इन्टरनेट आज के टाइम का सबसे इम्पोर्टेन्ट या फिर जरुरी चीज़ है आज के समय में इन्टरनेट एक ऐसा मीडियम है जिससे आप घर बैठे बैठे कोई भी काम आसानी से कर सकते है चाहे आपको दुनिया में कही भी जाना हो या फिर रास्ते का पता लगाना हो आपको अपने मोबाइल से या फिर लैपटॉप से इन्टरनेट की मदद से आसानी से घर बेठे रास्ते यानि मेप का पता लगा सकते है जी हा आप गूगल मेप (Google Map) की मदद से दुनिया के किसी भी कोने का रास्ता पता कर सकते है
गूगल मेप (Google Map) क्या है
गूगल मेप गूगल कंपनी दुवारा बनाया गया एक एप्लीकेशन है जिसे आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में यूज़ कर सकते है जिसकी मदद से आप कही भी घूम सकते है ऐसे में आपको रास्ता पूछने की जरुरत भी नहीं है बस आपको उस जगह का नाम डालना है और जहा पे आप हो वहा का नाम डालना है बस उसके बाद ये आपको पूरा रास्ता बता देगा की कैसे जाना है कितना टाइम लगेगा इत्यादि
इसके अलावा अगर आप पता करना चाहते है की आपके आस पास कोई खाने का होटल है , रेस्टोरेंट , क्लब, इत्यादि पता करना चाहते है तो आप आसानी से गूगल मेप की मदद से कर सकते बस अगर आपको होटल्स ढूंडना है तो आपको बस होटल्स का नाम डाला है या फिर आपको कोई खाने के लिए रेस्टोरेंट ढूंडना है तो आपको बस नाम लिखना है और सर्च पे क्लिक है उसके बाद ये आप आस पास जितने खाने के लिए रेस्टोरेंट है वो आपको बता देगा तो चलिए अब सीखते है की किस तरह आप पता गूगल मेप (Google Map) यूज़ कर के दुनिया में कही का भी रास्ता पता लगा सकते है
गूगल मेप को यूज़ करने के फायदे :
- गूगल मेप से आप कही का भी रास्ता पता कर सकते है
- गूगल मेप से आप अपने आस पास रेस्टोरेंट , पेट्रोल पंप , होटल्स इत्यादि का पता लगा सकते है
- गूगल मेप को आप मोबाइल लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में इन्टरनेट की मदद से आसानी से यूज़ कर सकते है
गूगल मेप(Google Map) कैसे यूज़ करे
1. मोबाइल में Maps ओपन करे
अगर आपको अपने मोबाइल में गूगल मेप को यूज़ करना है तो आपके मोबाइल में एक एप्प इनस्टॉल होगा जिसका नाम Maps आपको उसे ओपन करना है
2. अब जगह का नाम डाले और सर्च पे क्लिक करे
अब आपको सबसे ऊपर जगह का नाम डालना है फिर फिर आप चाहे तो माईक को दबा के जगह का नाम भी बोल सकते है या फिर आप जगह का नाम भी लिख सकते है जहा आपको जाना है
3. अब रूट पे क्लिक करे और अपने जगह का नाम डाले
अब आप रूट पता करना है यानि की रास्ता पता करना है तो इसके लिए आपको रूट पे क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना है यानि जहा आप है वहा का एड्रेस डालना है यानि की अगर आप दिल्ली(Delhi) में इंडिया गेट का रास्ता पता करना है तो आपको इंडिया गेट सर्च करना है उसके बाद आपके अपने घर का एड्रेस डालना है और फिर आपको सेलेक्ट करना ही आप बस से रूट पता करना चाहते है या फिर कार से पता करना है या फिर पैदल यानि की चलकर रास्ता पता करना है तो आपको सेलेक्ट करना है
4. अब आपको रूट दिख जायेगा और समय भी
जैसे ही आप अपना एड्रेस डालते है उसके बाद आपको रूट दिख जायेगा और टाइम बता देगा की कितना टाइम लगेगा और कितना दूर है
तो इस तरह से आप गूगल मेप को यूज़ कर सकते है अपने मोबाइल में और रास्ता पता लगा सकते है इसके साथ ही आप खाने पिने के लिए रेस्टोरेंट पता लगा सकते है एक जगह से दुसरे जगह जाने में कितना टाइम लगेगा कितना समय लगेगा ये भी आप पता लगा सकते है गूगल मेप (google map) की मदद से नीचे विडियो देख सकते है आप अगर आपको अभी भी गूगल मेप चलाना नहीं आया तो आप विडियो देख सकते है विडियो में आपको और आसान तरीके समझाया गया है की किस तरह आप गूगल मेप यूज़ कर सकते है
[alert-note]
ईमेल आईडी ( Email id ) कैसे बनाते है – जीमेल आईडी (Gmail id)
मोबाइल नेट को कंप्यूटर में कैसे चलाये – इन्टरनेट शेयर करे
आईफ़ोन में जेल ब्रेक (iphone JailBreak ) क्या है इसके फायदे और नुकशान
[/alert-note]