इन्टरनेट के जमाने में आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है एक समय था जब हम लैटर या फिर चिट्टी भेजने के लिए पोस्टमैन यानि डाकिये का यूज़ करते थे जिसमे बहोत समय लगता था लेकिन आज के ज़माने में टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की करली है की आप घर बेठे किसी को भी ईमेल (Email) भेज सकते है एक क्लिक में लेकिन उसके लिए आप पास ईमेल आईडी (Email id) होना जरुरी है
तो आज के इस पोस्ट में हम ईमेल क्या होता है और ईमेल आईडी कैसे बनाते है ये सब चीज़े सीखेंगे क्यों की आज के टाइम पे आप जहा पे भी जाओ चाहे वो जॉब के लिए हो या फिर कोई ऑनलाइन काम हो या फिर पैसे भेजने हो लगभग इन्टरनेट से जुडी हर चीज़ में आपको ईमेल आईडी ( Email id ) मांगते है इसलिए आपके पास ईमेल आईडी होना जरुरी है
फ्री ईमेल आईडी बनाने के लिए वैसे तो आपको बहोत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी जहा पे आप फ्री में ईमेल बना सकते है इनमे से कुछ पोपुलर वेबसाइट ये है , जीमेल (Gmail) , yahoo(याहू), hotmail (हॉट मेल ), फ्री ईमेल आईडी के लिए ज्यादातर लोग इन्ही वेबसाइट का यूज़ करते है लेकिन में आज आपको सबसे पोपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट gmail id के बारे में बताऊंगा तो चलिए सबसे पहले जानते है की ईमेल क्या है और जीमेल की मदद से ईमेल आईडी ऐसे बनाये
ईमेल (Email) क्या है
ईमेल आईडी कैसे बनाये उससे पहले ये जानना जुरुरी है की ईमेल क्या है : ईमेल का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) यानी की इन्टरनेट मीडियम (internet medium) की मदद से एक जगह से दुसरे जगह पे मेसेज (Message) या फिर किसी भी तरह का डाटा भेजना ईमेल कहलाता है
जैसे की जब इन्टरनेट का जन्म नहीं हुआ था तब हम ख़त या फिर मेसेज भेजने के लिए हम एक ख़त लिखते उसके बाद हमें इस ख़त को पोस्ट में जाके देना होता था ख़त के ऊपर भेजने वाले का नाम और जिसको भेजना है उसका नाम और पता लिखा जाता है उसके बाद कुछ प्रोसेस होता है फिर डाकिया उन ख़त को जहा भेजना होता है वह पोह्चाता है इन सब में बहोत टाइम लग जाता है
लेकिन जब से इन्टरनेट का जन्म हुआ है तब से ये काम बहोत आसान हो गया है यदि आप किसी की ख़त या फिर किसी से बात करना चाहते है तो आप ईमेल आईडी की मदद से आसानी से कर सकते है बस इन्टरनेट में किसी को ईमेल यानि ख़त भेजने के लिए आप पास उस व्यक्ति का email id होना चाहिए बस फिर आप इन्टरनेट की मदद से आप आसानी से ख़त लिख या फिर रिसीव कर सकते है इसलिए आज के स्ममय में ईमेल आईडी होना बहोत जरुरी है तो चलिए अब सीखते है की कैसे आप अपने नाम का एक फ्री ईमेल आईडी बना सकते है
जीमेल की मदद से ईमेल आईडी (Email id) कैसे बनाते है
1. सबसे पहले आपको जीमेल डॉटकॉम साइट को खोले :
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है जहा पे आप इन्टरनेट चलते है उपर यूआरएल(url) में gmail.com टाइप करे और फिर इंटर दबा के वेबसाइट को ओपन करले वेबसाइट ओपन करने के बाद नीचे जैसे फोटो दिखाया गया है वैसे ही दिखेगा .
2. क्रिएट अकाउंट (Create Account) पे क्लिक करे :
जैसे ही आप जीमेल डॉटकॉम वेबसाइट ओपन करते है तो आपको नेक्स्ट के नीचे क्रिएट अकाउंट (create account) पे क्लिक करना है
3. अब डिटेल्स भरे नाम पासवर्ड इत्यादि:
जैसे ही आप क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करते है तो आपको सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम पासवर्ड डालना है उसके बाद ईमेल आईडी (email id) चुनना है लेकिन ध्यान रहे ईमेल आईडी एक दम अलग होना चाहिए वर्ना ये आपको एक मेसेज दिखायेगा the username is take. try again इसलिए आपको ईमेल आईडी यूनिक डालना है यानि अलग उसके बाद पासवर्ड इत्यादि नीचे एक एक डिटेल्स बताया गया है की कैसे आपको फॉर्म भरना है
name : नेम बॉक्स के अंदर आपको आपको अपना नाम डालना है पहले बॉक्स में पहला नाम और दुसरे बॉक्स मे सर नेम
choose your username : यहाँ पे आपको अपना यूजर नेम डालना है ये यूजर नेम ही आपका ईमेल आईडी होगा ये यूनिक होना चाहिए जिस तरह आपके मोबाइल का नंबर यूनिक है उसी तरह आप यूजरनाम भी अलग होना चाहिए उधाहरण : यदि आपका नाम catch है और how आपका सर नेम है तो आपको यूजर नेम के अन्दर catchhow4u ऐसा कुछ डाले या फिर catchhow123 इत्यादि क्यों की यही आपका email id होगा जैसे आपके catchhow4u username डाला तो आपका ईमेल आईडी [email protected] होगा बस आपके यूजर नेम के बाद @gmail.com लग जायेगा
Create a password : यहाँ पे आपको अपना पासवर्ड डालना है ये बहोत ही जरुरी और इम्पोर्टेन्ट चीज़ है इस पासवर्ड की मदद से ही आप ईमेल को खोल सकते है पढ़ सकते है या फिर भेज सकते है मई आपको कहूँगा की ऐसा पासवर्ड रखे जो आपको याद हो और ये किसी को मत बताये वर्ना आपका अकाउंट हैक हो सकता है
Confirm your password: इस बॉक्स के अन्दर आपको दुबारा वही पासवर्ड डालना है जो ऊपर डाला था क्रिएट अ पासवर्ड में
Birthday: यहाँ पे आपको अपना जनम दिन तारिक डालना है अगर आपको जनम दिन डेट याद नहीं है तो आप कुछ भी दाल सकते है गूगल चेक नहीं करता
Gender : इसमे आपको क्लिक कर के male पे क्लिक करना है अगर आप एक लड़के है तो अगर आप एक लडकी है तो female पे क्लिक करे और अगर आप किसी और केटेगरी में आते है तप other को चुने
Mobile phone : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना फ़ोन नम्बर डालना है जो फ़ोन नंबर आप यूज़ करते है ध्यान रहे सही फ़ोन नंबर डालना है क्यों की अगर बाद में आप अपना gmail id पासवर्ड भूल जाते है तो आप फ़ोन नंबर की मदद से आसानी से पासवर्ड बदल सकते है
Your current email address : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना पुराना email id डालना है अगर आपके पास है तो , ये इसलिए क्यों की अगर आप बाद में अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप इस ईमेल आईडी में मदद से रिकवर कर सकते है अगर आपके पास नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते है
Location : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना देश चुनना है तो आप कीबोर्ड में i बटन दबा के india(भारत) को चुने
जितनी भी डिटेल्स उपर बताई गयी है उन्हे अच्छे से भरले फिर एक बार दुबारा चेक करले क्यों की जे जानकारी बहोत जरुरी है ये सब डिटेल्स भरने के बाद आपको next पे क्लिक करे
4. अब i AGREE पे क्लिक करे :
जैसे ही आप agree पे क्लिक करते है तो एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमे Privacy and Terms का मेसेज शो होगा तो आपको निचे स्क्रॉल कर के AGREE पे क्लिक करना है
5. Continue to gmail पे क्लिक करे :
अब आपका email id लग भाग पूरा बन चूका है आपको वेलकम का मेसेज सामने शो होगा इसके बाद आपको Continue to gmail पे क्लिक करना है बस आपका जीमेल आईडी बन गया है
जैसे ही आप continue to gmail पे क्लिक करते है उसके बाद सामने आपको अपना जीमेल अकाउंट दिखाई देगा जहा पे आप email भेज सकते हो रिसीव कर सकते है तो इस तरह आप कितनी आसानी से ईमेल आईडी ( Email id ) बना सकते है
- फेसबुक पासवर्ड रिकवर कैसे करे भूल जाने पर – 2 आसन तरीके
- मोबाइल नेट को कंप्यूटर में कैसे चलाये – इन्टरनेट शेयर करे
- ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है
Comment:chak dholaka jalipa
hello sir
gmail account mai pura form barne par next ka option
nahi aaya plz help me
next ka nahi signup ka otpion aayega uspe click kare
please ek bar check kare aap ne sabhi details acchi tra fill ki hai.
Maza aa gaya. Appne phooto k sath bataya jo ki bahut badhiya ha
sir mere browser k url bar me gmail.com search krne pr mera purana gmail khulta h aur mughe new gmail bnana h to mai kya kru sir
waha pe aapko new ka option mil jayega gmail ka new niche ki side
Bsf post of. Udeypura camp bord rajhstaan
Nice post
Sir email and Gmail m kya deferent h and
@Gmail.com ya fir @email.com kya hota h ya fir @.com
Email : email simple ek email hota hai jisme aap kuch bhi likh ke bhejte hai vo email keh lata hai
Gmail : gmail ek service hai jiski madad se aap email bhejte hai dono same hi hai aksar log confuse ho jaate hai email aur gmail me
email ek khat hota hai aur jise khat ko bhejne ke liye hum service use karte hai ussai gmail kehte hai
सर मुझे अपनी ईमेल ID पर सभी प्रकार के मेल प्राप्त क्यों नहीं हो रहा है उसे कैसे चेक करें प्लीज कमेंट
email address and telephone number is
very good
good news
Very nice post
mare Nam RAHUL ha muja email I’d bna ka da sakta ho ap
Mala maza pan kardasathi email account lagat hai.
Very good sir
SFILKHAN
Zabrdast work
Sir email id banana hai to gmail id kyo banane bata rahe hai
email id ko hi gmail id kehte hai aisa maan lo
badiya
gmail par kitni email id bana sakte hai.
jitni marji bana lo
very good
Bohot badiya tarike se aapne Gmail id kaise banaye uske baare me Janakari di hai. Thanks for sharing…
Bahut hi saral aur acche tarike se samjhaya hai aapne aur ye kisi ke liye bhi easy to understand guide hai.
aapka likhne aur samjhane ka tarika best hain Manoj saru sir…. thaniks for your posts
sir aapne bohot hi achche se samjhaya hai.