इंटरनेट मे आपके वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान के लिए आपके पास एक नाम होना चाहिए जिसे हम डोमेन नाम (domain name) कहते है इसी डोमेन नाम से आपके वेबसाइट की पहचान होती है जिस तराह लोग आपको आपके नाम से जानते है उसी तराह इंटरनेट मे आपके वेबसाइट की पहचान के लिए एक नाम होना जरुरी है जिसे हम डोमेन नाम कहते है अब ऐसे मे बहोत से लोगो नहीं जानते की डोमेन क्या है डोमेन कितने प्रकार के होते है ? टॉप लेवल डोमेन और सेकंड लेवल डोमेन मे क्या अंतर है थर्ड लेवल डोमेन क्या है तो आज इस पोस्ट मे हम इसी चीज़ के बारे मे एक एक कर के पढेंगे
Domain Name क्या है
डोमेन एक नाम होता है जो की हमारे वेबसाइट की पहचान होती है या फिर इंटरनेट की भासा मे कहे तो डोमेन एक एड्रेस होता है इस एड्रेस की मदद से ही लोग आपके वेबसाइट को पहचान पाएंगे और आपके वेबसाइट को देख सकते है
आपने ब्लॉग और वेबसाइट के नाम के आगे .com , .in , .net , .co कुछ इस प्रकार के टाइप देखे होंगे ऐसे मे यदि इन सब का मतलब नहीं जानते है तो आपको जानना बहोत जरुरी है तो आइये इन केटेगरी को एक एक कर के समझ लेते है
Domain Name लेवल के प्रकार :
टॉप लेवल डोमेन्स (Top Level Domains)
टॉप लेवल Domain Name की वैल्यू ज्यादा होती है गूगल सर्च इंजन और दुसरे सर्च इंजन टॉप लेवल डोमेन को ज्यादा प्रायोरिटी देते है हर एक डोमेन नेम एक टॉप लेवल domain name के साथ ख़तम होता है जैसे catchhow.com मे .com एक टॉप लेवल डोमेन है उदाहरण जैसे :
- .Com ( Commercial sites )
- .Org ( Organization sites )
- .Edu ( Education sites )
- .Gov ( Government sites )
ये भी पढ़े : डोमेन कहा से और कैसे ख़रीदे
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन्स (CcTLD)
कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन भी एक तराह का टॉप लेवल डोमेन ही है बस फरक इतना है अगर आप इस लेवल के डोमेन को खरीदते है तो कोई भी देख के बता सकता है की आपकी वेबसाइट किस कंट्री की है कंट्री कोड लेवल डोमेन्स तब चुनते है जब आपका टारगेट एक स्पेसिफिक कंट्री हो यानि की यदि आप चाहते है आपको जो भी यूजर मिले वो इंडिया से हो तो आप .in डोमेन खरीद सकते है उदाहरण जैसे :
- .in (India)
- .us ( United States )
- .br (Brazil)
सेकंड लेवल डोमेन्स (Second Level Domains)
सेकंड लेवल डोमेन टॉप लेवल डोमेन से पहले लिया जाता है ये एक तराह का नाम होता है जैसे की CatchHow.com मे Catchhow सेकंड लेवल डोमेन है और .com टॉप लेवल डोमेन है
थर्ड लेवल डोमेन्स ( Third level Domains )
थर्ड लेवल डोमेन सेकंड लेवल डोमेन से पहले आता है इसे हम सबडोमेन (Subdomain) भी कहते है सबडोमेन आप फ्री मे बना सकते है इसके लिए आपको कुछ खरीदने की जरुरत नहीं है अगर आपके पास एक डोमेन है तो आप उसका सबडोमेन आसानी से बना सकते है जैसे की English.catchhow.com इसमे english एक सब डोमेन है
अब आपने जान लिया है की domain name क्या है और डोमेन कितने प्रकार की होती है अब इसके बाद आपको वेब होस्टिंग के बारे मे जानना बहोत जरुरी है तो उसकी लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते है वेब होस्टिंग क्या है वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है अगर आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है
Nice post thanks for the share
thanks
.com .in .net Ka Hindi me arth
Sir domain kaise trancefer kare aur payment kaise receive kare.domain Trancefer ke liye kiski jaroorat hoti hai