कंप्यूटर और लैपटॉप आज के समय में बहोत ही जरुरी चीज़ है बिना कंप्यूटर के कोई काम ही नहीं आता जहा देखो ऑफिस में , बैंक में हर जगह कंप्यूटर चाहिए , अब ऐसे में आपने कभी सोचा है की जो कंप्यूटर या लैपटॉप आप यूज़ करते है उसमे जो भी आप फोटो या फिर विडियो देखते है वो इतना साफ़ या क्लियर क्यों दिखाई देता है या फिर जब हाई डेफिनिशन की गेम खेलत है तो कुछ कंप्यूटर में गेम साफ़ दिखाई देता है और कुछ में नहीं दिखाई देता तो ऐसा क्यों होता है ये सारा फंडा ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) का होता है तो आज के इस पोस्ट में हम ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या होता है कैसे हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ग्राफ़िक कार्ड को चेक कर सकते है ये बताऊंगा
अगर आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में कुछ भी क्लियर और साफ़ देखना है तो आपके कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड इनस्टॉल होना चाहिए या फिर अगर आप कोई हाई कौलीटी की गेम को खेलते है तो आप बिना ग्राफ़िक कार्ड के गेम नहीं खेल सकते तो चलिए जान लेते है की ग्राफ़िक कार्ड होता है और क्यों यूज़ करते है कंप्यूटर में,
ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है
ग्राफ़िक कार्ड कंप्यूटर का हार्डवेयर(Hardware) पार्ट है जो की आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के मदरबोर्ड से जुडा होता है इसी की मदद से आप अपने कंप्यूटर में जो भी फोटो देखते है या फिर कोई विडियो देखते है या कोई गेम खेलते है तो वो आपको बहोत क्लियर दिखाई देता है अगर आप बिना ग्राफ़िक कार्ड के कोई गेम खेलते है या फिर विडियो देखते है तो आप इतना क्लियर नहीं दिखाई देगा जितना की ग्राफ़िक कार्ड डालने के बाद आपको दिखाई देगा ग्राफ़िक कार्ड को हम विडियो कार्ड (Video Card) भी कहते है
[alert-note]टिप्स: अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के हाई डेफिनिशन के गेम खेलना चाहते है तो ऐसे में , में आपको हाइली रेकोम्मेंड (Highly Recommend) करूँगा की आप अच्छी कौलिटी का ग्राफ़िक कार्ड ले जितना अच्छा ग्राफ़िक कार्ड होगा आपको गेम ग्राफ़िक और ज्यादा अच्छा दिखाई देगा
Mono Microphone और Stereo Microphone मे क्या अंतर है
कंप्यूटर में वेबसाइट ब्लॉक (Computer website block) कैसे करे
विंडो डिफेंडर (Window Defender) क्या है कैसे एक्टिवेट करे
[/alert-note]
तो चलिए अब सीखते है की किस तरह से हम पता कर सकते है की हमारे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में कोनसा ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) और किस तरह का ग्राफ़िक कार्ड इनस्टॉल है
ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) चेक कैसे करे कंप्यूटर में
1. My Computer में राईट क्लिक करे और Manage पे क्लिक करे
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माई कंप्यूटर पे राईट क्लिक करना है जैसे ही आप राईट क्लिक करते है तो आपको बहोत सारे आप्शन दिखाई देंगे तो आपको Manage पे क्लिक करना है
2. अब device Manager पे क्लिक करे फिर Display Adapter के एरो पे क्लिक करे
अब आपको यहाँ बहोत सारे आप्शन दिखाई देंगे तो आपको डिवाइस मेनेजर (Device Manager) पे क्लिक करना है उसके बाद आपको राईट साइड में एक आप्शन दिखाई देगा जिसका नाम है डिस्प्ले अडाप्टर (Display Adaptor) उसके साइड में आप एक एरो दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है
जैसे ही छोटे से एरो पे क्लिक करते है तो उसके नीचे आपको ग्राफ़िक कार्ड दिखाई देगा की कोनसा ग्राफ़िक कार्ड आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल है
तो इस तरह आप आसानी से पता लगा सकते है की आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में कोनसा और किस तरह का ग्राफ़िक कार्ड इनस्टॉल है अगर आपको फिर भी समझ नहीं आया तो निचे विडियो देख सकते है इसे आपको बताया गया है की ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card) क्या है और कैसे हम पता लगा सकते ही हमारे कंप्यूटर में कोनसा ग्राफ़िक कार्ड इनस्टॉल है इंटेल (intel) या फिर एएमडी (AMD)
Integrated graphics me bhi hm game play KR sakte h Kya
agar hamara computer 4th generation intel pentium processor hai to bhi bhi game khel sakte hai kya
khel sakte hai lekin hang honga aur quality bahot bekar hogi