आईफ़ोन यूज़ करने वालो की तादात दुनिया भर में है और ये कितना ज्यादा पोपुलर ये सायद हमें आपको बताने की जरुरत नहीं है अभी हाल ही में आईफ़ोन ने iphone7 लांच किया था जिसकी सबसे कम कीमत 50हजार के आस पास है लेकिन क्या आपको पता है दुने में एक ऐसा आईफ़ोन भी है जो दुनिया का सबसे मेहेंगा फ़ोन है जा जिसका नाम है डायमंड रोज आइफोन
जी है ये दुनिया का सबसे मेहेंगा फ़ोन है जिसकी कीमत करीब 52 करोड़ ( Rs 52,190,1000) के आस पास है आप सोच रहे होंगे की इतना मेहेंगा फ़ोन भी होता है क्या जी है ये फ़ोन दुनिया में है इस फ़ोन में आपको सेम वही फीचर मिलेंगे जो एक iphone में होता है इस फ़ोन में आपको अलग से किसी भी तरह का फीचर नहीं मिलेगा ये एक नार्मल आईफ़ोन की तरह ही है

लेकिन इस फ़ोन में कुछ बहोत कीमती डायमंड यानि हीरे लगे हुए है जिनकी कीमत करोडो में है इशलिये इस फ़ोन की कीमत करोडो में है ये फ़ोन स्पेसिअली कीमती कलर के डायमंड से बना है जिसमे करीब 500 डायमंड लगे है इशलिये ये फ़ोन इतना मेहेंगा है ये पढ़िए : आईफ़ोन में जेल ब्रेक क्या है इसके फायदे और नुकशान
फोन के पीछे की साइड आपको आपको एप्पल का लोगो मिलेगा जो की करीब 53 कीमती डायमंड से बना हुआ है और फ़ोन के बटन भी डायमंड से बने हुए है आइये एक नजर इस फ़ोन के फीचर पे दाल लेते है