ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से पहले सबसे बड़ी दिक्कत होती है डोमेन कहा से ख़रीदे और कैसे ख़रीदे शुरुवात मे बहोत से लोग यही सोचते है की डोमेन कहा से खरीदना चाहिए और कैसे ख़रीदे क्यों की एक सही डोमेन(domain) सही कंपनी से लेना बहोत जरुरी है तो आज के इस आर्टिकल मे आपको इसी चीज़ के बारे मे बताऊंगा उससे पहले आपको ये जाना बहोत जरुरी है की डोमेन क्या है और डोमेन कितने प्रकार के होते है क्यों की डोमेन के टाइप अलग अलग होते है जिसे जानना बहोत जरुरी है
domain कहा से ख़रीदे
इन्टरनेट मे डोमेन खरदीने के लिए आपको बहोत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी जिसमे से तो बहोत से वेबसाइट मे आपको बहोत ही कम पैसे मे आपको डोमेन नेम मिल जायेगा अब ऐसे मे आपको एक वेबसाइट चुन्ना है जहा से आप डोमेन खरीद सकते है तो चलिये मे आपको कुछ टॉप डोमेन कंपनी के नाम बताता हु जहा से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए डोमेन खरीद सकते है
ये है कुछ डोमेन देने वाली कंपनी जो की टॉप कंपनी है दुनिया भर मे ज्यादातर लोग इन्ही कंपनी से डोमेन खरीदते है ये कंपनी आपको बहोत से सस्ते दामो मे आपको डोमेन देते है मैंने भी इन्ही कंपनियों से डोमेन ख़रीदा है आप भी खरीद सकते है
अब आप सोच रहे होंगे की इन तीनो मे से किस को सेलेक्ट करे और किस वेबसाइट से डोमेन को ख़रीदे तो मे आपको बताऊंगा की आपको इन तीनो मे से किस वेबसाइट मे से डोमेन को खरदीना चाहिए और क्यों ? वैसे तो इंडिया मे सबसे ज्यादा पोपुलर है godaddy . इसलिए क्यों की इन्होने इंडिया के लिए भी वेबसाइट लांच किया है जिसमे आप डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है साथ ही साथ आप अगर आपको कुछ भी दिक्कत होती है तो आप कस्टमर केयर को कॉल के के अपने प्रॉब्लम का सलूशन पा सकते है वो भी हिंदी मे , ये सब मे आपको इसलिए बता रहा हु क्यों की मेने ये सब कुछ अनुभव किया है इनकी कस्टमर केयर सर्विस टॉप क्लास की है इसके साथ ये आपको बहोत ही सस्ते दामो मे डोमेन प्रोवाइड करती है आइये अब सीखते है कैसे आप डोमेन खरीद सकते हो .
domain कैसे ख़रीदे
मे अब आपको godaddy से डोमेन कैसे खरीदते है इसके बारे मे आपको बताऊंगा उसकी लिए आपके पास सबसे पहले एक godaddy अकाउंट होना चाहिए ये आप ऑफिसियल वेबसाइट मे जाके फ्री मे बना सकते है उसके बाद आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए तभी आप डोमेन खरीद सकते है अगर आप पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप डोमेन नहीं खरीद सकते क्यों की पेमेंट ऑनलाइन होता है अगर आपके पास ये सब चीज़े है तो आप आसानी से domain खरीद सकते है
domain ख़रीदे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
1.सबसे पहले godaddy मे जाए और domain को सर्च करे जो डोमेन आप खरीदना चाहते है
2.अब टर्म सेलेक्ट करे कितने साल के लिए आप domain खरीदना चाहते है उसकी बाद proceed to checkout पे क्लिक करे
3.अब आपको लॉग इन करना है अगर आप नए यूजर है तो continue पे क्लिक कर के रजिस्टर कर ले या फिर आपने पहले से id बनाये है तो आपको यूजर नाम पासवर्ड डाल के लॉग इन करे
4. अब बिलिंग इनफार्मेशन डाले और पेमेंट मेथड सेलेक्ट करे और फिर place your order पे क्लिक कर के पेमेंट करे
तो इस तराह आप godaddy से domain को खरीद सकते है अगर आपको डोमेन खरीदने मे कोई भी दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के पूछ सकते है या फिर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स पे जरुर पूछे अगर आप होस्टिंग खरीदने की सोच रहे है तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते है वेब होस्टिंग कहा से ख़रीदे .
thanks for sharing
nice article
Very good information Saru bro…
आपने पोस्ट को बहुत ही अच्छे से समझाया। इसके लिए धन्यवाद।
thanks to this information..
kya hm koi bi domain kharid skte hai? isme koi legal problems to nhi ayegi?kuch log kahte hai ki hm brand ke domain nh kharid skte aisa krne par case bi ho skta hai?plz doubt ko dur kijiye.thanks