कभी कभी हम कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पार्टीशन कुछ ज्यादा कर देते है अब ऐसे में फिर हमे Hard disk partition delete करना पड़ता है पार्टीशन करना और पार्टीशन को डिलीट करना दोनों ही अलग है अगर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में पार्टीशन करना नहीं आता तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते है हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करते है कंप्यूटर या लैपटॉप मे इसमें आपको स्टेप बाई स्टेप बताया टुटोरिअल बताया गया है विडियो के साथ .
बहोत से लोगो को पार्टीशन करना तो आता है लेकिन हार्ड डिस्क पार्टीशन करने के बाद उसे वापस डिलीट करके दुसरे हार्ड ड्राइव (hard drive) में मर्ज (merge) करना नहीं आता यानि की अगर आपने अपना हार्ड ड्राइव का एक पार्टीशन डिलीट कर दिया है उसके बाद डिलीट पार्टीशन को वापस किसी ओर ड्राइव में ऐड(add) यानि जोड़ना कैसे है ये बहोत कम लोगो को आता है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में , में आपको बताऊंगा की की तरह आप Hard disk partition delete कर सकते है और उसे c drive या दुसरे ड्राइव में जोड़ सकते है
- कंप्यूटर में वेबसाइट ब्लॉक (Computer website block) कैसे करे
- अपने मोबाइल को CCTV कैमरा कैसे बनाये
- 5 मजेदार एंड्राइड एप्पस (Android Apps) जो आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेंगे
1. सबसे पहले माई My Computer पे राईट क्लिक करे फिर Manage पे क्लिक करे
कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पार्टीशन डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको my computer में राईट क्लिक करना है उसके बाद आपको Manage का आप्शन दिखाई देगा इसपे क्लिक करे
2. अब disk management पे क्लिक करे
जैसे ही आप मैनेजमेंट पे क्लिक करते है उसके बाद आपको स्टोरेज(Storage) आप्शन के नीचे डिस्क मैनेजमेंट(disk management) पे क्लिक करना है यहाँ पर आप अपने कंप्यूटर में hard disk partition delete कर सकते है
3. पार्टीशन में राईट क्लिक करे फिर Delete Volume पे क्लिक करे
disk management पे क्लिक करने के बाद आपको सामने सारे के सारे पार्टीशन दिख जायेंगे अब आपको वो hard drive partition सेलेक्ट करना है जिसको आप डिलीट करना चाहते है और दुसरे पार्टीशन में जोड़ना चाहते है जैसे ही आप delete volume पे क्लिक करते है उसके बाद आपसे Yes और No के बारे में पूछेगा आपको Yes पे क्लिक करना है
4. अब कोई भी पार्टीशन चुने , राईट क्लिक करे फिर Extend Volume पे क्लिक करे
जैसे ही आप पार्टीशन को रिमूव कर देते है उसके बाद नीचे अलग से एक Unallocated वॉल्यूम दिखाई देगा तो अब आपको इस unallocated volume को जिस पार्टीशन में जोड़ना है उसपे राईट क्लिक कीजिये फिर एक्सटेंड वॉल्यूम Extend Volume पे क्लिक करे फिर next , next और लास्ट मई Finish पे क्लिक करे बस आपका पार्टीशन ऐड हो गया तो इस तरह आप अपना hard disk partition delete कर सकते है
तो इस तरह आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कर सकते है और डिलीट पार्टीशन को c drive या दुसरे ड्राइव में आसानी से जोड़ यानि ऐड कर सकते है अगर आपको फिर भी कुछ दिक्कत आती है हार्ड डिस्क पार्टीशन डिलीट करने में तो आप निचे कमेंट कर के पूछ सकते है
sir maine drive ko banaya jo ki unllocated tak ho gya hai uske age next next karne par o finish par pahuch ja raha hai lekin problam likh raha hai our delete ka option bhi nahi aaraha hai kya kare our c drive me she shepace bhi hat gaya hai please help me
dilip aap ek baar yahi post ko acche se padhe ki kaise aap hard disk partition delete kar sakte hai aapne sahi se post nahi padha hoga
Bhai mai vikas vishwakarma please explain how to download jta game and play आप इस पर एक विडियो बनाइए please and reply me argent
Sir mere laptop me Toshiba ki har disk lagi use remove kar raha to nhi ho raha h
aapko laptop open karna hoga
file delet na ho aur man chaha size dusre me kaise add kiya ja sakta hai…….
isi tarike se hoga jo is post me bataya gaya hai