जब भी हम इन्टरनेट से किसी भी तराह की फाइल को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड इनस्टॉल करते है तो ऐसे में हमरे सिस्टम में वायरस आने के भी चांसेस है तो ऐसे में हम अपने कंप्यूटर से वायरस रिमूव (computer virus remove) कैसे कर सकते है ये सबसे बड़ी दिक्कत है क्यों की एक बार अगर हमारे कंप्यूटर में वायरस आ जाता है तो हमारा कंप्यूटर या लेपटोप की स्पीड धीरे या फिर हमारा सिस्टम हेंग (hang) होने लग जाता है इसके बाद आपको दुबारा से कंप्यूटर फॉर्मेट मार के विंडो इनस्टॉल करना पड़ जाता है
जब हमारा कंप्यूटर वायरस से इन्फेक्टेड (infected) हो जाता है तब हमारे कंप्यूटर बहोत ही स्लो चलने लगता है जिससे आपका कंप्यूटर या लैपटॉप धीरे धीरे ख़राब होने लग जाता है तो इन computer virus को डिलीट करना बहोत ही जरुरी होता है वर्ना ये वायरस धीरे धीरे आपके सिस्टम को ख़राब कर देता है
कंप्यूटर में वायरस कहा से आता है
अब आप ये सोच रहे होंगे की हमारे कंप्यूटर में वायरस कहा से , कंप्यूटर या लेपटोप में वायरस आने के बहोत से तरीके है ये वायरस कही से भी आ सकता है किसी भी फाइल में आ सकते है , एक्सटर्नल डिवाइस से आ जाते है तो आइये जान लेते है की कंप्यूटर में वायरस कहा से आता है
internet : कंप्यूटर या लैपटॉप में वायरस आने के चांसेस सबसे ज्यादा इन्टरनेट से है जब भी हम किसी भी तराह की फाइल को इन्टरनेट से डाउनलोड करते है तो ऐसे में उन फाइल्स के साथ वायरस भी आ जाता है और हमे पता ही नहीं चलता
External Device : अकसर हम अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में अपने दोस्तों से या रिश्तेदारों से कुछ फाइल्स लेते है और हम उन फाइल्स को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में दाल देते है तो ऐसे में हमारे कंप्यूटर में वायरस आने की सम्भावना बढ़ जाती है
Crack Software : बहोत से लोग इन्टरनेट से क्रैक सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर के अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करते है तो ऐसे में क्रैक सॉफ्टवेर में वायरस होने के बहोत ज्यादा चांसेस होते है
अपने लैपटॉप या फिर किसी भी तरह के डिवाइस से वायरस को डिलीट करने के लिए वैसे तो आपको इन्टरनेट में बहोत से एंटीवायरस (Anti-Virus) सॉफ्टवेर मिल जायेंगे जो ये वादा करती है की आपके कंप्यूटर से वायरस को 100% डिलीट कर देंगे लेकिन कुछ ऐसे वायरस होते है जो बहोत से एंटीवायरस पहचान नहीं पाते
लेकिन में आपको एक ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बताऊंगा जो की किसी भी तरह के वायरस के पहचान लेते है और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप डिवाइस से यूज़ वायरस को पूरी तरह डिलीट है जी हा इस सॉफ्टवेर का नाम है MalwareBytes – Anti-Malware , वैसे तो ये सॉफ्टवेर paid है लेकिन इस सॉफ्टवेर में आपको इसका प्रीमियम वर्शन 14 दिन के लिए फ्री मिलता है जिसे यूज़ कर के आप अपने सिस्टम से computer virus remove कर सकते है तो आइये अब जान लेते है की आप इस सॉफ्टवेर की मदद से कैसे आप अपने कंप्यूटर वायरस को रिमूव कर सकते है
- कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे
- मोबाइल नेट को कंप्यूटर में कैसे चलाये
- VPN क्या है मोबाइल और कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे
- विंडो डिफेंडर (Window Defender) क्या है कैसे एक्टिवेट करे
कंप्यूटर वायरस रिमूव (computer virus remove) कैसे करे
1.install MalwareBytes Software : सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना है नीचे डाउनलोड पे क्लिक करे के आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आप इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल कर लीजिये
Download Virus Remove Software
2.सॉफ्टवेर को ओपन करे और फिर स्कैन करे : इनस्टॉल करने के बाद आपको इस सॉफ्टवेर को ओपन करना है अगर अपडेट मांगे तो आपको इसे अपडेट करना है उसके बाद आप scan now पे क्लिक कर के अपने कंप्यूटर को स्कैन करना है
3.अब वायरस को सेलेक्ट करे और quarantine selected पे क्लिक करे : जैसे ही आप स्कैन करते है तो ये स्कैन होने में टाइम लगेगा उसके बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में जो भी वायरस है वो आपको स्क्रीन में दिखा देगा उसके बाद इसे सेलेक्ट कर ले और फिर quarantine selected पे क्लिक करे और फिर आपका computer virus remove हो जायेगा
सारांस
जब भी हम इन्टरनेट से किसी भी तराह के फाइल्स सॉफ्टवेर डाउनलोड करते है तो ऐसे में हमारे कंप्यूटर में वायरस आने के चांसेस बहोत बढ़ जाते है या फिर हम किसी एक्सटर्नल डिवाइस जैसे की पेनड्राइव से किसी भी तराह का डाटा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डालते है तो इससे भी हमारे सिस्टम में वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है अब ऐसे में आपने अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस भी इनस्टॉल कर रखा होगा लेकिन कुछ एंटीवायरस कुछ वायरस को identify नहीं कर पता . लेकिन MalwareBytes – Anti Malware इस सॉफ्टवेर की मदद से आप किसी भी तरह के वायरस को आसानी से पहचान लेता है और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप से इस वायरस को आसानी से डिलीट कर देता है तो दोस्तों इस तराह आप computer virus remove कर सकते है अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर से.
thanks
Thanks dost mera pc me keybord apne aap dab jada hai usko kai se tik kare
हिंदी में जानकारी दने के लिए बहुत बहत thnks
सुक्रिया
Good side
Sir Free antivirus me konsa ativirus best rhata hai
thanks sir ji aapka bahut bahut sukraliya mai sir aapse naya naya join hua hoon
वेलकम हमारे ब्लॉग और चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे ताकि आपको और भी जानकारी मिल सके
Thanks So much Sir I love you
good side thanks sir
nice information
सर अगर लैपटॉप चल रहा है लकिन स्क्रीन वाइट आ रही है तो क्या करे जिस से लैपटॉप सही चलेगा और लभी भी वाइट नही होगा
ho sakta hai aapke laptop ka screen problem hai thik karwao
BOHOT ACHI JAANKARI HAI SIR. KEEP IT UP…
manoj saru sir virus ki file ko quick heal ne delete kr diya or ab us file ko kaise la sakte hai wapas
nahi ab nahi aa sakta vo file