जीमेल आईडी में फोन नंबर को ऐड करना बहोत आसान है आप जीमेल अकाउंट में अपने फ़ोन नंबर को ऐड कर सकते हो अगर आप एक एक कर के फ़ोन नंबर को सेव करना चाहते है अपने जीमेल अकाउंट में तो ये आप आसानी से कर सकते है इसके लिए ये पोस्ट आप पढ़ सकते है जीमेल आईडी में फोन नंबर कैसे सेव करे लेकिन अगर आपको हजारो नंबर सेव करना है तो ये आप कैसे कर सकते हो ये थोडा मुस्किल है तो आज हम आपक एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) की मदद से हजारो फ़ोन नंबर को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करना बताएँगे
कई बार हमारे पास हजारो लाखो नंबर होते है एक एक्सेल फाइल के अन्दर लेकिन जब हम उस फाइल को जीमेल अकाउंट में इम्पोर्ट (import) या फिर एक्सपोर्ट(Export) करते है तो वो एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) इम्पोर्ट तो हो जाता है लेकिन कॉन्टेक्ट्स नंबर(contact numbers) शो नहीं करते और जब आप उन्ही फ़ोन नंबर को अपने मोबाइल फ़ोन में जीमेल आईडी के मदद से सिंक(Sync) करते हो तो वो नंबर मोबाइल में शो नहीं होता तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप आसानी से कॉन्टेक्ट्स को अपने जीमेल अकाउंट में इम्पोर्ट या फिर एक्सपोर्ट कर सकते है तो आइये सीखते है कैसे
फ़ोन नंबर इम्पोर्ट एक्सपोर्ट करे एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) की मदद से
1. जीमेल में लॉग इन करे फिर जीमेल पे क्लिक करे फिर कॉन्टेक्ट्स पे
सबसे पहले आपको जिस ईमेल आईडी में कॉन्टेक्ट्स को इम्पोर्ट यानि सेव करना है उस आईडी से लॉग इन करे और फिर जीमेल पे क्लिक करे जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है और फिर कॉन्टेक्ट्स पे क्लिक करे
2. अब ऐड कांटेक्ट पे क्लिक करे और कोई एक नंबर सेव करे
अब आपको कॉन्टेक्ट्स ऐड करना है कोई भी एक फ़ोन नंबर ऐड करे इसके लिए ऐड a कांटेक्ट (Add a contact) पे क्लिक करे या फिर प्लस साईन पे क्लिक करे जैसे ही आप इसमें क्लिक करेंगे तो आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप नेम में नाम लिखना है और फ़ोन नंबर दाल के फ़ोन नंबर को सेव करदेना है
3. अब सेटिंग्स पे क्लिक करे फिर एक्सपोर्ट पे क्लिक करे
जैसे ही आप फ़ोन नंबर सेव कर लेंगे इसके बाद आपको सेटिंग्स (Settings) पे क्लिक करना है इसके बाद आपको एक्सपोर्ट (Export) पे क्लिक करना है इसके बाद आपको गो तो ओल्ड वर्जन (Go to old version) पे क्लिक करना है
4. अब सेव कांटेक्ट को सेलेक्ट करे इसके बाद एक्सपोर्ट पे क्लिक करे
जैसे ही आप ओल्डर वर्जन पे चले जायेंगे इसके बाद आपको कांटेक्ट को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको मोर(more) पे क्लिक कर के एक्सपोर्ट(Export) पे क्लिक करना है
5. अब सेलेक्ट कांटेक्ट को चुने फिर एक्सपोर्ट पे क्लिक करे
अब आपको फर्स्ट आप्शन चुनना है सेलेक्ट कॉन्टेक्ट्स (Select Contacts) का उसके बाद आपको एक्सपोर्ट पे क्लिक करे जैसे आप एक्सपोर्ट पे क्लिक करेंगे तो एक एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) डाउनलोड होगा इसे ओपन करे
[alert-announce]ध्यान दे : हमने ऐसा इशलिये किया है ताकि हमें एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) का फाइल फॉर्मेट मिल जाये जिससे हम फ़ोन नंबर को ऐड करे अगर आप खुद का एक एक्सेल फाइल बनायेंगे और उससे अपलोड करेंगे तो अपलोड तो होगा लेकिन वो कॉन्टेक्ट्स दिखाई नहीं देगा इशलिये ये फॉर्मेट डाउनलोड करना बहोत जरुरी है [/alert-announce]
6. अब एक्सेल फाइल में कॉन्टेक्ट्स को पेस्ट करदे और फाइल सेव करे
अब आपको क्या करना है इस डाउनलोड एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) को ओपन करना है इसके बाद आपको यहाँ पे एक फ़ोन1(phone1) लिखा होगा इसके निचे आपको वो सारे कॉन्टेक्ट्स पेस्ट करना है जो भी आप इम्पोर्ट करना चाहते है आपके पास जहा भी एक्सेल फाइल में हजारो नंबर पड़े है उसे कॉपी करे और फिर ये वाली फाइल जो आपने डाउनलोड की है उसे ओपन कर के फ़ोन 1(phone1) आप्शन के निचे सारे के सारे फ़ोन नंबर को पेस्ट करदे इसके लिए राईट क्लिक करे उसके निचे और फिर पेस्ट सेलेक्ट करे आपका कॉन्टेक्ट्स पेस्ट हो जायेगा इसके बाद इस फाइल को सेव करे
[alert-note]ध्यान दे ये दो बाते :
1.ये बात आपको ध्यान रखा है की आप जीमेल अकाउंट में 3 हजार से ज्यादा कॉन्टेक्ट्स को इम्पोर्ट नहीं कर सकते एक बार में यानि की इसमें लिमिट है की आप जीमेल अकाउंट बस एक बार में 3हजार कॉन्टेक्ट्स को इम्पोर्ट का सकते है इससे ज्यादा नहीं इशलिये आपको एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) में एक बारमें बस 3हजार कॉन्टेक्ट्स डालने है
2. दूसरा ये है की आप एक जीमेल अकाउंट में 25हजार से ज्यादा कॉन्टेक्ट्स सेव नहीं कर सकते ये गूगल अकाउंट की खामी है अगर आपको इससे ज्यादा सेव करना है तो इसके लिए आपको गूगल को पैसे देने होंगा , आप लाखो फोन नंबर को सेव करने के लिए अलग अलग जीमेल अकाउंट यूज़ कर सकते है
जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करे भूल जाने पर
जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर कैसे बदले
[/alert-note]
7. अब इम्पोर्ट कॉन्टेक्ट्स पे क्लिक करे और फाइल इम्पोर्ट करे
फाइल को सेव करने के बाद आप जीमेल अकाउंट में जाए और इम्पोर्ट कॉन्टेक्ट्स (import Contacts) पे क्लिक करे इसके बाद वो एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) चुने जो आपने सेव किया था फाइल को सेलेक्ट करने के बाद ओपन पे क्लिक करे और फिर इम्पोर्ट (import) पे क्लिक करे
जैसे ही आप कॉन्टेक्ट्स को इम्पोर्ट करेलंगे इसके बाद आपके ईमेल आईडी में सारे कॉन्टेक्ट्स सेव हो जायेंगे इसके बाद आप मई कॉन्टेक्ट्स पे क्लिक कर के अपने सारे कॉन्टेक्ट्स को देख सकते है तो इस तरह आप एक्सेल सीएसवी फाइल (Excel CSV File) की मदद से हजारो कॉन्टेक्ट्स को आसानी से इम्पोर्ट या फिर एक्सपोर्ट कर सकते है