दुनिया के हर देश में मुद्रा(Currency) का अपना अपना नाम और वैल्यू है जहा भी जाओ आप वहा पे आपको उस देश की मुद्रा (Currency) का नाम मिलेगा जैसे की इंडिया की मुद्रा(Currency) रुपए है और अमेरिका की डॉलर (डॉलर) इसी तरह इन्टरनेट में भी एक मुद्रा है जो की वर्चुअल है जिसके बारे में आजकल हर कोई जानना चाहता है जिसका नाम है बिटकॉइन(Bitcoin).
बिटकॉइन के बारे में आपने जरुर सुना होगा, बिटकॉइन आज के टाइम में बहोत ही ज्यादा पोपुलर है ये एक ओपन पेमेंट नेटवर्क है जहा पे आप इंटरनेशनली पेमेंट यानि पैसो का लेन देन कर सकते है इसके सिवा इसके बहोत सारे और भी फायदे है तो चलिए अब जान लेते है की बिटकॉइन क्या है इसके क्या फायदे है ये कैसे काम करता है इत्यादि
बिटकॉइन(Bitcoin) क्या है
बिटकॉइन एक डिजिटल करन्सी या फिर वर्चुअल करन्सी (Virtual Currency) है बिटकॉइन को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है ये ओपन सोर्स है इसे कोई भी यूज़ कर सकता है वर्चुअल करन्सी का मतलब ये है की ये पैसा तो है इसका यूज़ हम हर जगह कर सकते है लेकिन इसे हम न तो छु सकते है और न ही देख सकते है या फिर आप मान सकते है की ये एक तरह का पॉइंट्स होता है जो हमें मिलता है जिसे हम बाद में अपने देश के मुद्रा के हिसाब से कन्वर्ट कर सकते है
अब आप सोच रहे होंगे की इसे हम न तो छु सकते है और न ही देख सकते है क्या ये हमेशा होगा तो यहाँ में आपको बताना चाहूँगा की ऐसा कुछ नहीं है बस इसे एक वर्चुअल करन्सी नाम दिया गया है बाद में आप इसे अपने बैंक अकाउंट में भेज कर अपने देश का करन्सी बना सकते है
1 बिटकॉइन की कीमत कितनी है ?
अब आप ने जान तो लिया है की बिटकॉइन क्या है लेकिन क्या आपको पता है की 1 बिटकॉइन की कीमत क्या है आप जान कर हैरान हो जायेंगे इंडिया में 1Bitcoin की कीमत करीब Rs 67712.20 रूपये है लेकिन हा ध्यान रहे बिटकॉइन की कीमत घटती बढती रहती है
नोट : फ़िलहाल की 1 बिटकॉइन की कीमत जानने के लिए गूगल में सर्च करे 1 Bitcoin to inr आपको जो फ़िलहाल रेट चल रहा है पता चल जायेगा
- बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे
- टू स्टेप वेरिफिकेशन ( 2 step Verification ) क्या है फायदे और नुकशान
- VPN क्या है मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे यूज़ करते है
बिटकॉइन (Bitcoin) का यूज़ कहा कहा कर सकते है
- बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप ऑनलाइन शोपिंग(इंटरनेशनल) कर सकते है
- बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप दुनिया में किसी को भी पैसे भेजने के लिए कर सकते है या फिर रिसिव करने के लिए यूज़ कर सकते है
- बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप पेमेंट करने के लिए कर सकते है
- बिटकॉइन(bitcoin) का प्रयोग आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है
- बिटकॉइन(bitcoin) को आप खरीद तथा बेच भी सकते है
bitcoin ki keemat kaise badti hai pichle kuch dino me bahut jyada ho gyi hai
Hi Very good artical
thanks for sharing keep up the good work
thanks
bhut achi post hai yah dhnyabaad aapka
BITCOIN Ke lene wale bahot jyada hai jabki bitcoin ki supply limited hai isliye iski price badhti hi jayegi.
bazar mei hawva bana hua hai jis din futega us din yeh rate girega niche aisa ki log ko pata chalega ki hum murkh bun gae
nice post helpful
thanks for sharing
bahut hi achha post hai ye…
bahut achchi post sir aapki post se mujhe bahut help mili hai thanks sir
आपके द्वारा दी गई बीटकोईन की जानकारी रोचक होनेे के साथ थोड़ी संंकालु है। क्योंकि यह किसी भी Central bank के द्वारा संचालित नहीं होता। तो कैसे बीटकोइन पर भरोसा करें।
Comment:thanks for good info about bitcoin to me
Is it safe??
so its not safe
Bhai mujhe toh lagta hein ki isske Price jayse increase hogya tha…. Wayse hi dhire dhire girne lagega. Kyunki saare agar kharid loge kharid ne waala koi nhi….
hi, sir very nice post
Thanks Sir This is Good.