प्रिंटर आज के समय में बहोत ही जरुरी डिवाइस है इसका प्रयोग आज के समय में बहोत ज्यादा होता अगर आपके पास घर पर या ऑफिस में प्रिंटर है तो आप आसानी से प्रिंटर की मदद से शीट पर कुछ भी डॉक्यूमेंट प्रिंट कर सकते है लेकिन आपने कभी सोचा है की अगर आपको कभी काम से बाहर जाना हो और आपको प्रिंटर की जरुरत तो आप साथ में लेके नहीं जा सकते तो कोई ऐसा तरीका है जिससे हम अपने घर या ऑफिस के प्रिंटर को दुनिया भर में कही से भी एक्सेस कर सकते तो यही पे काम आता है गूगल क्लाउड प्रिंट (Google cloud print) इसकी मदद से आप अपने प्रिंट को कही से भी एक्सेस कर सकते है
अगर आप अपने घर या ऑफिस के प्रिंटर को दुनिया में से भी एक्सेस करना चाहते है या फिर आप अपने प्रिंटर को दुनिया के किसी भी यूजर को यूज़ करने देना चाहते है या फिर मान लीजिये आपके घर या ऑफिस में सिर्फ एक प्रिंटर है और कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम बहोत सारे है और वो प्रिंटर सिर्फ एक ही कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है लेकिन आप सभी सिस्टम से उस सिंगल प्रिंटर को एक्सेस करना चाहते है तो ये सब आप आसानी से गूगल क्लाउड प्रिंट (google cloud print) की मदद से कर सकते है या फिर आप चाहे तो अपने स्मार्ट फ़ोन यानि की मोबाइल से प्रिंट प्रिंट कमांड सेंड कर सकते है गूगल क्लाउड प्रिंट की मदद से आइये जान लेते है क्या होता है गूगल क्लाउड प्रिंट उसके बात सीखेंगे की कैसे हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्लाउड प्रिंट को सेटअप कर सकते है
गूगल क्लाउड प्रिंट (Google Cloud print) क्या है
गूगल क्लाउड प्रिंट गूगल जिसे हम जीसीपी (GCP) भी कहते है ,गूगल कंपनी का एक सर्विस है जिसकी मदद से आप दुनिया में कही से भी किसी भी प्रिंटर को यूज़ कर सकते हो और जो चाहे प्रिंट करवा सकते हो किसी भी प्रिंटर में चाहे वो आपके घर का प्रिंटर हो ऑफिस का प्रिंटर का हो बस इसके लिए आपके पास प्रिंटर को एक्सेस करने के लिए परमिशन होना चाहिए या फिर प्रिंटर को एक्सेस करने वाला लिंक होना चाहिए जो आपको गूगल क्लाउड प्रिंट(google cloud print) में मिल जायेगा

आप गूगल क्लाउड प्रिंट में परमिशन की जरुरत होगी प्रिंटर को एक्सेस करने के लिए यानि की आपका घर का या फिर ऑफिस का प्रिंटर है यूज़ करना है तो आपको वह जिस प्रिंटर को यूज़ करना है उसे आपको गूगल क्लाउड प्रिंट से जोड़ना होगा उसके बाद प्रिंटर गूगल क्लाउड प्रिंटर में ऐड हो जायेगा उसके बाद जिसको भी आप प्रिंटर प्रयोग करने देना चाहते है उसको आप इनवाईट कर सकते है जैसे ही आप ईमेल आईडी के यूज़ से उसे इन वाईट करेंगे उस यूजर के पास एक ईमेल जायेगा जिसमे यूजर को ऐड प्रिंट (Add Print) पे क्लिक कर के प्रिंट को ऐड करना होगा उसके बाद यूजर जो भी कमांड देगा वो आपके प्रिंटर पे प्रिंट हो होजायेगा चाहे चाहे आपका प्रिंटर दुनिया में कही भी हो
[alert-announce]ध्यान दे : इसके लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में होना चाहिए तभी आप गूगल क्लाउड प्रिंट सेटअप कर सकते हो अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में , इसके साथ ही दोनों सिस्टम में इन्टरनेट कनेक्शन होना बहोत जरुरी है तभी आप गूगल क्लाउड प्रिंट(google cloud print) एक्सेस कर सकते है
जीमेल आईडी में एक्सेल सीएसवी फाइल की मदद से फ़ोन नंबर सेव कैसे करे
कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये
[/alert-announce]
गूगल क्लाउड प्रिंट (Google Cloud Print) का यूज़
- गूगल क्लाउड प्रिंट की मदद से आप दुनिया में कही से भी प्रिंटर को एक्सेस कर सकते है
- गूगल क्लाउड प्रिंट से आप अपना प्रिंटर शेयर कर सकते हो
- अगर आप अपने दोस्त या ऑफिस के कलिग से कुछ प्रिंट करवाना चाहते है आपके घर के प्रिंटर में तो वो आप आसानी से इसकी मदद से कर सकते है
- आपको एक प्रिंटर को मलटी कंप्यूटर सिस्टम में यूज़ कर सकते हो बिना किसी केबल के
गूगल क्लाउड प्रिंट(Google Cloud Print) कैसे यूज़ करे
1. क्रोम ब्राउज़र ओपन करे और सेटिंग में जाए
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको राईट साइड में तीन डॉट पे क्लिक करना है उसके बाद आपको सेटिंग (Settings) पे क्लिक करे
2. अब शो एडवांस्ड सेटिंग पे क्लिक करे
जैसे ही आप सेटिंग पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको स्क्रॉल कर के निचे की साइड आना है और वह पे आपको शो एडवांस्ड सेटिंग्स (Show Advanced settings) का आप्शन मिलेगा आपको उसपे क्लिक करना है
3. अब गूगल क्लाउड प्रिंट के नीचे मैनेज पे क्लिक करे
जैसे ही आप शो एडवांस सेटिंग पे क्लिक करेंगे तो आपको स्क्रॉल कर के निचे की साइड आना है और वह पे आप गूगल क्लाउड प्रिंट (Google cloud print) का आप्शन मिलेगा तो आपको उसके नीचे मैनेज (Manage) का आप्शन मिलेगा तो आपको उसके क्लिक करना है
4. अब ऐड प्रिंटर पे क्लिक करे और जीमेल आईडी लॉग इन करे
जैसे ही आप मैनेज पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा ऐड प्रिंटर का तो आपको उसपे क्लिक करना है फिर ये आपको जीमेल आईडी लॉग इन करने के लिए कहेगा अगर आपने जीमेल आईडी लॉग इन नही किया हुआ है तो इसके बाद सारे आप्शन को टिक कर के ऐड प्रिंटर (Add Printer) पे क्लिक करना है इसके बाद मैनेज योर प्रिंटर (Manage Your Printer) पे क्लिक करे
5. अब अपने प्रिंटर को सेलेक्ट करे और फिर शेयर पे क्लिक करे
इसके बाद अब आपको सामने आपका प्रिंटर का नाम दिखाई देगा तो आप उस प्रिंटर पे क्लिक करना है और फिर शेयर पे क्लिक करना है
6. अब ईमेल आईडी डाले जिसको भेजना है और शेयर पे क्लिक करे
अब आपको जिस किसी को आप अपना प्रिंटर एक्सेस करने देना चाहते है उसका ईमेल आईडी आपको यहाँ इंटर करना है और शेयर पे क्लिक करना है जैसे ही आप शेयर पे क्लिक करेंगे उस यूजर के पास एक ईमेल जायेगा जिसमे प्रिंटर को एक्सेस करने के लिए ऐड प्रिंटर (add printer) पे क्लिक करना होगा
तो इस तरह आप गूगल क्लाउड प्रिंट (Google cloud print) को यूज़ कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने प्रिंटर को किसी के साथ भी शेयर कर सकते है दुनिया में लेकिन ध्यान रहे क्लाउड प्रिंट यूज़ करते वक्त दोनों यूजर के पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए