कंप्यूटर सिस्टम में विंडो इनस्टॉल करना बहोत आसान है लेकिन कई बार हमारे पास विंडो या फिर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम का सिर्फ सिर्फ आईएसओ फाइल (ISO File) होता है तो आप सीधे इस फाइल से तो अपने कंप्यूटर सिस्टम में विंडो इनस्टॉल तो नहीं कर सकते इसके लिए आपको इस आईएसओ फाइल को या तो सीडी डीवीडी में बर्न करना होता है या फिर पेनड्राइव में बूटेबल बनाना होता है तभी आप किसी ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते हो अपने कंप्यूटर में तो आप सोच रहे होंगे हाउ टू मेक पेनड्राइव बूटेबल यूजिंग आईएसओ फाइल (How to make pendrive bootable using iso file in hindi).
वैसे तो आप कमांड से भी अपने पेनड्राइव बूटेबल बना सकते है लेकिन वो प्रोसेस थोडा मुस्किल है उसके आपको कमांड टाइप करना होगा लेकिनआज के इस पोस्ट में ,हम आपको बताएँगे की कैसे आप आसानी से विंडो आईएसओ फाइल (Window iso file) या फिर दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के आईएसओ फाइल को कैसे पेनड्राइव में बूटेबल बना सकते हो.
पेनड्राइव को आईएसओ फाइल से बूटेबल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है यूनिवर्सल यूएसबी इनस्टॉल इस सॉफ्टवेर को आप नीचे डाउनलोड पे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है ये सॉफ्टवेर फ्री है इसकी मदद से आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के आईएसओ फाइल को बूटेबल बना सकते हो पेनड्राइव में आसानी से तो आपको ये सॉफ्टवेर डाउनलोड करना है और फिर ओपन करना है.
आईएसओ फाइल (ISO File) से पेनड्राइव बूटेबल कैसे बनाये
1. सॉफ्टवेर को ओपन करे और और एग्री पे क्लिक करे
सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको सॉफ्टवेर को ओपन करना है सॉफ्टवेर ओपन करते ही आपको आई अग्री (i Agree) पे क्लिक करे इसमें आपको टर्म और कंडीशन दिया गया है सॉफ्टवेर लाइसेंस के लिए.
2. अब किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को चुने
सबसे पहले बॉक्स में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनना है जिसे भी आप बूटेबल बनाना चाहते है यहाँ में आपको काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनता हु आपको अगर विंडो 7 को बूटेबल बनाना है तो window 7 को चुने और विंडो 8 या फिर विंडो 10 ओएस (OS) को बूटेबल बनान है तो उसे चुने अब स्टेप 2 में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम का iso फाइल सेलेक्ट करना है तो उसके लिए ब्राउज में क्लिक करे इसके बाद आप iso फाइल को सेलेक्ट करे आपके कंप्यूटर में कहा है इसके बाद स्टेप 3 में आपको पेनड्राइव (Pendrive) को चुनना है और इसके बाद लास्ट में आपको क्रिएट (Create) पे क्लिक कर देना है
step 1 : इस आप्शन में ऑपरेटिंग सिस्टम को चुने
step 2 : इस आप्शन के अन्दर ब्राउज पे क्लिक कर के ios फाइल चुने जो आपने डाउनलोड किया था
step 3 : इस स्टेप में अपने पेनड्राइव को चुने जिसे आप बूटेबल (Bootable) बनाना चाहते है
कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे
कंप्यूटर हार्ड डिस्क में पासवर्ड कैसे लगाये
कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे भूल जाने पर
ये सब स्टेप फॉलो करने के बाद आपको क्रिएट (Create) पे क्लिक करना है फिर आपको yes पे क्लिक करना है तो आपका पेनड्राइव बूटेबल होना शुरू हो जायेगा तो सीके थोडा सा टाइम लगेगा तो आपको इन्तेजार करना होगा प्रोसेस पूरा होने के लिए
जैसे ही प्रोसेस पूरा हो जायेगा आपको कम्पलीट (Complete) का मेसेज हो जायेगा इसके बाद पेनड्राइव को बाहर निकाले फिर वापस लगाये तो आपको पेनड्राइव के लोगो (Logo) में बूटेबल का सिंबल दिखाई देगा तो इस तरह आप आईएसओ फाइल (ISO File) से पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) बना सकते है.
sir agar hamari iso file delete ho jaye to kya ham unhe dobara se recover kara sakte hai koi idea hai sir aapke paas ho to btato please
aap recover software ka istemal kar sakte hai