आइफोन एक बहोत ही पोपुलर मोबाइल डिवाइस है जिसे पूरी दुनिया में प्रयोग किया जाता है और ये अपने सिक्यूरिटी के लिए काफी जाना जाता है इसलिए आप आइफोन के अन्दर न तो किसी तरह के सोंग्स(Songs) , वीडियोस (Videos) को ऐड कर सकते है न ही डाउनलोड कर सकते है बिना आईट्यून्स के अगर आपको अपने आइफोन (iphone) में फोटोज वीडियोस , गाने को डालना है तो ये सब आप आसानी से आईट्यून्स (itunes) सॉफ्टवेर की मदद से कर सकते है आप मोबाइल के अन्दर खुद से गाने या फिर वीडियोस को डाउनलोड नहीं कर सकते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप कंप्यूटर से आइफोन में सोंग्स,वीडियोस ,फोटोज को ट्रान्सफर कर सकते है हाउ टू ऐड सोंग्स , वीडियोस , फोटोज टू आइफोन (how to transfer songs from pc to iphone in hindi) कैसे आईफोन में गाने डाले ,आईट्यून्स (itunes) कैसे यूज़ जरे.
आईट्यून्स (itunes) एक सॉफ्टवेर है जो की एप्पल कंपनी दुवारा बनाया है इसकी मदद से आप आपने आइफोन में म्यूजिक को ऐड(Add) कर सकते है फोटोज वीडियोस, कंप्यूटर से डालना हो तो ये सब आप आसानी से इस सॉफ्टवेर की मदद से कर सकते है इस सॉफ्टवेर से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से डाटा सीधे अपने आईफोन (iphone) में सिंक(Sync) कर के ट्रान्सफर कर सकते है और अपने मोबाइल में म्यूजिक को एक तरह से डाउनलोड कर सकते है तो आइये सिख लेते है कैसे आईफोन में गाने डाउनलोड कर कंप्यूटर की मदद से. आईट्यून्स (itunes) कैसे यूज़ जरे.
ये भी पढ़े : आईफोन असली है या नकली कैसे पता करे
आईफोन (iphone) में गाने डालने के लिए जरुरी चीज़े
- आईफोन यूएसबी केबल
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- आईट्यून्स (itunes) सॉफ्टवेर
आइफोन (iphone) में गाने कैसे डाले ?
1. आईट्यून्स (itunes) सॉफ्टवेर डाउनलोड और इनस्टॉल करे
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में आईट्यून्स (itunes) सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना है जिसे आप नीचे डाउनलोड पे क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है इसके बाद इसे इनस्टॉल करे.
2. सॉफ्टवेर को ओपन करे और File पे क्लिक करे
जैसे ही आप सॉफ्टवेर को ओपन करेंगे तो इसके बाद अब आपको फाइल (File) पे क्लिक करना है आईफोन में म्यूजिक(Music) ऐड करने के लिए इसके बाद आप आपको म्यूजिक लाइब्रेरी में जो भी फोटोज वीडियोस म्यूजिक आप अपने आइफोन में डालना चाहते है वो ऐड करले तो इसके लिए आपको ऐड फाइल टू लाइब्रेरी (Add File to Library) पे क्लिक करना है और जो भी फाइल्स आप ऐड करना चाहते है कंप्यूटर से उससे सेलेक्ट करले और फिर ओपन पे क्लिक कर इससे आपके आईट्यून्स (itunes) के लाइब्रेरी में सोंग्स ऐड हो जायेंगे.
- File पे क्लिक करे
- Add File to Library पे क्लिक करे
- अब सोंग्स चुने और फिर Open पे क्लिक करे
3. अब यूएसबी से आइफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करे
जैसे ही आप लाइब्रेरी में म्यूजिक को ऐड करलेंगे इसके बाद अब आपको अपने आईफोन को जिसमे आप गाने डालना चाहते है उसे यूएसबी केबल की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करे जैसे ही आप कनेक्ट करेंगे आपके आईट्यून्स में आईफोन का एक छोटा सा सिंबल दिख जायेगा जिसका मतलब है आपके आईट्यून्स से आईफ़ोन कनेक्ट हो चुना है अब आप अपने फ़ोन में गाने डाल सकते है.
ये भी पढ़े : आईफोन चोरी या फिर खो जाने पर कैसे ढूंढे
4. Music पे क्लिक करे और Sync पे क्लिक करे
सबसे पहले आपको आईफ़ोन के छोटे से आइकॉन पे क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप अपने आइफोन के लाइब्रेरी में चले जायेंग अब आपको यहाँ Music पे क्लिक करना है अगर आप गाने को आईफ़ोन में डालना चाहते है तो इसके बाद अब आपको Entire music library को सेलेक्ट करना है और फिर Sync पे क्लिक करना है तो जैसे ही आप सिंक करेंगे आपके आइफोन में गाने डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा जो भी गाने आपने लाइब्रेरी में डाले थे.
- आईफ़ोन के आइकॉन पे क्लिक करे
- Music पे क्लिक करे
- Entire music library को सेलेक्ट करे
- Sync पे क्लिक करे
तो जैसे ही सिंक (Sync)पे क्लिक करेंगे तो आपके आईफ़ोन (iphone) में गाने ऐड होना शुरू हो जायेगा इसके बाद अगर आपको फोटो विडियो डालने है कंप्यूटर से तो इसके लिए आपको सेम यही तरीका फॉलो करना है और वीडियोस के लिए मूवीज(Movies) पे क्लिक करना है फोटोज (Photos) के लिए फोटोज पे क्लिक करे और फिर सिंक करे.
bahut hi useful jankari share ki hai aapne
thanks bhai !!!!!!
Thanks Ghai sari twilit dur ho gai thanks