अगर आप कंप्यूटर यूज़ करते है या फिर किसी भी तरह का एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस यूज़ करते हो और अपने स्टोरेज डिवाइस को फॉर्मेट मारा होगा या फिर कंप्यूटर में किसी भी कंप्यूटर ड्राइव के प्रॉपर्टी को चेक किया होगा तो आपने स्टोरेज डिवाइस में फाइल सिस्टम (File System) जरुर देखा होगा और वह पे आपको ज्यदातर 3 आप्शन दिखाई देते है सबसे पहले फेट32 (Fat32) दूसरा एंटीऍफ़ऍफ़(NTFS) और एक्सफेट(exFAT) तो क्या आपको पता है की फाइल सिस्टम क्या है FAT32 NTFS exFAT क्या है और इनके बीच में क्या डिफरेंस (Difference) है
वैसे तो आपको फाइल सिस्टम बहोत सारे टाइप्स के मिल जायेंगे लेकिन जो ज्यादातर 3 फाइल सिस्टम बहोत ज्यादा पोपुलर है FAT32 NTFS exFAT लेकिन क्या आपको पता है की ये तीन फाइल सिस्टम क्या है इनके बीच में क्या क्या अंतर है हम आपको बताएँगे ( what is file system what are the difference between FAT32 NTFS and exfat in hindi)फाइल्स सिस्टम के टाइप्स के बारे में जानने से पहले आपको ये जाना बहोत जरुरी है की आखिर फाइल सिस्टम क्या होता है उसके बाद ही आपको समझ आएगा की क्या डिफरेंस है fat32 , ntfs और exfat के बीच में तो चलिए सबसे पहले जान लेते है की फाइल सिस्टम होता क्या है
फाइल सिस्टम (File System) क्या है
फाइल सिस्टम एक मेथड होता है या फिर आसान भाषा में कहे तो एक तरीका होता है या रूल होता है जो की आपने कंप्यूटर लैपटॉप या फिर स्टोरेज डिवाइस में डाटा फाइल्स को स्टोर (Store) और मैनेज (Manage) करता है फाइल सिस्टम मैनेज करता है की स्टोरेज डिवाइस में डाटा किस तरह स्टोर होने है आपके कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में जो डाटा स्टोर होता है उसका फाइल सिस्टम अलग होता है आपके स्टोरेज डिवाइस जैसे की एसडी कार्ड , पेनड्राइव में जो डाटा सेव होता है उसका फाइल सिस्टम अलग होता है अलग अलग स्टोरेज डिवाइस के अलग अलग फाइल सिस्टम होता है
उदहारण : चलिए में आपको एक उदहारण से समझाता हु की फाइल सिस्टम क्या होता है मान लीजिये आप अपने कंप्यूटर के एक ड्राइव को ओपन करते है और उसमे कोई फोल्डर है और आप उस फोल्डर को ओपन कर रहे है और उसके अन्दर एक फोल्डर है और आप उसे ओपन कर रहे है और उसी फोल्डर के अन्दर कोई फाइल पेस्ट कर रहे है और उसे वह सेव कर रहे है तो ये सब जो आप फोल्डर के अन्दर फोल्डर पे जा रहे हो और फाइल को सेव कर रहे हो तो ये सब जो आप फोल्डर को ढूंड पा रहे है ये सब आप फाइल सिस्टम के यूज़ से ही लोकेट कर पा रहे है अगर फाइल सिस्टम नहीं होता तो सायद ही आप अपने सिस्टम में किसी भी फाइल को ढूंड पाते की कोनसा फोल्डर कहा है और किस फोल्डर में है तो ये सब आप मैनेज सिर्फ फाइल सिस्टम की मदद से ही कर पा रहे है इशलिये फाइल सिस्टम बहोत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है तो चलिए अब हम इन फाइल सिस्टम के बारे में जान लेते है FAT32 NTFS exFAT
FAT32 NTFS exFAT के बीच में अंतर
फेट32 (FAT32) फाइल सिस्टम क्या है
फेट32 फाइल सिस्टम का पूरा नाम फाइल अलोकेसन टेबल 32 (File Allocation Table 32) जो की 1996 में आया था ये फाइल सिस्टम बहोत ही पोपुलर फाइल सिस्टम है इस फाइल सिस्टम को यूनिवर्सल फाइल सिस्टम भी कहा जाता है ऐसा इशलिये क्यों ये फाइल सिस्टम लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में सपोर्ट करता है इस फाइल सिस्टम का यूज़ ज्यादातर पेनड्राइव में किया जाता है पेनड्राइव का डिफ़ॉल्ट फाइल सिस्टम फेट32 होता है
फाइल सिस्टम फेट32 के बारे में जरुरी बाते
- fat32 में मैक्सिमम फाइल का साइज़ 4जीबी तक होता है इससे ज्यादा वाले फाइल को आप fat32 फाइल सिस्टम के अन्दर सेव नहीं कर सकते उदहारण अगर आप कोई 5 जीबी की मूवी को फाइल सिस्टम के अन्दर सेव करते है तो आप इस फाइल सिस्टम स्टोरेज में सेव नहीं कर सकते
- fat32 फाइल सिस्टम को सिक्योर नहीं माना जाता ऐसा इशलिये क्यों फाइल सिस्टम 32 स्टोरेज डिवाइस में आप सिक्यूरिटी का आप्शन नहीं मिलेगा आप अपने पेनड्राइव पे राईट क्लिक कीजिये और प्रॉपर्टीज पे क्लिक कीजिये वह पे आपको सिक्यूरिटी का आप्शन नहीं मिलेगा
- अगर आप फाइल सिस्टम fat32 को कन्वर्ट करना चाहते है एनटीऍफ़एस (NTFS) फाइल सिस्टम में तो वो आप आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो
- FAT32 फाइल सिस्टम में आपको कम्प्रेशन का आप्शन नहीं मिलता
- फाइल सिस्टम FAT32 में अगर आप फाइल को एन्क्रिप्ट(Encrypt) करना चाहते है तो ये आप नहीं कर सकते (FAT32 NTFS exFAT)
एनटीऍफ़एस (NTFS) फाइल सिस्टम क्या है
NTFS फाइल सिस्टम का पूरा नाम न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (New Technology File System) है जो 1993 में विंडोज एंटी(windows NT) के साथ आया था ये फाइल सिस्टम बहोत ही ज्यादा पोपुलर है विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लगभग विंडोज के सभी वर्जन में इसी फाइल सिस्टम का यूज़ किया जाता है आप अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर पे राईट क्लिक कर के प्रॉपर्टीज पे जाए वह आपको फाइल सिस्टम बाई डिफ़ॉल्ट NTFS दिखाई देगा (fat32 ntfs exfat)
फाइल सिस्टम NTFS के बारे में जरुरी बाते
- NTFS में मैक्सिमम फाइल साइज़ 16TB तक होता है यानि की आप इस फाइल सिस्टम के स्टोरेज डिवाइस में 16TB तक का एक फाइल स्टोर कर सकते है
- NTFS फाइल सिस्टम को ज्यादा सिक्योर माना जाता है क्यों आपको एनटीऍफ़एस फाइल सिस्टम के अन्दर आपको सिक्यूरिटी का आप्शन मिल जायेगा आप अपने विंडोज के C ड्राइव पे राईट क्लिक करे और फिर प्रॉपर्टीज पे जाए वह आपको सिक्यूरिटी(Security) का आप्शन मिल जायेगा
- अगर आप NTFS फाइल सिस्टम को कन्वर्ट करना चाहते है FAT32 में तो ये आप नहीं कर सकते
- NTFS में आपको फाइल कम्प्रेशन का आप्शन मिल जाता है
- एनटीऍफ़एस फाइल सिस्टम में फाइल को एन्क्रिप्ट कर सकते है इस फाइल सिस्टम के अन्दर आपको एन्क्रिप्ट का आप्शन मिल जाता है (FAT32 NTFS exFAT)
[alert-announce]
कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाते है
कंप्यूटर या लैपटॉप में ड्राइव का नाम सी(C) से ही शुरू क्यों होता है
कंप्यूटर और लैपटॉप के फंक्शन कीज के यूज़ क्या है
[/alert-announce]
एक्सफेट (exFAT) फाइल सिस्टम क्या है
एक्सफेट अब तक का लेटेस्ट फाइल सिस्टम है जिसका पूरा नाम एक्सटेंडेड फाइल एलोकेशन टेबल (Extended File Allocation Table) है जो की 2006 में आया था इस फाइल सिस्टम का सबसे बड़ा एडवांटेज ये है की आप इस फाइल सिस्टम में 4जीबी से ज्यादा साइज़ वाले फाइल को स्टोर कर सकते है जो की आप fat32 फाइल सिस्टम में नहीं कर सकते थे (fat32 ntfs exfat)
फाइल सिस्टम exFAT के बारे में जरुरी बाते
- exFAT फाइल सिस्टम के अन्दर आप 128PiB तक के साइज़ का फाइल स्टोर कर सकते हो
- इस फाइल सिस्टम का उसे ज्यादातर फ़्लैश ड्राइव स्टोरेज डिवाइस में यूज़ किया जाता है
- exfat विंडोज के सभी वर्जन को सपोर्ट करता है
- exfat का यूज़ आप तब कर सकते जब आपको fat32 से ज्यादा फाइल साइज़ और पार्टीशन साइज़ चाहिए होता है
मेरे पास 64 जीबी का माइक्रो SD card है । फारमेट नहीं हो रहा है । file system is RAW शो होता है fs switch से fat32 मे कनवर्ट करने पर मैसेज आता है the volume is too big for fat32 कृपया रास्ता सुझाये
software use kare format karne ke liye
thanks a lot sir