जीमेल अकाउंट यूज़ करने करने वाले यूजर की तादात पूरी दुनिया में है इन्टरनेट में ज्यादातर कामो के लिए ईमेल अकाउंट की जुरुरत होती है लेकिन क्या आपको पता है की ईमेल अकाउंट कितना सेफ है और कितना नहीं अगर आपका पासवर्ड हैक हो जाये तो , कुछ कहा नहीं जा सकता की आपका जीमेल अकाउंट कब हैक हो जाये अब ऐसे में आप अपने अकाउंट को सिक्योर कैसे करेंगे तो आज के इस पोस्ट में , हम आपको जीमेल के टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) के बारे में बताएँगे जिससे की आप अपने ईमेल अकाउंट को और ज्यादा सिक्योर बना सकते है
Two Step Verification क्या है
टू स्टेप वेरिफिकेशन एक सिक्यूरिटी लेयर है जो आपके एकाउंट्स को और ज्यादा सिक्योर करदेता है एक बार अगर आप अपने जीमेल अकाउंट में Two Step Verification एक्टिवेट करदिया तो फिर इसके बाद आपका जीमेल अकाउंट हैक करना बहोत मुस्किल हो जायेगा टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या होता है ये कैसे काम करता है और इसके फायदे नुकशान क्या है इसके बारे में जानने के लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते है टू स्टेप वेरिफिकेशन ( 2 step Verification ) क्या है ये कैसे काम करता है और इसके फायदे और नुकशान यहाँ पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए अब सीखते है की कैसे आप अपने जीमेल (Gmail) अकाउंट में Two Step Verification इनेबल कर के अपना अकाउंट और ज्यादा सिक्योर कर सकते हो
जीमेल आईडी में Two Step Verification ओन कैसे करे
1. जीमेल के My Account में जाये और फिर Sign-in & Security पे क्लिक करे
अपने अकाउंट में 2 step verification enable करने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल अकाउंट से लॉग इन करना है और फिर My Account को ओपन करना है या फिर आप यहाँ क्लिक कर के माई अकाउंट को ओपन कर सकते है My Account इसके बाद आप sign-in & security आप्शन पे क्लिक करना है
2. अब 2-Step Verification पे क्लिक करे
जैसे ही आप sign-in & security पे क्लिक करते है उसके बाद आपको स्क्रॉल कर के नीचे की साइड आना है और फिर यहाँ पे आपको two Step Verification का आप्शन मिलेगा इस्पे क्लिक करे फिर Get Started पे क्लिक करे फिर आपको ये पासवर्ड के लिए बोलेगा तो दुवारा अपना जीमेल पासवर्ड डाले
3. अब अपना फ़ोन नंबर डाले जिस में OTP कोड आएगा वेरीफाई के लिए
अब ये आपसे मोबाइल नंबर के लिए पूछेगा तो आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना है और मोबाइल नंबर डालना है फिर Text Message को चुने और फिर Next पे क्लिक करे
4. अब आपके नंबर में OTP कोड आएगा उसे डाले और फिर Next पे क्लिक करे
अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपे एक ओ टी पी यानि वन टाइम पासवर्ड आएगा 6 डिजिट का वो आपको enter the code के अन्दर डालना है और फिर Next पे क्लिक करना है
5. अब Turn On पे क्लिक करे
जैसे ही आप ओ टी पी कोड डालते है उसके बाद आपको एक मेसेज शो होगा it worked ! Turn on Two Step Verification ? तो इसके बाद आपको Turn on पे क्लिक करना है
तो इस तरह आप आपने अपने जीमेल अकाउंट को सिक्योर बनाने के लिए बहोत ही आसनी से Two Step Verification को आसानी से इनेबल कर सकते है और अपने जीमेल अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है
Two Step Verification – फुल टुटोरिअल विडियो
[alert-announce]टिप्स : अगर आपके लिए आपका जीमेल अकाउंट या फिर कोई भी अकाउंट जैसे की वत्स एप अकाउंट , बैंक अकाउंट , इत्यादि मे Two Step Verification on कर लेना चाहिए क्यों की इससे हैकरस को आपका अकाउंट हैक करने बहोत मुस्किलो का सामना करना होगा
ये भी पढ़े :
टीम व्यूअर (Team Viewer) कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे
कंप्यूटर में वेबसाइट ब्लॉक (Computer website block) कैसे करे
5 बेस्ट जरुरी Parental Control Android Apps
[/alert-announce]