आज के समय में इन्टरनेट हर कोई प्रयोग करता है अब ऐसे में जो आप इन्टरनेट यूज़ कर रहे है वो कोनसा नेटवर्क है ये जानना बहोत जरुरी है क्यों की बहोत कम लोग जानते है की जो हम घरो में इन्टरनेट यूज़ करते है जैसे की वाईफाई (Wifi) इत्यादि वो कोनसा नेटवर्क है Lan नेटवर्क है या wan network है या फिर Man नेटवर्क है तो इन सब चीजों के बारे में जाना बहोत जरुरी है यदि आप एक कंप्यूटर स्टूडेंट है तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम Lan Man Wan network के बारे में बात करेंगे की ये होता क्या है इनके बीच में क्या क्या अंतर है
Lan Man Wan Network
LAN जिसका फुल फॉर्म है लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network) जिसका यूज़ हम लोकल एरिया में जितने भी नेटवर्क होते है उन्हे कनेक्ट करने के लिए यूज़ करते है इसके बाद आता है Man नेटवर्क जिसका फुल फॉर्म होता है मेट्रोपोलीटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan area network) जिसका यूज़ एक सिटी (city) नेटवर्क को कनेक्ट करने के लिए यूज़ किया जाता है फिर इसके बाद आता है Wan जिसे हम कहते है वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network) जिसे यूज़ एक देश को कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है तो ये था lan man wan network का छोटा सा डेफिनिशन तो चलिए अब हम इन तीनो के बीच क्या अंतर (Difference) है वो जान लेते है
Lan Man Wan Network में अंतर
LAN ( Local Area Network) :
- Lan netwok का फुल फॉर्म है लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)
- इस नेटवर्क का यूज़ हम एक लिमिटेड एरिया मे करते है जैसे की बिल्डिंग स्कूल ऑफिस इत्यादि अगर आप इस एरिया से दूर जाते है तो आप इस नेटवर्क को यूज़ नहीं कर सकते
- Lan नेटवर्क की रेंज (Range) 10 मीटर से 1000 मीटर के बीच होती है
- उधाहरण : ईथरनेट (Ethernet Connect) और वाईफाई(Wifi)
[alert-announce]
- कंप्यूटर में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करे
- VPN क्या है मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे यूज़ करते है
- कंप्यूटर से वायरस को पूरी तराह कैसे हटाये बेस्ट तरीका
[/alert-announce]
MAN (Metropolitan Area Network) :
- Man नेटवर्क का फुल फॉर्म है मेट्रोपोलीटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan area network)
- इस नेटवर्क को यूज़ अलग अलग बिल्डिंग्स (Group of buldings) , सेहर(City) को कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है
- Man network की रेंज 5km से 50km के बीच होती है
- उदहारण : सिटी केबल नेटवर्क (City cable networks)
WAN (Wide Area Network) :
- Wan नेटवर्क का फुल फॉर्म है वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network)
- इस नेटवर्क का यूज़ एक स्टेट (State) , कंट्री(Country) या फिर इन्टरनेट को कनेक्ट करने के लिए यूज़ किया जाता है
- Wan network की रेंज 100000km है जैसे की पृथ्वी और सेटलाइट के बीच की दुरी
- उदहारण : मोबाइल फ़ोन , सेटलाइट इत्यादि
Such a great article..