कंप्यूटर में के ही ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर के थक गए है और आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करना चाहते है लेकिन आप पुराने विंडो को डिलीट नहीं कर चाहते है यानि की आप एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम में एक से ज्यादा ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल कर के प्रयोग करना चाहते है अगर आप काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की कैसे विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के अन्दर कैसे काली लिनक्स ओएस(OS) को इनस्टॉल कर तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) की मदद से काली लिनक्स (Kali Linux) ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते है (How to install kali linux on virtual box in hindi) हाउ टू इनस्टॉल काली लिनक्स ओन वर्चुअल बॉक्स हिंदी टुटोरिअल.
आप वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) के अन्दर किसी भी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते है चाहे वो विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम हो , मैक(MAC) ऑपरेटिंग सिस्टम हो या फिर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux Operating System) हो आप इस सॉफ्टवेर के अन्दर जितने मर्जी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते हो की वर्चुअल बॉक्स क्या है कहा से डाउनलोड कर इसका क्या यूज़ है इसमें आपको डिटेल्स में बताया गया है.
वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) में काली लिनक्स (Kali Linux) इनस्टॉल करने के लिए जरुरी चीज़े :
- सबसे पहले वर्चुअल बॉक्स को डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे अपने कंप्यूटर सिस्टम में वर्चुअल बॉक्स को यहाँ से डाउनलोड करे DOWNLOAD VIRTUALBOX
- इसके बाद अब आपको काली लिनक्स का आईएसओ फाइल डाउनलोड करना है तो ISO फाइल आप यहाँ से डाउनलोड करे : DOWNLOAD KALI LINUX ISO FILE
ये दोनों फाइल को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर में वर्चुअल बॉक्स को इनस्टॉल करना है इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है काली लिनक्स को वर्चुअल बॉक्स में इनस्टॉल करने के लिए.
काली लिनक्स (Kali Linux) में वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) इनस्टॉल कैसे करे
1. वर्चुअल बॉक्स सॉफ्टवेर ओपन करे और New पे क्लिक करे
वर्चुअल बॉक्स सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के बाद आपको इस सॉफ्टवेर को ओपन करना है इसके बाद अब आपको इस सॉफ्टवेर को ओपन करना है और इसके बाद आपको न्यू (New) आप्शन पे क्लिक करना है
2. अब linux और फिर debian आप्शन को सेलेक्ट करे
अब आपको बॉक्स के अन्दर नाम और ऑपरेटिंग सिस्टम के टाइप को चुनना है
Name : इस आप्शन के अन्दर आपको कुछ भी नाम देना है ऑपरेटिंग सिस्टम का
Type : इस आप्शन के अन्दर आपको linux आप्शन को सेलेक्ट करना है
Version : इस आप्शन के अन्दर आपको debian 32 bit या फिर debian 64 bit आप्शन को चुनना है जो काली लिनक्स का आईएसओ फाइल आपके पास है वो आप्शन को चुने.
Memory Size : अब वर्चुअल रैम आपको देना है आपके कंप्यूटर सिस्टम में जितना रैम है उस हिसाब से आप यहाँ वर्चुअल रैम क्रिएट कर सकते है 1जीबी या 2 जीबी दे इसके बाद next पे क्लिक करे.
Hard disk : इस आप्शन के अन्दर आपको सेकंड आप्शन create a virtual hard disk now आप्शन को सेलेक्ट करना है फिर नेक्स्ट पे क्लिक करना है
Hard disk File Type : इस आप्शन के अन्दर आपको VDI (Virtual disk image) आप्शन को सेलेक्ट करना है और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करना है
Storage on Physical Hard disk : इस आप्शन के अन्दर आपको Dynamically allocated आप्शन को सेलेक्ट करना है और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करना है
File location and size : इस आप्शन के अन्दर आपको वर्चुअल हार्ड डिस्क का साइज़ देना है तो यहाँ आपको कम से कम 20 जीबी या 30जीबी स्टोरेज देना है इसके बाद folder पे क्लिक करके लोकेशन सेलेक्ट करे की कहा आपको वर्चुअल हार्ड डिस्क स्टोर करना है और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करे तो इसके बाद आपके वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) में वर्चुअल कंप्यूटर क्रिएट हो जायेगा इसके बाद अब आपको काली लिनक्स (kali linux) आईएसओ फाइल को लोड करना होगा.
वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) क्या है इसका क्या यूज़ है
काली लिनक्स इंस्टाल ( Kali Linux install ) कैसे करे
काली लिनक्स को पेनड्राइव में बूटेबल कैसे बनाये
3. अब Settings पे क्लिक करे
ये सब करने के बारे आपके वर्चुअल बॉक्स (Virtual Box) में वर्चुअल कंप्यूटर क्रिएट हो जायेगा इसके बाद अब आपको सेटिंग पे क्लिक करना है और काली लिनक्स का फाइल लोड करना का काली लिनक्स इनस्टॉल करने के लिए.
4. अब Storage पे क्लिक करे
स्टोरेज (Storage) आप्शन पे क्लिक करे इसके बाद इसके बाद empty आप्शन पे क्लिक करे फिर डिस्क इमेज पे क्लिक करे और फिर इसके बाद काली लिनक्स आईएसओ फाइल को लोड करे इसके बाद ok पे क्लिक करे तो आपके वर्चुअल बॉक्स में काली लिनक्स लोड हो जायेगा अब आपको इससे इनस्टॉल करना होगा.
5. अब Start पे क्लिक करे
जैसे ही आप स्टार्ट पे क्लिक करेंगे तो ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होना शुरू हो जायेगा इसके बाद आपको काली लिनक्स को इनस्टॉल करना हो तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
6. ग्राफ़िक इनस्टॉल (Graphic install) पे क्लिक करे
जैसे ही आपके कंप्यूटर सिस्टम में काली लिनक्स सेटअप लोड हो जायेगा उसके बाद आपके सामने कलि लिनक्स का स्क्रीन आजायेगा तो आपको यहाँ ग्राफ़िक इनस्टॉल आप्शन पे क्लिक करना है.
7. अब इंग्लिश (English) भाषा को चुने
अब इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भाषा यानि लैंग्वेज चुनना है तो यहाँ पे आपको इंग्लिश भाषा को चुनना है जिससे आपके समझने में आसानी हो.
8. अब फॉलो करे ये स्टेप्स :
Select Your Location : इस आप्शन में india सेलेक्ट करे और कंटिन्यू पे क्लिक करे.
Configure the network : इस आप्शन में आपको होस्टनेम में Kali लिखना है और कंटिन्यू (Continue पे क्लिक करना है
Domain Name : इस आप्शन के अन्दर आप linux लिखे या फिर बी डिफ़ॉल्ट भी छोड़ सकते है
Setup username and password : इस आप्शन के अन्दर अपना नाम डाले और पासवर्ड डाले ताकि कंप्यूटर लॉग इन करते आपको यही यूजर नाम और पासवर्ड डालना होगा.
Configure the clock : इस आप्शन के अन्दर आपको अपने कंट्रीके हिसाब से टाइम जोन सेलेक्ट करना है तो आप UTC+05:30 टाइम जोन सेलेक्ट कर सकते है.
9. अब डिस्क सेलेक्ट करे use entire disk आप्शन को चुने
इस आप्शन के अन्दर आपको डिस्क सेलेक्ट करना है जहा पे आप काली लिनक्स इनस्टॉल (Kali Linux install) करना चाहते है तो यहाँ पे में Guided – Use Entire disk आप्शन को सेलेक्ट कर रहा हु जिसका मतलब ये है की ये पूरा हार्ड डिस्क को यूज़ करेगा ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने में अगर आप किसी दुसरे हार्ड डिस्क पार्टीशन में काली लिनक्स इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको मंनुअल (Manual) आप्शन को चुने और इसके बाद ड्राइव सेलेक्ट करे.
10. अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
select a disk partition : इस आप्शन में आपको पहला आप्शन सेलेक्ट करना है जो की आपका हार्ड डिस्क होगा इसके बाद आपको continue पे क्लिक करना है enter प्रेस कर के.
selected for partition : इस आप्शन के अन्दर आपको पहले आप्शन को चुनना है all files in one partition (Recommended for new users).
Partition disk : अब Finish Partitioning and write disk changes to disk आप्शन को चुने.
11. अब yes आप्शन को सेलेक्ट करे
अब configure the package manager आप्शन में आपको use a network mirror ? आप्शन मिलेगा तो आपको yes आप्शन को चुनना है
12. अब GRUB INSTALL करे इसके लिए Yes आप्शन को चुने
इसके बाद अब आपको GRUB BOOTLOADER इनस्टॉल करना होगा हार्ड डिस्क में तो इसके लिए आपको Yes आप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपके सिस्टम में GRUB इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा.
13. अब इंस्टालेशन फिनिश करे Continue पे क्लिक कर के
अब लास्ट में आपको कंटिन्यू पे क्लिक कर के इंस्टालेशन को पूरा करना है तो इसके बाद आपके कंप्यूटर सिस्टम के काली लिनक्स इनस्टॉल (Kali Linux install) हो जायेगा इसके बाद आप अपने सिस्टम को रीस्टार्ट करे आपके सिस्टम में काली लिनक्स पूरी तरह इनस्टॉल हो जायेगा.तो इस तरह आप अपने कंप्यूटर या फी लैपटॉप सिस्टम के काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को वर्चुअल बॉक्स के अन्दर इनस्टॉल कर के यूज़ कर सकते है
bhai diye gaye link pe jane par bahut sari files hai to humare pass vartual box to hum kounsi file download kre
kya vm file download kre ya fir dusri kre please kousi size wali kre bhai please details me btana
virtual box me windows host pe click karo aur download karo aur kali linux me 32bit download karo
bhai mere laptop 64bit oprating system h main konsi wali file download kru
to 64 wali download karo
Sir kali linux ka iso fill download nehi horahe please sir help me ap kali linux ka iso fill zip kor kar muje dije my email.. [email protected]
thanks for providing best knowledge.
bhai virtual box m sirf 32 bit h or mera laptop 64amd h btao kya kru kali linux ki lagbhag sari file h mere pass but n wo virtual box m hoti install or n bese
ha to 32bit ka chala to kya dikkat hai
thanks bhai
manoj sir virtual-box complete nahi ho raha hai step se Gujar gaya hai
phir v nhi ho rha hai windows7 hai 32bit iso file ye hai kali-linux-light-2018.4-i386 har step karne ke bad ok ka option nhi aa rha hai or VirtualBox-5.2.0-118431-Win hai problem ka solution Bataye nahi aa raha hai please monaj sir
Bhai, agar iso file ki jagah vbox file download karenge to koi diffrence ayega kya? kyunki kali linux ki official website pe ek vbox ke liye alag se file available hai!