जब आप एक नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेते है तो उसमे आपको एक ही ड्राइव मिलता है जो की C ड्राइव होता है तो ऐसे मे बहोत से लोगो को कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition करना नहीं आता है तो इस टुटोरिअल मे , मे आपको बताऊंगा की केसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कर सकते है और उसे कैसे यूज़ कर सकते है उससे पहले जान लेते है कंप्यूटर मे हार्ड डिस्क पार्टीशन पार्टीशन होता क्या है
Hard Disk Partition क्या होता है
आइये सबसे पहले समझते है हार्ड डिस्क क्या होता है ? हार्ड डिस्क कंप्यूटर का एक बहोत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट है जिसका यूज़ कंप्यूटर मे डेटा को स्टोर करने के लिए यूज़ किया जाता है कंप्यूटर मे हम जो भी डेटा को स्टोर करते है वो डेटा सीधा हार्ड डिस्क मे सेव होता है परमानेंटली इसका मतलब है जब तक आप डेटा को डिलीट नहीं करते तब तक वो डेटा कंप्यूटर मे रहता है
आइये अब समझते है की Hard Disk Partition क्या होता है ? पार्टीशन का मतलब होता है भाग करना यानि की एक चीज़ को अलग अलग भागो मे बाटना तो इस तराह कंप्यूटर हार्ड डिस्क पार्टीशन का मतलब हुआ कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को अलग अलग भागो मे बाटना , हार्ड डिस्क पार्टीशन करने से आपको ये फायदा होगा की आप अपने फाइल्स को अलग अलग भागो मे रख सकते है अपने जरुरत अनुसार ! तो चलिए अब समझते है की आप कंप्यूटर मे Hard Disk Partition कैसे कर सकते है बहोत आसानी से !
Hard Disk Partition कैसे करते है
1. सबसे पहले My computer मे राईट क्लिक करे फिर Manage पे क्लिक करे
2.अब disk Management पे क्लिक करे
3. Drive को पे राईट क्लिक करे फिर shrink Volume पे क्लिक करे
अब आपको जिस ड्राइव का पार्टीशन करना है उसपे राईट क्लिक करना है फिर आपको Shrink Volume ध्यान रहे जिस ड्राइव का पार्टीशन करना है उसी पे राईट क्लिक करे
4.अब अमाउंट डाले जितना आप पार्टीशन करना चाहते है उसके बाद Shrink पे क्लिक करे
जैसे ही आप श्रिंक वॉल्यूम मे क्लिक करते है तो उसकी बाद आपसे ये पूछेगा की आपको हार्ड डिस्क मे कितना भाग अलग करना है यानि आप जो पार्टीशन चाहते है वो कितने GB का हो ध्यान रखे अमाउंट मे आपको MB मे भरना है 1024mb = 1GB के बराबर होता है तो आपको जितना GB पार्टीशन करना है उसे उतने से गुणा करके अमाउंट डाले उदहारण के लिए अगर आप 10GB पार्टीशन करना चाहते है तो 1024 x 10 = 10240 डालना है अमाउंट के अन्दर !
5. अब Unallocated पे राईट क्लिक करे फिर new simple volume पे क्लिक करे
जैसे आप shrink पे क्लिक करते है तो ये कुछ टाइम लेगा 1-2 मिनट का उसके बाद आपको नीचे एक unallocated volume दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक करना है और फिर new simple volume पे क्लिक करे
6. अब Next पे क्लिक करे फिर Finish पे क्लिक करे
अब आपको जितनी बार next आये क्लिक करते जाना है जब तक की finish का आप्शन ना आ जाए finish पे क्लिक करने के बाद जो ड्राइव आपने बनाया है वो फॉर्मेट होना शुरू हो जायेगा जैसे ही फॉर्मेट हो जायेगा आपका ड्राइव पार्टीशन हो जायेगा.
तो इस तराह आप अपने कंप्यूटर मे Hard Disk Partition कर सकते है अगर आप को Hard Disk Partition करने मे कोई दिक्कत होती है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है या फिर आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है
sir maine sara tarika dekha ek bhi succes nai hai mera memory 16 gb hai disk protected bata raha hai
Kya hum C Drive ka bhi partication kr sakte hai.
Ya phir koi
Ya phir koi anya dirve ka bhi kr skte hai ya nahi aur ager us drive me data full hai.to wo data kaha jayega.
आप किसी भी ड्राइव का हार्ड डिस्क पार्टीशन कर सकते है बस उस ड्राइव में स्पेस होना चाहिए जितने का आप पार्टीशन बनाना चाहते है
ye best Tricks hai, Maine bhi iske bare me bataya
SIR hamne ek partation create kiya tha lkin wo unallocated show kar rha hai but new partation show nhi ho rha h aur disk se space kam ho gya to us partation ko theek kaise kre
us unallocated par right click karke format kare tab show krega