आज कल हैकिंग दुनिया में बहोत ज्यादा पोपुलर हो रहा है लोगो की रुची हैकिंग के तरफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है युवाओ में हैकिंग को लेके काफी उत्सुकता है हर कोई हैकर बनना चाहते है आज के समय में कई प्राइवेट कॉलेज , इंस्टिट्यूट में हैकिंग सिखने के लिए अलग से कोर्स बनाया है है जिससे पढ़ कर स्टूडेंट हैकिंग सिख सकते है लेकिन बहोत से लोग जो आजकल ऑनलाइन हैकिंग सिख रहे है लेकिन ऑनलाइन हैकिंग (Hacking) कोर्स में शुरुवात में कई चीज़े नहीं सिखाई जाती है जिससे लोगो को हैकिंग के बेसिक (Basic) नॉलेज के बारे में नहीं पता होता है और फिर जब हम ऑनलाइन हैकिंग सिखने बैठते है तो हमें हैकिंग का कुछ समझ नहीं आता की किस चीज़ का क्या काम है कैसे काम करता है तो आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे हैकिंग सिखने यानि एक हैकर (Hacker) बनने से पहले आपको किन किन चीजों का ज्ञान होना जरुरी है (how to learn Hacking in hindi) कैसे हैकिंग सिखने की शुरुवात करे शुरुवात में हैकिंग सिखने के लिए क्या क्या करना चाहिए.
हैकर बनने के कई प्रकार होते है कोई अच्छा हैकर होता है जो हैकिंग सिख के अच्छे काम करता है कुछ बुरे हैकर होते है जो हैकिंग सिख के बुरे काम करते है और कुछ ऐसे हैकर होते है जो अच्छा और बुरा दोनों काम करते है हैकर (Hacker) कई प्रकार के होते है तरह तरह के हैकिंग अटैक होते है लेकिन ये सब चीज़े सिखने से पहले आपको आपको शुरुवात में कुछ जरुरी चीजों का ज्ञान होना बहोत जरुरी है तभी आप एक अच्छा हैकर (Hacker) बन सकते है और हैकिंग आसानी से सिख सकते है.
हैकर (Hacker) कैसे बने
1. कंप्यूटर के बेसिक जानकारी का गया होना चाहिए
अगर आपको हैकर बनना है या शुरुवात में हैकिंग सीखना है तो आपको शुरुवात में कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज (Computer basic Knowledge) का ज्ञान होना बहोत जरुरी है जैसे की कंप्यूटर में इन्टरनेट कैसे चलते है , डोस कमांड (Dos Command) क्या है कैसे काम करता है डोस कमांड में दिया गए विभिन्न प्रकार के कमांड्स , रजिस्ट्री (Registry) क्या है कैसे रजिस्ट्री एडिट करे मॉडिफाई करे इन सब चीजों का ज्ञान होना बहोत जरुरी है शुरवात में हैकिंग सिखने के लिए.

2. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए
हैकिंग सिखने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना बहोत ही जरुरी है अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान नहीं है तो ऐसे में आप हैकिंग नहीं सिख सकते आपको जो भी सिखाया जायेगा वो चीज़ समझ में नहीं आएगा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) में आप एचटीएम्एल(HTML) , स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज (Scripting Language) , पीएचपी , लिनक्स प्रोग्रामिंग (Linux programming) ,सी लैंग्वेज (C Language) , पर्ल (Perl) , रूबी(Ruby) जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सकते है इससे आपको आगे जाके हैकिंग सिखने में काफी आसान हो जायेगा.

3. लिनक्स का ज्ञान होना चाहिए
हैकिंग सिखने के लिए सबसे जरुरी चीज़ होता है हैकिंग टूल्स (Hacking Tools) एक हैकर (Hacker) का सबसे बड़ा हथियार होता है उसका हैकिंग टूल्स बिना हैकिंग टूल्स के आप किसी भी तरह का हैकिंग नहीं कर सकते और आप हैकिंग टूल्स सिर्फ लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में ही बना सकते है आपको विंडोज सिस्टम में हैकिंग टूल्स नहीं बना सकते इसलिए हैकिंग सिखने के लिए आपको लिनक्स (Linux) का ज्ञान होना बहोत जरुरी है.
रेनसमवेयर वायरस क्या है ये कैसे काम करता है इससे कैसे बचे
फिशिंग क्या है फिशिंग से हैकिंग कैसे होती है इससे कैसे बचे
टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है फायदे और नुकशान
4. नेटवर्किंग का ज्ञान होना चाहिए
हैकिंग में नेटवर्किंग के बारे में जानकारी होना बहोत जरुरी है तभी आप किसी भी नेटवर्क या वेबसाइट को हैक कर सकते है बिना नेटवर्किंग नॉलेज के आप हैकिंग नहीं सिख सकते है नेटवर्किंग में आपको टीसीपी/आईपी (TCP/IP) ,सबनेट (Subnet) , टोपोलॉजी (Topology) , हब(Hub) , आईपीवी4 (ipv4), आईपीवी6 (ipv6) जैसे इत्यादि नेटवर्किंग का ज्ञान होना बहोत जरुरी है बिना नेटवर्क ज्ञान के आप हैकर (Hacker) नहीं बन सकते.
5. डेटाबेस की जानकारी होना चाहिए
हैकिंग में डेटाबेस का ज्ञान होना बहोत ही जरुरी है किसी भी वेबसाइट को हैक करने या फिर उसकी जानकारी चुराने के लिए आपको डेटाबेस(Database) का ज्ञान होना बहोत जरुरी है अगर आपको डेटाबेस की जानकारी नहीं है तो आप हैकिंग नहीं सिख सकते डेटाबेस में आप माई एसक्यूएल (My SQL) , ओरेकल डेटाबेस (Oracle Database) जैसे डेटाबेस का ज्ञान होना जरुरी है. वरना आप एक अच्छे हैकर (Hacker) नहीं बन सकते.
हैकिंग सिखने और हैकर (Hacker) बनने के लिए आपको इन सभी बेसिक चीजों को ज्ञान होना बहोत जरुरी है तभी आप आगे जाके हैकिंग सिख सकते है अगर आपको इन सभी चीजों का ज्ञान न हो तो आपको हैकिंग सिखने में कई मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है.
Yes bro I want to learn about c language and wed design
Hii apps keshe banatehe 1 viedo
Yah Kaise Jana jata hai ki hamare as pas kitane phone active
How to apps make
Very informational post . Keep writing stuff like this .
Anybody friends help me haking leran
I am in big problem and want help
programming language kaha se sikhe our kese shikhe batao bhai
aap coaching join kr sakte hai ya fir internet se online research krte hai aur nayi nayi chize sikhte rahe
Much ko a2z sab giyan ata. Hai
Bhai chori hone par kaise phone ko track kare
Bhai Mai bi sakheena chahata hu