कंप्यूटर और लैपटॉप में कई बारे ऐसे फ़ोल्डर्स (Folders) और फाइल्स (Files) होते है जिन्हें हम डिलीट करते है तो ये फोल्डर और फाइल्स डिलीट नहीं होते और आपको एक एरर (Error) शो करता है कुड नोट फाइंड दीस आइटम (Could Not Find This item) और कहा कहा जाता है ट्राई अगेन (Try again) तो आप ट्राई अगेन पे बार बार क्लिक करते है फिर भी ये फ़ोल्डर्स और फाइल्स डिलीट नहीं होता तो कैसे हम अनडिलीटेबल फोल्डर (undeletable folder) फोल्डर को कैसे डिलीट कर सके है आसानी से. कुड नोट फाइंड दिस आइटम एरर फिक्स इन हिंदी (Fix Could Not Find This item error in hindi).
अगर आपके कंप्यूटर में भी कोई ऐसा फोल्डर है जिसे बार बार डिलीट (Delete) करने पर भी फोल्डर डिलीट नहीं हो रहा है तो इस एरर को आप आसानी से एक सॉफ्टवेर की मदद से डिलीट कर सकते है जिसका नाम है अनलोकर (Unlocker) इसकी मदद से आसानी से (Could Not Find This item) एरर को फिक्स कर सकते है यानि आप इससे किसी भी अनडिलीटेबल फोल्डर (undeletable folder) को डिलीट कर सकते हो तो आइये सिख जान लेते है कैसे.
ये भी पढ़े : हार्ड डिस्क , पेनड्राइव और मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे
Could Not Find This item फोल्डर को डिलीट कैसे करे
1. सॉफ्टवेर डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना है जिसे आप निचे डाउनलोड पे क्लिक कर के सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आप इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले
2. सॉफ्टवेर को ओपन करे
सॉफ्टवेर को ओपन करने के बाद आपको यहाँ पर उस फोल्डर या फाइल्स को सेलेक्ट करना हो जो डिलीट नहीं होता तो जैसे ही आपको वो फोल्डर मिल जाये इसके बाद आपको फोल्डर को एक्सपेंड(Expand) करना है और उसके अन्दर जो फाइल्स उसे सेलेक्ट करना है और फिर ओके (ok) पे क्लिक करे.
1. फोल्डर को Expand करे
2. अब अन्दर के किसी फाइल को सेलेक्ट करे
3. अब ok पे क्लिक करे
3. अब नो एक्शन पे क्लिक करे
इसके बाद अब आपको एक no action का आप्शन दिखाई देगा तो आपको इस्पे क्लिक करना है और delete आप्शन को चुन के ओके पे क्लिक कर देना है
ये भी पढ़े : कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाते है
1. no action पे क्लिक करे
2. अब delete आप्शन को सेलेक्ट करे
3. ok पे क्लिक करे
ध्यान दे : इसी तरह आपको फोल्डर के अन्दर जितने भी फाइल्स है उन्हें पहले एक एक करके डिलीट करना होगा अगर आप डायरेक्टली फोल्डर को डिलीट करते है तो वो फोल्डर डिलीट नहीं होगा.
ये भी पढ़े : कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो कैसे इनस्टॉल करते है
4. अब फोल्डर को सेलेक्ट करे और डिलीट करे
फोल्डर के अन्दर सारे आइटम को डिलीट करने के बाद अब आपको दुबारा से अनलॉकर सॉफ्टवेर को ओपन करना है और फिर फोल्डर को सेलेक्ट करके ok पे क्लिक करे फिर no action आप्शन पे क्लिक करे और फिर डिलीट आप्शन चुने और ओके पे क्लिक करे आपका फोल्डर डिलीट हो जायेगा
1. फोल्डर को सेलेक्ट करे
2. ok पे क्लिक करे
3. अब no action पे क्लिक करे
4. delete आप्शन चुने
5. ok पे क्लिक करे
इसके बाद आपका फोल्डर डिलीट हो जायेगा पूरी तरह तो इस तरह आप ऐसे फ़ोल्डर्स को डिलीट कर सकते है जो डिलीट नही होता है
Jo Temp aur %temp% file me folder hai, Wo delete nahi ho rha hai. ise kaise Delete kaise kare