वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहला काम होता है थीम चुनना अपने ब्लॉग के लिए फिर उसके बाद जरुरी wordpress plugin को इनस्टॉल करना ,शुरुवात मे ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को डिजाईन करने मे या फिर थीम को चुनने मे टाइम बर्बाद कर देते है ऐसे मे शुरुवाती ब्लॉगर को ये नहीं पता होता की शुरुवात मे हमें कोन कोन से wordpress plugin install करने चाहिए तो आज के इस आर्टिकल मे ,मे आपको 5 जरुरी plugin के बारे मे बताऊंगा जो की हर प्रोफेशनल ब्लॉगर यूज़ करता है अपने wordpress ब्लॉग मे .
ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाने मे ये प्लगइन बहोत ही बड़ी भूमिका निभाते है अगर आपने अभी अभी अपना नया ब्लॉग बनाया है तो ऐसे मे आपको ये पोस्ट Suggest करूँगा आप ये पोस्ट जरुर पढ़े 5 जरुरी सेटिंग wordpress install करने के बाद क्यों की पोस्ट मे मेने कुछ बेसिक सेटिंग्स के बारे मे बताया है जो आपका सेटअप करना है तो चलिए अब इन wordpress plugin के बारे मे एक एक कर के जान लेते है की इनका क्या यूज़ है ब्लॉग मे ,
5 जरुरी wordpress plugin
जब आप अपना फ्री blog बनाते है तो आपको उसमे वो फीचर नहीं मिलते जो आपको यहाँ मिलता है इसलिए कहते है फ्री ब्लॉग बनाने से अच्छा है अपना खुद का wordpress blog बनाये इसमे आपको एडवांस wordpress plugin का आप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को seo फ्रेंडली बना सकते है इसके साथ आप इन कुछ फ्री प्लगइन की मदद से अपने वेबसाइट या ब्लॉग के पोस्ट को optimize(ऑप्टिमाइज़) कर सकते है और सर्च इंजन से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक पा सकते है
जरुरी wordpress plugin जो आपको install करना है
1. Yoast Seo wordpress plugin
Yoast SEO no.1 प्लगइन है दुनिया मे जितने भी blogger है जिन्होंने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पे बनाया है ऐसा हो ही नहीं सकता की उन्होंने इस प्लगइन को यूज़ ना किया हो ये plugin बहोत ही ज्यादा पोपुलर है ये आपको फ्री (free) और प्रीमियम(premium) दोनों version मे मिल जायेगा वैसे ज्यादातर लोग फ्री वाला version ही यूज़ करते है क्यों की free वर्जन मे आपको बहोत सारे seo फीचर मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप अपने पोस्ट को optimize कर सकते है और एक बहोत ही अच्छा seo optimize कंटेंट को लीख सकते है अगर आपने अभी तक yoast को setup नहीं किया तो ये पढ़े वर्डप्रेस में yoast seo plugin setup कैसे करे
yoast SEO wordpress plugin के फीचरस
- आसानी से अपने wordpress blog को optimize कर सकते है
- अपने कंटेंट को real time analysis कर सकते है
- premium feature support करता है
2. Jetpack by WordPress.com Plugin
jetpack wordpress plugin ये प्लगइन भी बहोत ही ज्यादा पोपुलर है इसे करीब 1 Milion से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके है इस plugin को भी हर ब्लॉगर यूज़ करता है ये आपके wordpress ब्लॉग के स्पीड को बढ़ा देता है इसके साथ ही ये आपके वेबसाइट या ब्लॉग को सिक्योर कर देता है ये प्लगइन आपको free और premium version दोनों मे मिल जायेगा
Jetpack WordPress plugin के फीचरस
- जेट्पैक की मदद से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक details पता कर सकते है
- आपके साईट को प्रोटेक्ट करता है
- आपके images को ऑटोमेटिकली optimize और speedup कर देता है
3. Akismet plugin
अकिस्मेट(akismet) ये भी एक बहोत पोपुलर plugin है जब आप इसे इनस्टॉल करते है तो ये प्लगइन आपके पोस्ट मे जितने भी spam(स्पैम) कमेंट आते है उनको ब्लॉक कर देता है जिससे आपका पोस्ट secure रहता है और हैक होने के कम चांसेस होते है
Akismet WordPress Pluginके फीचरस
- visitors के हर एक कमेंट को चेक करता है और जब तक आप approve नहीं करते कमेंट publish नहीं होता
- spam comment को block करदेता है
4. WP Super Cache plugin
ये प्लगइन static html files को generate करता है आपके वर्डप्रेस dynamic ब्लॉग मे इसका ये फायदा है की आपका page और website दोनों फ़ास्ट लोड होगा इससे आपके ब्लॉग की स्पीड increase यानि बढ़ जाएगी और आप तो जानते ही वेबसाइट की स्पीड कितनी जरुरी है सर्च इंजन मे
Wp super cache WordPress plugin के फीचरस
- ये आपके visitors को static html पेज generate करता है
- ये आपके site की स्पीड को बढ़ा देता है
- sitemap क्या है वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए sitemap कैसे बनाये
- ब्लॉग को google search console मे कैसे सबमिट करे
- wordpress ping list क्या है wordpress मे कैसे add करे
5. Contact Form 7 plugin
अगर आपने ये प्लगइन यूज़ किया तो इस प्लगइन की मदद से लोग यानि आपके visitors आपसे contact कर पाएंगे ये wordpress plugin बहोत ही पोपुलर है हर कोई ब्लॉगर इस plugin को उसे करता है
contact form 7 wordpress plugin के फीचरस
- इसकी मदद से लोग आपसे contact कर पाएंगे
- spam filter भी करता है यानि कोई भी आपको spam नहीं भेज सकता
तो ये थे 5 wordpress plugin जो आपको इनस्टॉल करना चाहिये तो कैसा लगा आपको ये पोस्ट हमें कमेंट कर के बताये और अगर आप हम से कुछ भी पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट कर के जरुर पूछे
bhut bdhiya jankari di hai apne thanks