इन्टरनेट में आज कल आपको बहोत सी ऐसे वेबसाइट मिल जाएगी जाएगी जिन्हें आप एक्सेस नहीं करना चाहते या फिर आप एक माता या पिता है और आप चाहते है की आपके कंप्यूटर में आपके बच्चे कुछ ऐसी वेबसाइट जो आपके बच्चे एक्सेस न कर पाए तो और आप उन वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते है तो ये आप कैसे कर सकते है तो आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की कैसे हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में website block कर सकते है
वैसे तो कंप्यूटर में website block करने के बहोत से तरीके है लेकिन में आपको सबसे बेस्ट तरीका बताऊंगा जिससे आपके कंप्यूटर मे कोई भी वेबसाइट हो वो आसानी से ब्लॉक हो जायेगा चाहे आप उस वेबसाइट को किसी भी ब्राउज़र में ओपन करे वो वेबसाइट ओपन नहीं होगा तो चलिए आइये सीखते है .
कंप्यूटर और लैपटॉप में वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करे – Block Website
अपने कंप्यूटर और वेबसाइट में किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपके पास कंप्यूटर में एडमिनिस्ट्रेटर पॉवर होनी चाहिए क्यों आपके कंप्यूटर में कुछ चेनजेस करने के लिए आपके पास ये पॉवर होना जुरुरी है तभी आप कंप्यूटर में कुछ चेनजेस कर सकते है
1. Notepad ओपन करे : सबसे पहले आपको कंप्यूटर में नोटपैड ओपन करना है ध्यान रखे नोटपैड को आपको run as administrator ओपन करना है इसके लिए आपको नोटपैड पे राईट क्लिक करना है फिर run as administrator पे क्लिक कर के नोटपैड को ओपन करना है
2. File पे क्लिक करे फिर Open पे क्लिक करे : जैसे ही आप नोटपैड को run as administrator ओपन करते है उसके बाद एक खाली नोटपैड ओपन होगा तो आपको उपर की साइड file पे क्लिक करना है फिर Open पे क्लिक करना है
3. C Drive सेलेक्ट करे फिर file type चुने और फिर windows फोल्डर खोले : जैसे ही आप ओपन पे क्लिक करते है तो एक पॉप उप विंडो खुलेगा तो आपको C Drive सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको text as document को बदल के all files सेलेक्ट करना है फिर उसके बाद window फोल्डर को ओपन करना है
इसके बाद आपको System 32 फोल्डर को ओपन करना है फिर drivers फोल्डर को ओपन करना है फिर etc फोल्डर को ओपन करना है ध्यान रहे नीचे file name के पास All Files सेलेक्ट हो तभी आपको फाइल्स दिखाई देंगे
4. hosts फाइल ओपन करे : जैसे ही आप drivers फोल्डर को ओपन करते है तो आपको उसमे बहोत सारे फाइल मिलेंगे तो आपको hosts फाइल को ओपन करना है
5. अब वेबसाइट का URL डाले : जैसे ही आप hots फाइल ओपन करते है तो आपको उसके अन्दर 127.0.0.1 ip address के साथ वेबसाइट का पूरा url डालना है जैसे की जैसे की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है की कैसे फेसबुक website block कर सकते है . और उसके बाद file को save कर देना है
नोट: अगर आप एक से अधिक वेबसाइट ब्लॉक करना है तो आपके इसी तरह url ऐड करना है और अगर आप वेबसाइट को अनब्लॉक (unblock) करना चाहते है तो सिंपल जो लाइन आपने ऐड किया है यूज़ डिलीट कर दीजिये
अब आपने अपने कंप्यूटर में website block कर दिया है अब आप अपने ब्राउज़र को क्लोज करे और फिर दुवारा ओपन करे और जो वेबसाइट आपने ब्लॉक किया है तो वेबसाइट ओपन नहीं होगा तो इस तरह आप कंप्यूटर या लैपटॉप में आप किसी भी वेबसाइट को आसानी से ब्लॉक कर सकते है.
सारांस:
तो इस तरह आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में hots फाइल को मदद से अपने सारे ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट को आसानी से ब्लॉक कर सकते है आपको website block करने के लिए अपने कंप्यूटर के c ड्राइव में hosts file में 127.0.0.1 के बाद वेबसाइट का नाम ऐड करना है और file को save कर देना है बस उसके बाद website block हो जायेगा . अगर आपको इसमें कुछ भी दिक्कत होती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पे हमें कमेंट कर के पूछ सकते है .