फेसबुक बहोत ही पोपुलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जहा पे आप दुनिया में कही पे भी बैठ के अपने दोस्तों के साथ बाते कर सकते हो नए दोस्त बना सकते हो , अब ऐसे में आपने बहोत से अपने दोस्तों के फेसबुक अकाउंट में देखा है की आप उनके दोस्तों को देख नहीं पाते यानि की आप फेसबुक फ्रेंड लिस्ट (Facebook Friend list) को चेक नहीं कर पाते वो हाईड रहते है लेकिन आपके दोस्त आपके फेसबुक खाते में आपके दोस्तों को देख पाते है तो ये कैसे होता है तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने फेसबुक खाते में अपने फेसबुक फ्रेंड् लिस्ट हाईड कर सकते है. ( Hide Facebook friend list in Hindi )हाउ टू हाईड फेसबुक फ्रेंड लिस्ट इन हिंदी.
फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा पे आप जो भी दिखाते है वो पब्लिक(Public) होता है यानि की दुनिया में जो भी चीज़ आप अपलोड कर रहे है वो कोई भी देख सकता है और उसे शेयर कर सकता है लेकिन ये सब आपके हाथो में है फेसबुक में आपके प्राइवेसी(Privacy) के लिए भी आप्शन है तो इसी प्राइवेसी आप्शन के अन्दर आपको अपने ऍफ़बी (fb) दोस्तों को छुपाने का आप्शन भी मिल जायेगा जिसे हम फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाईड करना भी कहते है तो फेसबुक दोस्तों को छुपाने का दो तरीका होता है एक तो आपने कंप्यूटर या लैपटॉप से फेसबुक ओपन कर के दोस्तों को छुपा सकते है दूसरा आप फेसबुक मोबाइल एप से भी अपने दोस्तों को और दोस्तों से छुपा सकते हो लेकिन ध्यान रहे आप फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में म्यूच्यूअल फ्रेंड (Mutual Friend) को हाईड नहीं कर सकते तो चलिए आइये सबसे पहले सीखते है की कैसे आप मोबाइल से फेसबुक दोस्तों को कैसे छुपाये.
फेसबुक दोस्तों को कैसे छुपाये मोबाइल से
1. Account Settings पे क्लिक करे
- फेसबुक एप के तीन लाइन पे क्लिक करे
- अब अकाउंट सेटिंग्स पे क्लिक करे
सबसे पहले आपको फेसबुक (fb) के अकाउंट सेटिंग पे क्लिक करना है तो उसके लिए आपको फेसबुक के तीन लाइन्स पे क्लिक करना है करना है फिर स्क्रॉल कर के नीचे की साइड आना है और आपको फिर Account Settings पे क्लिक करना है.
2. अब privacy आप्शन पे क्लिक करे
तो जैसे ही आप अकाउंट सेटिंग्स पे क्लिक करेंगे इसके बाद अब आपको यहाँ पर बहोत सारे आप्शन दिखाई देंगे तो आपको Privacy आप्शन को चूनना है अगर आप फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपाना चाहते है तो.
3. अब Who can see your friend list पे क्लिक करे
- who can see your friend list आप्शन पे क्लिक करे
- अब only me आप्शन को चुने
तो जैसे ही आप who can see your friend list आप्शन पे क्लिक करते है तो यहाँ पर आपको 3 आप्शन मिलेंगे एक public अगर आप इस आप्शन को सेलेक्ट करना है तो इससे आपका फेसबुक फ्रेंड लिस्ट कोई भी देख सकता है इसके अलवा दूसरा आप्शन है friends अगर अप इस आप्शन को चुनते है तो सिर्फ आपने जिसे फ्रेंड को ऐड किया है सिर्फ वही लोग आपके फेसबुक दोस्त को देख पाएंगे लेकिन अगर आप only me आप्शन को चुनते है तो इससे आपके फेसबुक दोस्तों को कोई नहीं देख सकता लेकिन म्यूच्यूअल फ्रेंड को जरुर देखा सकता है.
तो जैसे ही only me आप्शन को सेलेक्ट करते है उसके बाद कोई भी यूजर आपके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को देख नहीं सकता यानि आपके फेसबुक दोस्त पूरी तरह छुप जायेंगे.
फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाये कंप्यूटर से
1. सबसे पहले फेसबुक प्रोफाइल में जाए
सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप से फेसबुक लॉग इन करे उसके बाद आपको अपने फेसबुक के प्रोफाइल में जाना है
2. अब Friends पे क्लिक करे
जैसे ही आप अपना फेसबुक प्रोफाइल ओपन करलेते है उसके बाद आपको फ्रेंड्स(Friends) पे क्लिक करना है
3. अब मैनेज (Pencil) पे क्लिक करे और फिर Edit Privacy पे क्लिक करे
जैसे ही आप फ्रेंड्स पे क्लिक करेंगे उसके बाद +find Friends के साइड में आपको मैनेज का आप्शन यानि पेंसिल दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक करना है फिर Edit Privacy पे क्लिक करे
4. अब Public पे क्लिक करके Only Me सेलेक्ट करे
जैसे ही आप एडिट प्राइवेसी पे क्लिक करते है उसके बाद आपको एक छोटा सा प्राइवेसी बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको सबसे पहला आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Who can see your friends list? के आपको पब्लिक(Public) का आप्शन होगा तो आपको उसपे क्लिक करना है फिर only me को चुनना है और फिर done पे क्लिक करना है
तो इस तराह आप बहोत आसानी से कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से फेसबुक दोस्तों यानि Facebook Friend list hide कर सकते हो अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल से भी फेसबुक दोस्तों को छुपा सकता है उसके लिए आप नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हो
- facebook password reset कैसे करे भूल जाने पर – 2 आसन तरीके
- जीमेल आईडी को Two Step Verification से सिक्योर कैसे बनाये