अंग्रेजी भाषा आज के समय में कितना जरुर है ये सब हम अच्छी तरह जानते है अगर आप पढ़े लिखे है और आपको अंग्रेजी नहीं आती तो लोग कहेंगे की आपको पढना लिखना नहीं आता आप जहा भी जॉब इंटरव्यू के लिए तो हर कोई आपसे इंग्लिश में बोलता है क्यों की इंग्लिश का ही जमाना है अब ऐसे में आपको इंग्लिश समझ तो आता है आप फराटे दार इंग्लिश नहीं बोल सकते या फिर थोडा थोडा समझ आता होगा लेकिन बोलने में थोड़ी दिक्कत है या फिर आप इंग्लिश बोलते वक्त हीचकिचाते है तो इसका मतलब ये है की आपको इंग्लिश बोलना नहीं आता है तो आपको इंग्लिश इम्प्रूव (English Improve) करना चाहिए तो आज हम आपको टिप्स देंगे की कैसे आप इंग्लिश को और अच्छा बना सकते है (How to improve english in hindi) अक्सर लोग इंग्लिश इम्प्रूव (English improve) करने के लिए बहोत से लोग इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स (English Speaking Course) लेते है फिर भी लोगो को इंग्लिश बोलना नहीं आता है
क्योंकी इंग्लिश समझना तो बहोत आसान है लेकिन बोलना थोडा सा मुस्किल है इंग्लिश भासा को बोलना और समझना दोनों में फरक बहोत है समझना तो आसान है लेकिन बोलना थोडा मुस्किल है क्यों की जब भी हम इंग्लिश बोलते है तो हमें इंग्लिश का वर्ड याद नहीं आता या फिर हम भूल जाते है जिससे हम अटक अटक के बात करते है और सामने वाले को समझ में आ जाता है की हमें इंग्लिश बिलकुल भी नहीं आता ऐसा इशलिये होता है क्यों की हमें इंग्लिश स्पीकिंग (English Speaking) का कॉन्फिडेंस नहीं होता या फिर हमें इंग्लिश का वर्ड मीनिंग पता नहीं रहता इशलिये हम इंग्लिश बोलने में हीच किचाते है , इंग्लिश बोलना या सीखना कोई बड़ी बात नहीं है ये एक भासा ही है जैसे की हिंदी हमारी मात्र भाषा है वैसे ही इंग्लिश भी भाषा ही है तो इसे अगर आप एक भासा की तरह समझेंगे तो आपको इंग्लिश जल्दी समझ आएगा चलिए सबसे पहले हम समझ लेते है की हमारे अंग्रेजी अच्छी क्यों नहीं हो रही उसके बाद में आपको बताऊंगा की कैसे आप इंग्लिश इम्प्रूव (English improve) कर सकते है हम आपको इंग्लिश स्पीकिंग इम्प्रूव (English Speaking improve) करने के 5 बेस्ट टिप्स (Best Tips) बताएँगे
इंग्लिश इम्प्रूव (English improve) न होने के कारण
- इंग्लिश इम्प्रूव न होने का सबसे पहला कारण ये है की आप इंग्लिश का अभ्यास नहीं करते यानि की आप इंग्लिश बोलने का प्रैक्टिस नहीं करते जो की सबसे ज्यादा जरुर है
- अंग्रेजी बोलने में अकसर हीचकीचाहट होती है ऐसा इशलिये क्यों की आप रोजाना इंग्लिश में बात नहीं करते आप हिंदी में बात करते है जिससे ये होता है की आपको बस हिंदी के वर्ड याद रहते है इंग्लिश के नहीं
- रोजाना नए नए इंग्लिश वर्ड को के बारे में नहीं जाना इंग्लिश इम्प्रूव न होने का सबसे बड़ा कारण है
- आप अपने दोस्तों के साथ अक्सर हिदी में बात करते रहते है जिससे की आपको किसी भी तरह का इंग्लिश वर्ड याद नहीं रहता ये कुछ कारण है जिसके वजह से आपका इंग्लिश इम्प्रूव (English Improve) नहीं होता
इंग्लिश इम्प्रूव (English Improve) कैसे करे
इंग्लिश को इम्प्रूव करना बहोत आसान है अगर आप एक अच्छी इंलिश बोलना चाहते है और दिन प्रतिदिन अपनी अंग्रेजी भाषा को और अच्छा करना चाहते है तो ये जो टिप्स हम आपको बताने जा रहे है वो 100% आपके अंग्रेजी को इम्प्रूव करेगा और आप एक फराटे दार इंग्लिश बोल पाएंगे तो चलिए जान लेते है ये टिप्स कोनसे है
1.अंग्रेजी गाने सुने रोजाना इंलिश भासा को इम्प्रूव करने के लिए
अगर आप अपने अंग्रेजी को और ज्यादा अच्छा और इम्प्रूव करना चाहते है तो ऐसे में आपको इंग्लिश गाने (English Songs) काफी मदद कर सकते है आपको क्या करना है अगर आपको गाने सुनने की आदत है तो आप इंग्लिश गाने को ज्यादा सुने तो आपको करना क्या है इंग्लिश गाने को सुनते वक्त गाने के लिरिक्स यानि बोल को गूगल में जाके सर्च करना है सोंगस लिरिक्स (Songs Lyrics) और फिर गाने को रोजाना सुने और जब जब आप गाने को सुने साथ में लिरिक्स को भी पढ़े इससे क्या होगा आपको नए नए वर्ड के बारे में पता चलेगा जिस वर्ड का हिंदी मालून न हो उसे गूगल पे सर्च करले उसका क्या मतलब है इससे ये फायदा होगा की आपको इंग्लिश बोलना आएगा की कोनसा वर्ड कैसे बोलना है और इसका क्या मलतब है तो आप ये रोजाना करे इससे आपको अंग्रेजी में इम्प्रूव (English Improve) जरुर होगा

2.रोजाना इंग्लिश के नए शब्द का अभ्यास करे
अगर आप वाकई में अपने अंग्रेजी भाषा का सुधार करना चाहते है तो आपको रोजाना नए नए अंग्रेजी शब्द के बारे में जान होगा और उसका अभ्यास यानि प्रैक्टिस करना होगा अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आप अपने मोबाइल में बहोत सरे अंग्रेजी डिक्ट्सनेरी एंड्राइड एप्स डाउनलोड कर सकते है और रोजाना इंग्लिश के नए नए शब्द का प्रयोग जान सकते है आप रोजाना 10 से15 इंग्लिश वर्ड्स के बारे में जाने ज्यादा शब्द को एक दिन में अभ्यास न करे इससे आप भूल जायेंगे तो एक लिमिट लीजिये की मुझे आज के दिन में कम से कम इतने वर्ड यानि शब्द का अभ्यास या इनका यूज़ जानना है आप रोजाना नए वर्ड्स के बारे में जानेंगे तो आपके दिमाग में अंग्रेजी शब्द का भण्डार हो जायेगा जिससे आपको अंग्रेजी समझ भी आने लगेगा और आपकी इंग्लिश इमप्रोवे (English improve) होने लगेगा

3.हमेशा इंग्लिश में बोलने या फिर सोचने की कोसिस करे
अक्सर इंग्लिश में हीचकीचाहट के मेन कारण होता है की आप इंग्लिश बोलने की कोसिस नहीं करते या फिर आप इंग्लिश में नहीं सोचते आप हमेशा हिंदी में ही सोचते है इससे क्या होता है की आपके दिमाग से इंग्लिश के वर्ड्स निकल जाते है और आपको बोलते वक्त बस हिंदी के शब्द ही याद रहते है अगर आपको इंग्लिश भले ही ना आये लेकिन अगर आप इंग्लिश में सोचेंगे या फिर गलत इंग्लिश ही बोले हीचकिचाये न इससे क्या होगा आपको इंग्लिश बोलने का कॉन्फिडेंस मिलेगा जो की बहोत ज्यादा जरुरी है कोसिस कीजिये की आप जो भी सोचे इंग्लिश में सोचे की इसको क्या बोलेंगे इंग्लिश में क्या हम सही इंग्लिश बोल रहे है ऐसा सोचोगे और बोलोगे तो कोई भी आपको इंग्लिश बोलने से नहीं रोक सकता और इससे आपके इंग्लिश इम्प्रूव (English improve) होगा

4.इंग्लिश बोलने वालो के साथ ज्यादा वक्त बिताये
इंग्लिश भाषा को बोलना या फिर सिखने का सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने ऐसे फ्रेंड्स के साथ रहे जो इंग्लिश बोलते रहते है ऐसे माहोल में रहे जहा अंग्रेजी ज्यादा बोली जाती है इससे क्या होगा आपके दिमाग में बस अंग्रेजी शब्द आयेंगे जिससे आपको नए ने वर्ड्स के बारे में पता चलेगा आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढेगा इंग्लिश बोलने के लिए जिससे आपका इंग्लिश इम्प्रूव (English improve) होगा

5.ज्यादा इंग्लिश मूवी देखने की कोसिस करे
इंग्लिश इम्प्रूव करना का एक अच्छा तरीका इंग्लिश मूवी देखना भी अंग्रेजी मूवी देख के भी आप अपने अंग्रेजी भाषा को और अच्छा कर सकते है आप अंग्रेजी भासा की मूवी को देखे सबटाइटल के साथ सबटाइटल में इंग्लिश फिल्म में जो भी बोलेगा वो आपको निचे लिखाई देगा जिससे आपको इंग्लिश समझ आने लगेगा और आपको किस चीज़ को क्या बोलते है ये समझ में आने लगेगा और आपको बोअरियत भी महसूस नहीं होगा तो अंग्रेजी फिल्म देख के भी आप अपने अंग्रेजी इम्प्रूव (English Improve) कर सकते है

[alert-note]ध्यान दे एक दिन में आप इंग्लिश नहीं सिख सकते जिस तरह आप हिंदी भाषा समजने में समय लगा था वैसे ही इंग्लिश भासा बोलने और समझने में समय लग सकता है और ये समय कितना लगेगा आपके ऊपर निर्भर करता है इशलिये जितना ज्यादा प्रैक्टिस करोगे उतनी जल्दी आपको इंग्लिश इमप्रोव (English improve) होगा इसलिए हार्ड वर्क तो करना ही होगा थोडा थोडा कर रोजाना एक दिन जरुर आपकी अंग्रेजी इम्प्रूव होगी[/alert-note]
Thanku sir u blog is really very very useful of my life…..thanku very mush sir
welcome
i want learn english