आज कल मार्किट में हर चीज़ का डुप्लीकेट आ गया है चाहे वो आईफ़ोन (iphone) ,2 हजार का नोट हो या पेनड्राइव (pendrive) हो या किसी भी तरह का मेमोरी कार्ड (memory card) हो हर चीज़ का डुप्लीकेट आपको मार्किट में मिल जायेगा और अक्सर ऐसा भी हो जाता की हम ऑनलाइन मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव या हार्ड डिस्क(Hard disk) मंगाते है तो हमें फेक प्रोडक्ट (Fake Product) भी मिल जाता है अब ऐसे में कोई भी आपके डुप्लीकेट सामान बेच कर आपको बेवकूफ बना सकता है तो आप कैसे पता लगा सकते है की जो भी आप समान खरीद रहे है जैसे की मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव हार्ड डिस्क स्टोरेज डिवाइस इत्यादि वो असली है या नकली , तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की कैसे आप नकली मेमोरी कार्ड , नकली पेनड्राइव , नकली हार्ड डिस्क की पहचान कर सकते (how to identify fake memory cards , pendrive , hard disk in hindi).
जब भी आप कोई इलेक्ट्रॉनिक मार्किट जाते हो तो वह पर आपको 32जीबी का नकली मेमोरी कार्ड , 64 जीबी का पेनड्राइव या फिर 1TB का हार्ड डिस्क बहोत ही काम दामो में बेच दिया जाता है और कम दाम को सुन कर आप उस सामान को बिना सोचे फट से ले लेते है लेकिन आपने कभी सोचा है को वो लोग आपको इतने कम दामो में इतना मेहेंगा पेनड्राइव ,एसडी कार्ड (SD Card), हार्ड डिस्क क्यों बेच रहा है
वो इसलिए क्योंकी वो स्टोरेज डिवाइस जैसे की पेनड्राइव मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क के साइज़ को बढ़ा के आपको वो सामान आपको बेच रहा है और आपको लगता है की स्टोरेज डिवाइस आपको सस्ते में मिल रहा है वो बिलकुल असली है लेकिन ऐसा नहीं है वो एक फेक स्टोरेज डिवाइस होता है जो आपको बेचा जाता है जिसका ओरिजिनल साइज़ कुछ और ही होता है मार्किट में बहोत सारे लोग मेमोरी कार्ड , पेनड्राइव हार्ड डिस्क के साइज़ को बढ़ा के आपको सस्ते दामो में बेचा जाता है जभी उसका रियल (Real) स्टोरेज साइज़ कुछ और होता है अगर आप जाना ही कैसे लोग फेक पेनड्राइव मेमोरी हार्ड डिस्क के साइज़ को बढ़ाते है तो आप हमारे इस विडियो को देख सकते है की कैसे मेमोरी कार्ड , पेनड्राइव , हार्डडिस्क के साइज़ को बढ़ाये तो चलिए अब जान लेते है कैसे आप नकली मेमोरी कार्ड , हार्ड डिस्क और पेनड्राइव की पहचान कर सकते है.
नकली मेमोरी कार्ड,हार्ड डिस्क और पेनड्राइव की पहचान कैसे करे
1. स्टोरेज डिवाइस को फॉर्मेट करे
जब भी आप कोई मेमोरी कार्ड , पेनड्राइव , हार्ड डिस्क खरीदते है चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन तो सबसे पहले डिवाइस को फॉर्मेट करे कम से का 2,3 बार इससे क्या होगा अगर आपका स्टोरेज डिवाइस नकली या फेक है तो ये अपने ओरिजिनल साइज़ में आ जायेगा यानि की आपके स्टोरेज का साइज़ कम होता चला जायेगा अगर स्टोरेज डिवाइस का साइज़ कम नहीं होता साइज़ फिक्स रहता है तो इस मतलब है की पेनड्राइव मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क असली है.
2. स्टोरेज डिवाइस में डाटा सेव करे
दूसरा स्टेप जिससे आप पहचान सकते है नकली मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क और पेनड्राइव जो भी आप स्टोरेज डिवाइस को खरीदते हो तो हमेशा स्टोरेज डिवाइस में पूरा फुल डाटा स्टोरेज करने की कोसिस करे जैसे की मान लीजिये अगर आपका पेनड्राइव 32 जीबी का है तो कम से इसमें 20 डाटा स्टोर करे अगर ये 20जीबी डाटा पूरा स्टोर कर लेता है तो इसका मतलब है की ये असली डिवाइस है और अगर ये इतना डाटा स्टोर नहीं कर सकता तो इसका मतलब है की ये एक फेक डिवाइस है क्यों की नकली पेनड्राइव मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क उतना डाटा स्टोर नहीं कर सकता जितना दिखाया जाता है
तो इन दो तरीको से आप आसानी पहचान कर सकते है नकली मेमोरी कार्ड , नकली हार्ड डिस्क ,और नकली पेनड्राइव की अगर आप मार्किट से या फिर ऑनलाइन कभी भी स्टोरेज डिवाइस आर्डर करते है तो हमेशा ये स्टेप्स जरुर फॉलो करे इससे आपको रियल और फेक चीजों को को पहचानने में आसानी होगी.
Bhit achi post hai bhaiya thank you.
http://www.supporthindi.com
thanks