एप्पल आई फ़ोन दुनिया का सबसे पोपुलर और बेस्ट स्मार्ट फ़ोन है हर कोई इस फ़ोन को यूज़ करना चाहते है ऐसे में आज कल बाजारों में आपको बहोत ही सस्ते दामो में iphone मिल जाता है अब ऐसे में बहोत सारे आईफ़ोन मार्केट में नकली यानि की फेक आ रहे है अब ऐसे में आप कैसे पहचान सकते है की जो आपने जो आईफ़ोन ख़रीदा है वो आईफ़ोन कही नकली तो नहीं है
iphone की कीमत आम स्मार्ट फ़ोन से कई ज्यादा है अब ऐसे में लोग बाजारों से सेकंड हैण्ड फ़ोन (Second hand phone ) खरीदते है तो ऐसे में बहोत से लोगो को नकली आईफ़ोन दे दिया जाता है जो की बिलकुल रियल आईफ़ोन(Real iphone) की तराह दीखता है तो ऐसे में कही आप बेवकूफ न बन जाए , तो इस पोस्ट में , में आपको दो बहोत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप काफी हद तक ये पता लगा सकते है की जो फ़ोन आपने ख़रीदा है वो असली है या नकली.
- iphone 4s नकली या असली है कैसे पता लगाये
- iphone 5 नकली या असली है कैसे पता लगाये
- iphone 5s नकली या असली है कैसे पता लगाये
- iphone 6 नकली या असली है कैसे पता लगाये
- iphone 6s नकली या असली है कैसे पता लगाये
- iphone 6 plus नकली या असली है कैसे पता लगाये
- iphone 7 नकली या असली है कैसे पता लगाये
- iphone 7 plus नकली या असली है कैसे पता लगाये
सबसे पहला तरीका : iphone असली है या नकली
1. अगर आप पता लगाने चाहते है की जो आपने आईफ़ोन लिया है वो असली है या नकली उसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और सर्च करना है apple checker या फिर आप यहाँ पे क्लिक कर के सीधे एप्पल की वेबसाइट पे जा सकते है
2. जैसे ही आप एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाते है तो यहाँ आपको एक आप्शन दिखाई देगा जिसपे लिखा होगा Enter your hardware serial number , इसके अन्दर आपको अपने आईफ़ोन का सीरियल नंबर डालना है उसके बाद जो code दिखाई देगा वो नीचे लिखने है और फिर continue पे क्लिक करना है
अपने फ़ोन का सीरियल नंबर पता करने के लिए फ़ोन के setting > General >About > Serial Number यहाँ आपको आपके आई फ़ोन का सीरियल नंबर मिल जायेगा.
3. जैसे ही आप continue पे क्लिक करते है तो ये आपको आपके आई फ़ोन का सही मोडल मॉडल दिखा देगा अगर ये आपके आई फ़ोन का सही मॉडल दिखा देगा तो इसका मतलब है आपका आईफ़ोन असली है और अगर आप continue पे क्लिक करने के बाद serial number invalid बताता है तो आपका आई फ़ोन नकली है तो ध्यान से सही सीरियल नंबर डाले .
iphone fake है या real कैसे पता करे – दूसरा तरीका
आइये अब दूसरा तरीका जानते है की कैसे आप पता कर सकते है जो आई फ़ोन आपने ख़रीदा है वो fake है या real इस तरीके की मदद से आप ये भी पता लगा सकते है की आपका आई फ़ोन कितना पुराना है तो ये नीचे कुछ फीचर है जो आप इस मेथड की मदद से पता लगा सकते है
- प्रोडक्ट के बारे में (product description)
- अपने फ़ोन की वारंटी (Apple phone warranty & Activation info)
- आपका फ़ोन लॉक है या नहीं (Phone is locked to the carrier
- चेक एक्टिवेशन लॉक स्टेटस (Check Activation lock status)
1. सबसे पहले आपको iphoneox की वेबसाइट पे जाना है आप यहाँ पे क्लिक कर के सिम्पली आई फ़ोन ओक्स की वेबसाइट पे जा सकते है इसके बाद आपको एक enter IMEI here.. का आप्शन इसके अन्दर आपको अपने फ़ोन का IMEI नंबर डालना है और फिर Check पे क्लिक करना है
नोट: अपने फ़ोन का IMEI Number पता करने के लिए अपने फ़ोन से *#06# डायल करे आपको अपने फ़ोन का आई एम इ आई नंबर मिल जायेगा
2. जैसे ही आप चेक पे क्लिक करते है तो ये आपको आपके फ़ोन की साड़ी डिटेल दिखा देगा की आपके आईफ़ोन का सीरियल नंबर ,एक्टिवेशन स्टेटस , वारंटी,मेनूफेकचर डेट, इत्यादि.
सारांस :
अगर आप कभी भी iphone खरीदते है चाहे वो नया हो या सेकंड हैण्ड तो एक बार आप ये तरीके जरुर अपनाये जिससे आपके पता चल जायेगा की जो फ़ोन आपने ख़रीदा है वो फेक है या रियल , आई फ़ोन असली है या नकली इसके दो तरीके है एक तो एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट में जाके चेक करना दूसरा तरीका इफोनेओक्स iphoneox की वेबसाइट में जाके अपने फ़ोन के बारे में डिटेल पता करना , इसकी मदद से आप ये भी पता लगा सकते है की आपका आई फ़ोन कितना पुराना है और ये कब बना और कही आपका आई फ़ोन ब्लॉक तो नहीं है तो ये कुछ टिप्स है जो आप फॉलो कर सकते है तो आपको ये पोस्ट कैसा लगे हमें कमेंट कर के जरुर बताये और अगर आपको कुछ भी पूछना है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है
bro apke is artica se mujhe pta chala ki mere iphone real hai .. bahut badiya artical likha aapne.
thanks
Bhai iss m shows nahi ho rha mere iPhone ke details
Sir…..
iPhone ko kase check kre ke ye warranty m hai ya nhi or ye kase jane ke ye india ka hai ya other country ka hai plz help me….