फेसबुक आज के समय में इतना ज्यादर पोपुलर हो गया है की आज कल हर कोई फेसबुक का प्रयोग करता है ज्यादातर लोग फेसबुक को अपने मोबाइल से यूज़ करते है अक्सर जब हम अपने मोबाइल में फेसबुक (Facebook) यूज़ कर रहे होते है तो आपने देखा होगा आज कल फेसबुक में बहोत सारी वीडियोस दिखाया जाता है जब भी हम फेसबुक ओपन करते है और विडियो हमारे सामने आता है तो ये विडियो अपने आप चलना शुरू हो जाता है यानि की फेसबुक विडियो ऑटो प्ले (Autoplay) हो जाता है जबकि हम विडियो को प्ले भी नहीं करते है लेकिन फिर भी विडियो अपने आप शुरू हो जाता है कैसे हम अपने फेसबुक में ऑटो प्ले विडियो डिसएबल (Disable) कर सकते है.
फेसबुक विडियो ऑटो प्ले होने से हमारे मोबाइल का डाटा बहोत जल्दी ख़तम हो जाता है फिर हम सोचते है कैसे हम अपने मोबाइल डाटा बचाए क्यों की फेसबुक में विडियो अपने आप चलना शुरू हो जाता है जिसके वजह से मोबाइल डाटा काफी ज्यादा खर्च हो जाता है अगर आपने फेसबुक में ऑटो प्ले विडियो टर्न ऑफ (Turn off) यानि बंद नहीं किया तो आपका मोबाइल डाटा कितनी जल्दी ख़तम हो जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा आइये जान लेते है कैसे आप फेसबुक विडियो ऑटो प्ले बंद कर सकते है फेसबुक मोबाइल एप में.
फेसबुक विडियो ऑटो प्ले होने से कैसे रोके
1. फेसबुक एप ओपन करे
फेसबुक विडियो ऑटो प्ले बंद करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में फेसबुक एप ओपन करे इसके बाद आपको राईट साइड में तीन लाइन दिखाई देगा तो आपको उसपे क्लिक करना है.
2. अब एप सेटिंग पे क्लिक करे फिर ऑटो प्ले आप्शन पे क्लिक करे
इसके बाद अब आप स्क्रॉल कर के नीचे की साइड आना है और यहाँ पर आपको एप सेटिंग्स (App Settings) का आप्शन मिलेगा तो आपको इस्पे क्लिक करना है इसके बाद फिर से स्क्रॉल कर के नीचे आना है और यहाँ पर आपको ऑटो प्ले (Auto Play) का आप्शन मिलेगा तो इस्पे क्लिक करे.
3. अब नेवर ऑटो प्ले विडियो आप्शन को चुने
जैसे ही आप ऑटोप्ले(Autoplay) आप्शन पे क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको नेवर ऑटो प्ले विडियो (Never Autoplay Video) का आप्शन मिलेगा तो आपको इस आप्शन को सेलेक्ट करना है अगर आप चाहते है फेसबुक विडियो ऑटो प्ले न हो.
फेसबुक के ये जरुरी सेटिंग्स क्या आप यूज़ करते है
फेसबुक के दोस्तों को कैसे छुपाये
जैसे ही आप इस आप्शन को सेलेक्ट कर लेंगे इसके बाद आपको फेसबुक में जितने भी विडियो दिखाए जायेंगे वो तब तक प्ले नहीं होगा जब तक आप फेसबुक विडियो प्ले नहीं करेंगे.
thanks bhai kaam ki post hai.