फेसबुक को प्रयोग करने वाले लोगो की तादात पूरी दुनिया में है अब ऐसे में दुनिया में ऐसे लोग भी है जो फेसबुक को यूज़ यानि प्रयोग नहीं करना चाहते है ऐसे में आपको फेसबुक आईडी को बंद करना नहीं आता है तो आप अपना फेसबुक खाता कैसे बंद कर सकते है कुछ वक्त के लिए या फिर हमेशा के लिए तो आज हम आपको बहोत ही आसान तरीके से बताएँगे की कैसे आप अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर सकते है
फेसबुक खाता बंद दो तरीको का होता है एक तो डीएक्टिवेट(Deactivate) और दुसरा डिलीट (Delete)अगर आप अपने खाते को डीएक्टिवेट करते है तो कुछ दिनों के लिए आपका फेसबुक आईडी बंद हो जायेगा जब तक आप फेसबुक में लॉग इन नहीं करेंगे तब तक आपका फेसबुक अकाउंट बंद रहेगा जैसे ही आप कुछ दिनों बाद कभी भी फेसबुक में लॉग इन करते है तो आपका फेसबुक खता दुबारा चालू हो जायेगा
अगर आप अपने फेसबुक खाते को डिलीट(Delete) करते है तो ये हमेशा के लिए आपका फेसबुक अकाउंट बंद हो जायेगा उसके बाद आप आप बाद में इसे दुबारा वापस नहीं ला सकते इशलिये खाते को बंद करने से पहले एक बार सोच ले वैसे तो फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बाद आपको 14 दिनों का समय मिलता है जिसमे आप अपने फेसबुक खाते को वापस ला सकते हो
[alert-announce]ध्यान दे : अगर आप सोच रहे है की अपने फेसबुक खाते को बंद करने के बाद आपने जितने भी मेसेज अपने दोस्तों को भेजा है वो डिलीट हो जायेगा तो ऐसा नहीं हो सकता लेकिन हा जो मेसेज आपके इनोक्स(Inbox) में है वो तो सारे डिलीट हो जायेंगे लेकिन आपने जो अपने फ्रेंड्स(Friends) को मेसेज भेजा है तो वो मेसेज जिसको भेजा गया हैउसके इनोक्स में जाके डिलीट करना होगा , उसके सिवा और कोई दूसरा डिलीट नहीं कर सकता [/alert-announce]
फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करे
अगर आप अपने फेसबुक आईडी को कुछ वक्त के लिए बंद करना चाहते है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर के कर सकते है उसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
1. फेसबुक खाते के सेटिंग्स(Settings) मे जाए
अपने फेसबुक आईडी कुछ एक निसचित काम के लिए बंद करने के लिए सबसे पहले आपने अपने फेसबुक के खाते के सेटिंग्स में जाना है
2. अब सिक्यूरिटी पे क्लिक करे फिर डीएक्टिवेट योर अकाउंट पे क्लिक करे
जैसे ही सेटिंग्स पे क्लिक करते है उसके बाद आपको सिक्यूरिटी(Security) पे क्लिक करना है फिर एडिट (Edit) पे क्लिक करे इसके बाद डीएक्टिवेट योर अकाउंट (Deactivate your account) पे क्लिक करे
3. अब पासवर्ड डाले और कंटिन्यू पे क्लिक करे
जैसे ही आप डीएक्टिवेट योर अकाउंट पे क्लिक करते है उसके बाद ये आपसे आपका फेसबुक खाता का पासवर्ड पूछेगा तो आपको पासवर्ड डालना है उसके बाद कंटिन्यू(Continue) पे क्लिक करे
4. अब कारन चुने और फिर डीएक्टिवेट पे क्लिक करे
जैसे ही आप पासवर्ड डालके के कंटिन्यू पे क्लिक करते है उसके बाद फेसबुक वाले आपसे कारण जानना चाहए ही आप फेसबुक क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते है तो आपको कोई भी कारन चुना लेना है या फिर आप सबसे पहले वाला चुने (This is temporary) और फिर उसके बाद दिन चुने कितने दिनों के लिए बंद करना चाहते है इसके बाद आपको डीएक्टिवेट(Deactivate) पे क्लिक करे
[alert-success]तो इस तरह आप अपने फेसबुक आईडी को कुछ वक्त के लिए बंद कर सकते है अब सोच रहे होंगे की आपको वापस कुछ दिनों बाद फेसबुक खाते को एक्टिवेट करना है तो ये आप कैसे करेंगे तो आपके कुछ नहीं करना बस जैसे आप फेसबुक लॉग इन करते है वैसे लॉग इन करलेना आपका फेसबुक खता जो बंद हुआ पड़ा है वो अपने आप खुल जायेगा [/alert-success]
फेसबुक अकाउंट बंद कैसे करे
अगर आप अपने फेसबुक खाते को बंद करते है तो उसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को वापस नहीं ला सकते क्यों की ये प्रक्रिया फेसबुक खाते को डीएक्टिवेट करने से अलग है इसलिए फेसबुक खाते को बंद करने से पहले आप अपने फेसबुक के डाटा को डाउनलोड करले डाउनलोड करने के लिए आप सेटिंग्स में जाए और फिर जेनरल (General) पे क्लिक कर के नीचे की साइड आपको Download a copy पे क्लिक कर के अपना फेसबुक डाटा डाउनलोड कर सकते है
1. फेसबुक प्रोफाइल में जाये और फिर हेल्प में जाए
अपने फेसबुक आईडी को बंद करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक खाते में जाये और फिर ऊपर की साइड सीधे हाथ की साइड में क्लिक करे फिर हेल्प(Help) पे क्लिक करे
2. अब डिलीट अकाउंट (Delete Account) खोजे
फेसबुक अकाउंट को हमेशा बंद करने के लिए आपको सर्च करना है Delete Account फिर आपके सबसे पहले आप्शन आएगा How do i delete my account पे क्लिक करे उसके बाद आपको let us know पे क्लिक करना है या फिर आप इस लिंक पे क्लिक कर के सीधा डिलीट लिंक पे जा सकते है https://www.facebook.com/help/delete_account
3. अब डिलीट माई अकाउंट पे क्लिक करे
जैसे ही आप Let us know पे क्लिक करते है उसके बाद फेसबुक डिलीट पेज खुल जायेगा तो आपको Delete My Account पे क्लिक करे
4. अब पासवर्ड और कैप्चा डाले और ओके पे क्लिक करे
जैसे ही आप डिलीट माई अकाउंट पे क्लिक करे उसके बाद आपको अपना फेसबुक पासवर्ड डाले और फिर जो स्क्रीन में लिखा हुआ दिख रहा है उसे टाइप करे बॉक्स के अन्दर फिर ओके(ok) पे क्लिक करे
[alert-warning]ध्यान दे : अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करदिया तो उसके बाद आपके दोस्त आपको फेसबुक मे नहीं देख पाएंगे ,फेसबुक से आपका सारा डाटा डिलीट होने में 90 दिनों तक का वक्त लग सकता है
[/alert-warning]
अछि पोस्ट लिखी है भाई