फेसबुक पेज आज कल हर कोई बनाता है लेकिन फेसबुक पेज (Facebook Page) को डिलीट करना थोडा मुस्किल है तो आज के इस आर्टिकल में हम फेसबुक पेज को डिलीट करना बताएँगे की कैसे आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है
फेसबुक पेज बनाना जरुरी है यदि आपका कोई ब्रांड या कंपनी हो या फिर आप एक सेलेब्रिटी हो , अब ऐसे में कई बार हमसे फेसबुक पेज का नाम गलत बन जाता है या फिर कई बार हम बहोत सारे पेज बना देते है उसके बाद हम उसे डिलीट करने की सोचते है अब ऐसे में बहोत कम लोगो को फेसबुक पेज डिलीट करना आता है जबकि फेसबुक पेज बनाना बहोत आसान है तो चलिए सबसे पहले हम कंप्यूटर या लैपटॉप से फेसबुक पेज (Facebook page) को हटाना सीखेंगे
फेसबुक पेज (Facebook page) को डिलीट कैसे करे ?
1. अपने फेसबुक पेज में जाए
सबसे पहले आपको फेसबुक पेज को ओपन करना है उसके लिए आपको लॉग इन करना है और फिर राईट साइड में क्लिक कर के अपने फेसबुक पेज को चुन लेना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है
2. अब सेटिंग पे क्लिक करे
जैसे ही आप अपने facebook page पे चले जाते है जिसे आपको डिलीट करना है उसके बाद आपको ऊपर की साइड में सेटिंग (Setting) में क्लिक करना है
3. अब रिमूव पेज के एडिट पे क्लिक
अब आप सबसे नीचे की साइड में रिमूव पेज (Remove Page) का आप्शन मिलेगा तो आपको एडिट पे क्लिक करना है डिलीट (Delete) पे क्लिक करना है
[alert-warning]ध्यान दे : तो इस तरह आप पेज डिलीट हो जायेगा लेकिन फ़िलहाल के लिए ये पेज पूरी तरह डिलीट नहीं होगा इससे डिलीट होने के लिए कम से 14 दिन लगेंगे , 14 दिन बाद आपको दुबारा यही स्टेप फॉलो करना है और यहाँ आपको एक आप्शन मिलेगा Permanently delete इसपे क्लिक करने के बाद आपका पेज डिलीट हो जायेगा हमेशा के लिए इसके बीच यदि आप अपने पेज को वापस लाना चाहते है तो आपको यही आप्शन से कर सकते है.
facebook password reset कैसे करे भूल जाने पर – 2 आसन तरीके
फेसबुक के दोस्तों को कैसे छुपाये
फेसबुक अकाउंट बंद कैसे करे हमेशा के लिए
[/alert-warning]
मोबाइल से फेसबुक पेज (facebook page) डिलीट कैसे करे
1. सबसे पहले पेज में जाए
आपको अपने मोबाइल में एप्प मे फेसबुक लॉग इन करना है उसके बाद पेज पे क्लिक करे जिस पेज को आपको डिलीट करना है
2. अब एडिट सेटिंग्स पे क्लिक करे
जैसे ही आप अपने पेज को ओपन कर लेते है उसके बाद आपको उपर की साइड थ्री डॉट दिखाई देगा तो आपको उसपे क्लिक करना है जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे तो आपको एडिट सेटिंग्स (Edit Settings) का आप्शन मिलेगा तो आपको उसपे क्लिक करना है
3. अब जनरल पे क्लिक करे
जैसे ही आप एडिट सेटिंग पे क्लिक करेंगे तो आपको यहाँ पर बहोत सारे आप्शन मिलेंगे तो आपको सबसे पहले वाले आप्शन यानि की जनरल(General) पे क्लिक करना है
4. अब डिलीट पे क्लिक करे
अब आपको रिमूव पेज के निचे Delete का आप्शन मिल जायेगा तो आपको उसपे क्लिक करना है उसके बाद फिर आपको डिलीट पेज पे क्लिक करना है और आपका पेज डिलीट हो जायेगा
तो इस तरह आप आसानी से मोबाइल से फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है लेकिन ध्यान रहे इस पेज को डिलीट होने में आपको 14 दिन का वक्त लगेगा लेकिन इन दिनों के बीच किसी को भी ये पेज नहीं दिखाई देगा 14 दिन बाद आपको सेम यही तरीका फॉलो करना है उसके बाद आपको यहाँ पे permanently delete का आप्शन मिलेगा इसपे क्लिक करने के बाद आपका facebook page delete हो जायेगा हमेशा के लिए