जब आप बैंक में अपना बैंक अकाउंट ओपन (Bank Account Open) करने जाते है तो आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसे आपको भरना होता है और इसे अपने डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक को सबमिट करना होता है जिससे आपका बैंक अकाउंट खुल जाता है लेकिन जब बैंक अकाउंट का फॉर्म भरा जाता है तब आपसे फॉर्म में हमेशा पूछा जाता है की आपको सेविंग अकाउंट (Saving Account) ओपन करना है या करंट अकाउंट (Current Account) ? तो यहाँ पर सवाल आता है की आखिर ये करंट अकाउंट क्या होता है (What is Current Account ?) चालू खाता का मतलब (Meaning of Current Account in hindi) और बैंक में चालू खाता ओपन कैसे करे और इसके लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए पूरी जानकारी.
बचता खाता एक ऐसे चीज़ है जो की आम इंसान के लिए नही बल्कि ऐसो लोगो के लिए बनाना गया है जो रोजाना लेन देन का काम करते है और ये लेन देन काम हजारो लाखो यहाँ तक करोडो में किया जाता है और इसके लिए कोई लिमिट यानि सीमा नहीं है आप जितना मर्जी लेन देन कर सकते है लेकिन अगर आप एटीएम (ATM) से निकाशी करते है यानि पैसे निकालते है तो इसकी सीमा (Limit) की सही जानकारी आपके बैंक वाले दे सकते है करंट अकाउंट (Current Account) में चलिए विस्तार में जानते है की आखिर ये बचत खाता क्या है (What is Current Account information in hindi) बचत खाता की पूरी जानकारी हिंदी में .
Current Account क्या होता है ? बचत खाता का मतलब
करंट अकाउंट जिसे हम चालू खाता भी कहते है जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है करेंट का मतलब होता है अभी फ़िलहाल जो चल रहा है अगर आप ऐसा खाता चाहते है जहा पर पैसे का लेन देन रोजाना हर समय होता है तो इसके लिए आप करंट अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है ये अकाउंट किसी कंपनी (Company), पब्लिक इंटरप्राइजेज (Public enterprises), बिजिनेसमेन (Businessmen) के लिए होता है जहा पर पैसे का लेन देन यानि ट्रांजेक्शन (transaction) एक बड़े पेमाने पे होता है ऐसे लोग करंट अकाउंट यानि चालु खाता का इस्तेमाल करते है
जैसा की आप जानते है ये एक चालू खता है जिसमे आपने जितने मर्जी चाहे एक दिन में पैसे का लें देन कर सकते है इसमें कोई लिमिट नही है इसी के चलते यहाँ पर आरबीआई (RBI) ने रूल यानि नियम बना रखा है की किसी भी तरह के करंट अकाउंट में आपको ब्याज नही मिलेगा यानि को कोई इंटरेस्ट नही मिलेगा भले ही आपके कितने भी पैसा जमा कराये या लेन देन करे
चालू खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशी कितनी चाहिए ?
अगर आपको बैंक में करंट अकाउंट ओपन करने है यानि मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) तो इसके लिए करंट अकाउंट में कम से कम 10 हजार होनी चाहिए ये राशी कुछ लोगो के अलग अलग हो सकती है बैंक केआधार में राशी तय होती है
बचत खाता (Saving Account) क्या होता है ?
बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे ?
चालू खाता खोलने के लिए कितने पैसे की जरुरत होती है ?
जब आप बैंक अकाउंट खोलने जाते है तो सवाल मन में जरुर आता है की आखिर एक करंट अकाउंट (Current Account) खोलने के लिए मिनिमम चार्ज (Minimum Charge) कितना है तो ज्यादातर बैंक में बचत खाता खोलने के लिए आपके पास कम से कम 10 हजार होने चाहिए
चालू खाता (Current Account) ओपन करने के लिए जरुर डाक्यूमेंट्स
जैसा की आप जानते है की बैंक में आपको एक आइडेंटिटी प्रूफ देना होता है जो आपकी पहचान बताता है की आपका नाम क्या है उम्र क्या है आप कहा रहते है कहा से हो तो जब भी आप बैंक अकाउंट ओपन करोगे किसी भी तरह का चाहे वो करंट अकाउंट हो या फिर सेविंग अकाउंट (Saving Account) आपको अपने कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है तभी आपका अकाउंट ओपन होता है और निचे कुछ डाक्यूमेंट्स दिए गए है जिसे आप करंट अकाउंट खोलें के लिए यूज़ कर सकते है
- वोटर आईडी कार्ड (Voter id Card) : जी हा अगर आप एक भारतीय नागरिक है और सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते है तो एक एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के तोर पे पहचान पत्र इस्तेमाल कर सकते है
- Photo (पासवर्ड साइज़ फोटो) : आपको दो कलर फोटोज चाहिए को की हाल ही लिए गए फोटोज हो जिसे आपको पहचान हो
- आधार कार्ड (Aadhar Card) : आधार कार्ड आज क समय में एक बहोत ही जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है हर जगह आधार कार्ड माँगा जाता है तो बांको में भी आप आधार कार्ड को एक एड्रेस प्रूफ (Address Proof) की तरह इस्तेमाल कर सकते है सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए
- पैन कार्ड (Pan Card) : आज कल ज्यादातर बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपसे आपका पैन कार्ड डिटेल्स जरुरी मांगती है ये भी एक जरुरी डाक्यूमेंट्स है जो आपके बैंक खता खोलते वक्त माँगा जाता है
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) : आप ड्राइविंग लाइसेंस को बैंक में अपनी पहचान और एड्रेस प्रूफ की तरह इस्तेमाल कर सकते है
- पासपोर्ट (Passport) : अगर आपके इंडियन पासपोर्ट (indian Passport) है तो इसका इस्तेमाल भी आप बैंक अकाउंट में एड्रेस के लिए कर है
तो इन सभी चीजों में से आप कोई सा भी डाक्यूमेंट्स इस्तेमाल कर सकते है बचत खाता (Current Account) ओपन करने के लिए बस इसके बाद आपको जिस भी बैंक (Bank) में जाना है वह जाके आपको उनसे एक फॉर्म लेना होगा और उसे भर के बैंक में जमा करा देना है इस चीज़ के बारे में ज्यादा जानकारी आपको बैंक वाले देंगे