गूगल सर्च इंजन और दुसरे सर्च इंजन हमेशा फ़ास्ट लोडिंग वेबसाइट या ब्लॉग को ज्यादा इंडेक्स (index) अब ऐसे में आपके वेबसाइट में पेज लोड बहोत स्लो है तो इसे फ़ास्ट कैसे करे तो आज के इस पोस्ट में , में आपको Accelerated mobile pages के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने pages load की स्पीड को बढ़ा सकते है और सर्च इंजन में अपने पोस्ट को जल्दी index कर सकते है क्यों की आप जानते ही है google हमेशा fast loading pages को ज्यादा प्रायोरिटी (Priority) देते है.
कोई भी सर्च इंजन हो चाहे गूगल (google) हो , बिंग (bing) हमेसा fast loading pages को जल्दी index करते है और फर्स्ट pages पर दिखाते है google ने officially कहा है amp pages सर्च इंजन रैंकिंग फैक्टर में से एक है तो अगर आपने अभी तक अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पे amp enable नहीं किया इस पोस्ट को पढने के बाद करले बहोत ही आसान है कोई भी ब्लॉगर आसानी से amp activate कर सकता है
Accelerated Mobile Pages (AMP) क्या है
AMP एक प्रोजेक्ट है जो की गूगल दुवारा बनाया गया है जिसका यूज़ मोबाइल में फ़ास्ट वेब पेजेस यूज़ करने के लिए बनाया गया है और मोबाइल में ब्राउज़िंग (Browsing) एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है amp HTML सपोर्ट करता है और जितने भी Script file है उनको ब्लाक कर देता है जिससे की पेज लोडिंग फ़ास्ट हो
अगर कोई यूजर 2g नेट यूज़ करता है या फिर जिसका इन्टरनेट कनेक्शन मोबाइल में थोडा slow है और पेज load होने में टाइम लेता है तो ये फीचर Accelerated mobile pages slow नेटवर्क में भी पेज की स्पीड को काफी हद तक फ़ास्ट करदेता है जिससे की यूजर को slow इन्टरनेट स्पीड में भी बेहतर रिजल्ट मिले
ये प्रोजेक्ट सिर्फ मोबाइल के लिए इसलिए बनाया गया है क्यों की ज्यादातर यूजर आज कल मोबाइल में ही सर्चिंग करते है कुछ भी जानना हो तो सीधा मोबाइल के ब्राउज़र में जाके जो भी सर्च करना चाहते है वो सर्च करते है अब ऐसे में बहोत से लोग स्लो इन्टरनेट कनेक्शन (जिसे हम 2g स्पीड भी कह सकते है ) यूज़ करते है तो बहोत से लोग नेट स्पीड स्लो होने के कारन पेज लोड होने का वेट करना पड़ता है तो इसे इमप्रोवे(improve) करने के लिए ही गूगल ने Accelerated mobile pages प्रोजेक्ट श्रुरू किया है और आज कल हर कोई इस फीचर को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में यूज़ कर रहा है
Accelerated mobile pages यूज़ करने के फायदे :
- अगर आप अपने ब्लॉग में amp activate करते है तो इससे आपके ब्लॉग के pages की स्पीड बढ़ जाएगी
- google और दुसरे सर्च इंजन आपके ब्लॉग को पोस्ट को जल्दी index करेंगे
- कोई भी यूजर slow speed नेट में भी आपके पेज देख सकता है
- amp enable करने से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढेगा और सर्च इंजन में रैंकिंग भी
- WordPress ping list क्या है ब्लॉग के लिए क्यों जरुर है
- Robots.txt file क्या है ब्लॉग में कैसे add करे
Accelerated mobile pages और non amp pages के बीच अंतर (Difference)
ये फोटो देख के आप समझ सकते है की amp pages और non amp pages के क्या अंतर है जब आपके ब्लॉग में amp activate हो जायेगा तो तो आपके ब्लॉग के url के लास्ट में /amp/ add हो जायेगा
Accelerated Mobile Pages AMP कैसे enable करे
AMP plugin और Glue for Yoast SEO & AMP प्लगइन इनस्टॉल करे
ये इनस्टॉल करने से पहले आपके ब्लॉग में yoast SEO plugin इनस्टॉल होना चाहिए उसके बाद ही amp और glue for yoast seo प्लगइन इनस्टॉल करे इसके बाद इन दोनों plugin को activate कर ले
अब आपको कुछ नहीं करना जैसे ही आप plugin को इनस्टॉल कर लेते है और activate कर लेते है तो ये amp plugin अपने आप आपके ब्लॉग पे accelerated mobile pages enable कर देता है अब आप इसे देखने के लिए SEO yoast पे क्लिक करे फिर आपको इसके अन्दर एक AMP का आप्शन दिखेगा इस्पे क्लिक करे इसके अन्दर आपको कुछ नहीं करना है ये by default ही बेस्ट है अगर आप pages link के कलर बदलना चाहते है तो Design में क्लिक कर के बदला सकते है
कैसे पता करे ब्लॉग में accelerated mobile pages activate हुआ है या नहीं
अब आपने अपने ब्लॉग में amp successfully activate कर लिया है लेकिन आपको कैसे पता चलेगा की आपके ब्लॉग पे amp activate हुआ है या नहीं तो उसकी लिए सिंपल तरीका ये है अपने ब्लॉग का कोई सा भी पोस्ट खोल लीजिये और उसके लास्ट में /amp/ add करे और enter दबाये अगर पेज सिंपल पेज ओपन होता है तो इसका मतलब है की आपके ब्लॉग के accelerated mobile pages enable हो चूका है
जैसे ही आप amp अपने ब्लॉग में activate कर लेते है तो google search console में कुछ दिन बाद जब आपका ब्लॉग के पोस्ट amp में index होने लग जायेगा तब आप search console के Search Appearance पे जाके accelerated mobile pages के आप्शन में आप देख सकते है की कितने पेज आप index हुए है
thx for sharing google amp with us. 🙂