आज के समय में ईमेल भेजना बहोत ही आसान है आप जहा भी जाओ चाहे किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाओ या किसी को कुछ अपनी डिटेल्स भेजनी हो तो हर कोई आपको कहता है की मुझे साड़ी जानकारी ईमेल (Email) के दुवारा भेज दो तो ऐसे में आपको ईमेल भेजना आना बहोत जरुरी है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप कंप्यूटर की मदद से आसानी से ईमेल भेज सकते हो कही पे भी .
ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना खुद का ईमेल आईडी (Email id) होना बहोत जरुरी है अब ऐसे में आपके पास अपना ईमेल आईडी नहीं है और आपको अपना ईमेल आईडी बनाना नहीं आता तो आप इस पोस्ट को पढ़े ईमेल आईडी कैसे बनाते है ?यहाँ पर आपको बहोत ही आसान शब्दों में बताया गया है की कैसे आप आपने काम के लिए एक फ्री में ईमेल अकाउंट खोल सकते हो
जरुरी चीज़े ईमेल (Email) भेजने के लिए :
अगर आपको किसी को भी ईमेल भेजना है इन्टरनेट की मदद से तो उसके लिए आपके कुछ चीजों की जरुरत होगी वो चीज़े क्या क्या है यहाँ निचे लिस्ट में बताया गया है
- ईमेल सेंड (send) करने के लिए आपके पास इमेल आईडी होना चाहिए
- जिसको ईमेल भेजना है उस व्यक्ति का ईमेल आईडी (email id) भी आपके पास होना चाहिए
- आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए या फिर मोबाइल
- कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
तो सब जरुरी चीज़े है जो आपके चाहिए किसी भी यूजर को ईमेल भेजते वक्त चाहिए तो चलिए अब हम सीखते है की कैसे आप ईमेल (email) भेज सकते है किसी को भी इस पोस्ट में , में आपको जीमेल की मदद से ईमेल भेजना सिखाऊंगा
ईमेल (Email) कैसे भेजते है
1. सबसे पहले जीमेल डॉटकॉम में लॉग इन करे :
किसी को भी ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल डॉटकॉम की वेबसाइट को ओपन करे उसके बाद आपको इसके अन्दर जीमेल की आईडी और पासवर्ड दाल के लॉग इन करना है
2. अब कंपोज़ (Compose) पे क्लिक करे
जैसे ही आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करते है तो आपको आपका ईमेल अकाउंट सामने दिख जायेगा उसके बाद लेफ्ट हैण्ड साइड में आपको कंपोज़(Compose) का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
[alert-note]नोट: अगर आपको किसी ने ईमेल (email) भेजा है और आप उन ईमेल को पढना चाहते है तो आपको कंपोज़ के नीचे इनबॉक्स(inbox) लिखा हुआ दिखा रहा होगा उसपे क्लिक कर के आप ईमेलस को पढ़ सकते है [/alert-note]
3. अब ईमेल आईडी डाले जिसको भेजना है और अपना मेसेज
जैसे ही आप कंपोज़ में क्लिक करते है तो आपको राईट साइड में न्यू मेसेज(New Message) का बॉक्स दिखाई देगा उसको अन्दर आपको एक आप्शन To का दिखाई देगा और एक और फिर उसके बाद सब्जेक्ट(Subject) का फिर नीचे एक बड़ा सा खाली बॉक्स फिर उसके नीचे सेंड(Send) का आप्शन तो चलिये इनके बारे में विस्तार से जान लेते है इन क्या काम है
To : बॉक्स में सबसे पहले आपको टो(To) का आप्शन दिखाई दे रहा होगा यहाँ पे आपको उस व्यक्ति का ईमेल आईडी (Email id) डालना है जिसे आप ईमेल भेजना चाहते है
Subject : अगला आप्शन आपको सब्जेक्ट का मिलेगा तो इसके अन्दर आपको सब्जेक्ट लिखना है की आपका ईमेल (email) किस लिए है इस बक्स के अन्दर आप कुछ भी लिख सकते है या फिर आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते है
Center box : अब आपको सब्जेक्ट के नीचे एक बड़ा सा सफ़ेद बॉक्स दिखाई देगा इसपे क्लिक करे और फिर यहाँ पे आप मेसेज टाइप कर सकते है जो भी मेसेज आप लिखा चाहते है
अगर आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जैसे ही फाइल फोटो वीडियोस इत्यादि भेजना है तो आपको सेंड(Send) के साइड में आप्शन दिखाई दे रहे होंगे उसपे क्लिक कर के आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से किसी भी तराह के फाइल को आसानी से ईमेल(Email) के दुवारा भेज सकते है
4. अब सेंड(Send) पे क्लिक कर के ईमेल भेजे
सब कुछ लिखने के बाद अब आपको इस ईमेल (email) को भेजना है तो आपको मेसेज के नीचे एक बड़ा से सेंड(Send) का आप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको बस सेंड पे क्लिक करना है और आपका मेसेज सेंड हो जायेगा
- कंप्यूटर से वायरस को पूरी तराह कैसे हटाये बेस्ट तरीका
- अपने मोबाइल को CCTV कैमरा कैसे बनाये
- बिटकॉइन (Bitcoin) कैसे और कहा से ख़रीदे
तो इस तरह से आप आसानी से जीमेल की मदद से ईमेल (Email) भेज सकते है कही भी दुनिया में , तो आपको ये हमारा पोस्ट कैसा लगा क्या ये आपके लिए हेल्पफुल रहा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरुर बताये और आपको कुछ भी पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे हम आपके सवालो का जवाब जरुर देंगे.
Thanks to Google
Mujhe ye janna hai ki Gmail I’d Ko logout kaise krte hai. Or picture kaise dal skte hai
Thanks to Google
muje ye janana hai ki picture kaise bheje
jaha email likhte hai usne niche ek option hoga attachment uski madad se aap photo bhej sakte ho
Thanks a lot sir mujhe pta ni tha ki mail kaise bhejte hai ab mujhe pta chal hi gya apki madad se thankyou thankyou so much
very good post
sir plz help me sir is id [email protected] per mail nhi ja rha hai sir bar bar error aa ja rha hai sucssesfull nhi ho pa rha hai sir plz help me aerjent hai.
ye mail id galat hai
thoda thoda samajh me aaya h practical karunga to sayad samaj aa jae
Achi jankari mili
Thank you sir. i liked your post very much ,i hope that people who will read your post ,they will definitely like your post.
Very good details
Sir mere liye ye jankari bahut achhi sabit hui mujhe Jo kuch problems thi mail KO send krne me wo problem solve ho gaya thankyou so Much sir
kafi achhi jankari sare kari hai apne inse kafi logo ko sikhne ko milega aor sach bataun to hai to ye bada simple sa procees but jisko nhi aata unke liye to bada hai aor ajj ke time me kisi official bande se agar koi mail ke bare janna chahe to to wo log uska majak udate hai isliye unse apna majak udwane se accha hai log yha se sikkhe thankyou for this for
Bahut achchhi jankari mili sir,so thankyou
thank sir aap ne bot hi achhe se samjhaya ab shayad imail kar sakun kyu ki mere inbox me xml error hai
nice sir
muje b thoda thoda samj m aagya m …..