैटरी की ब्राईटनेस को कम से कम रखने की कोसिस करे जिससे आप मोबाइल बैटरी सेव क्र सकते है को बैटरी की हेल्थ (Health) को बढ़ा सकते हो
मोबाइल की बैटरी (Battery Life) को सेव करने के लिए ये गलतिया न करे
अक्सर लोग मोबाइल की बैटरी को सेव करने के लिए कई सारे टिप्स अपनाते है और गलतिया कर जाते है तो में आपको बताने वाला ही ये गलतिय कोनसी है और आपको ये गलतिया नही करनी है स्मार्ट फ़ोन की बैटरी लाइफ (battery life) को बढ़ाने के लिए
- बैटरी लाइफ (Battery Life) को सेव करने के लिए किस भी तरह के बैटरी सेवर (Battery saver) एप्स का इस्तेमाल न करे वो इशलिये क्यों की ये बैटरी सेवर एप्स आपके मोबाइल के बैकग्राउंड डाटा को पूरी तरह रेस्ट्रिक्ट करदेते है यानि बंद करदेते है लेकिन अपने एप का डाटा रेस्ट्रिक्ट नही करते और आपको बार एड(Ad) दिखाते है जो बैटरी और डाटा दोनों खाते है जबकि ये सब आप मोबाइल के सेटिंग्स में जाके भी कर सकते है आपको किसी तरह के मोबाइल एप्स को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है
- बैकग्राउंड डाटा को पूरी तरह से रेस्ट्रिक्ट न करे ज्यादातर लोग मोबाइल में बैकग्राउंड डाटा पूरी तरह रेस्ट्रिक्ट करदेते जिसे सारे मोबाइल एप्स का बैकग्राउंड डाटा बंद हो जाता और आपके कई सरे ईमेल (Email) , व्हाट्सअप्प , फेसबुक के नोटीफिकेसन नही मिल पाएंगे तो ये बात आप याद रखे