आज के टाइम में समय समय में पासवर्ड को बदलना बहोत जरुरी है क्यों की अगर आप एक ही पासवर्ड लम्बे समय तक रखते है तो आपका पासवर्ड हैक होने का खतरा हो सकता है तो इस पोस्ट में हम आपको जीमेल पासवर्ड चेंज(Gmail Password Change) के बारे में बताएँगे , जीमेल अकाउंट में पासवर्ड को बदलना थोडा मुस्किल है इसलिए बहोत ही कम लोग जानते है की जीमेल आईडी में पासवर्ड कैसे बदलते है
वैसे तो गूगल ने जीमेल को सिक्योर बनानें के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को बनाया है जिससे की आप अपने जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को हैक होने से बचा सकते है अगर आपके लिए आपका जीमेल अकाउंट बहोत इम्पोर्टेन्ट है तो ऐसे में , में आपको सलाह दूंगा की आप भी अपने जीमेल अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर ले तो चलिए अब सीखते है की किस तरह आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से सेम तरीके को अपना कर अपना जीमेल पासवर्ड बदल सकते है
जीमेल पासवर्ड(Gmail Password) कैसे बदले
1. Google में जाए और सर्च करे Gmail Password change
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाए और सर्च करे gmail password change जैसे ही आप सर्च करते है तो आपको Change password – google के लिंक पे क्लिक करना है जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
2. अब अपने ईमेल और पुराना पासवर्ड डाले
जैसे ही आप लिंक पे क्लिक करते है तो ये आपको continue to sign in पे क्लिक करना है इसके बाद अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालना है जैसे ही आप पासवर्ड डाल के sign in पे क्लिक करेंगे तो ये आपसे फिर दुबारा पासवर्ड डालने के लिए कहेगा तो आपको दुबारा पस्वोर्ड डाल के sign in पे क्लिक करना है
3. अब अपना नया पासवर्ड डाले और चेंज पासवर्ड पे क्लिक करे
जैसे ही आप पासवर्ड डालते है तो अब ये आपके आपके नए पासवर्ड के लिए पूछेगा तो आपको नया पासवर्ड डालना है पहले बॉक्स में , फिर सेम पासवर्ड दुसरे बॉक्स में डालना है ताकि पासवर्ड कन्फर्म हो सके , पासवर्ड डालने के बाद आपको Change Password पे क्लिक करना है ध्यान रहे दोनों बॉक्स में पासवर्ड एक जैसा होना चाहिए बस इसके बाद आपका पासवर्ड बदल जायेगा
जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) बदले – फुल विडियो टुटोरिअल
तो इस तराह आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बहोत आसानी से जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) बदल सकते है अगर आपको फिर भी कुछ दिक्कत होती है पासवर्ड बदलने में तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछे.
[alert-note]
- वत्स एप्प हैक (WhatsApp Hack) होने से कैसे बचाए
- विंडो डिफेंडर (Window Defender) क्या है कैसे एक्टिवेट करे
- टीम व्यूअर (Team Viewer) कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे
- कंप्यूटर में वेबसाइट ब्लॉक (Computer website block) कैसे करे
[/alert-note]